Showing posts with label समाचार. Show all posts
Showing posts with label समाचार. Show all posts

25/11/11

एक मेल जिस ने आंखे खोल दी

हमारे देश भारत की मुद्रा की कीमत आज एक डालर = ५३ रुपये हो गया यानी कालाधन जो की डालर और सोने के रूप में जमा है उसकी कीमत में बढ़ोत्तरी होती जाएगी,
उससे भारत को ही खरीदा ज़ा सकेगा, ए चोर अर्थशात्री भारत माता के किस काम के...
१२१ करोड़ की आबादी का भारत देश लेकिन उसकी कीमत इन लुटेरे नेताओ और चोरो की वजह से क्या हो गयी है, जरा इसे पढ़े....
१-भारत में १२१ करोड़ लोग है और दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, चीन में १३६ करोड़ लोग है परन्तु वहा विदेशी माल नहीं बेचने दिया जाता है.
पुरा समाचार यहां पढे.

06/06/11

एक छोटी सी भूल ओर सॊंहलवा जन्म दिन

फ़ेस बुक के कारनामे अजीब अजीब होते हे, हमारे यहां जर्मनी मे एक बच्ची अपना १६वां जन्म दिन मनाना चाहती थी, उस ने अपने सभी दोस्तो को वैसे तो स्कूल मे, ओर  फ़ोन पर सुचित कर दिया था, फ़िर उस ने फ़ेस बुक पर भी अपने दोस्तो को अमत्रित किया, ओर दोस्तो से पूछा कि कोन कोन आना चाहता हे  कृप्या अपना नाम लिखवा दे..... लेकिन यह क्या, दुसरे दिन सुबह जब इस बच्ची ने फ़ेस बुक पर अपना खाता खोला तो वहां १५ हजार लोगो ने अपना नाम दर्ज करवा दिया था,

अब यह बच्ची डर गई ओर अपने मां बाप को बतलाया कि मेरे से एक छोटी सी भुल होगई, मैने फ़ेस बुक पर प्राईवेट पार्टी नही लिखा था, ओर यह देखो करीब १५ हजार लोगो ने आना हे अब... मां बाप भी यह देख कर घबरा गये, ओर सब से पहले पुलिस को सुचित किया, फ़िर फ़ेस बुक पर अपनी गलती सुधारी.

शाम को करीब २,३ हजार लोग फ़िर भी आ गये, आने वाले अपने साथ खाने पीने का समान तो लाये साथ मे तोहफ़े भी लाये, वहां पुलिस को भी अपनी डुयटी देनी पडी ओर उस बच्ची के घर के चारो ओर की सडको पर खुब भीड हो गई, लोगो ने खुब मजे से यह पार्टी मनाई, लेकिन बच्ची को मां बाप ने पहले ही दादी के घर भेज दिया था, ओर लोग शुभकानाये दे रहे थे , पडोसी पहले हेरान परेशान हुये, फ़िर नाराज हुये, जब सारी बात पता चली तो सब ने मिल कर इस पार्टी का मजा लिया.

यहां युरोप मे ऎसी पार्टी वगेरा पर  मेहमान खुद ही थोडा थोडा बना कर ले आते हे, ओर फ़िर सब मिल कर खुब मजा लेते हे

07/05/11

नारी यह रास्ता तो बहुत अच्छा हे हम भी तेरे साथ हे.....

मै रोजाना कि तरह पहले मेल चेक करता हुं फ़िर समाचार पढता हुं, आज इस समाचार पर नजर पडी तो , इसे पुरा पढा ओर यह समाचार सच मे मन मे बस गया... काश हमारे देश मे सभी नारिया ऎसा करे, काम कोई कठिन नही, लेकिन बहुत से संगठन बाते तो बहुत करते हे नारी आजादी की... लेकिन तोडते तिन्का भी नही, ओर देश मे कानून की धज्जिया सरे आम उडाई जाती हे....

आईये आप भी एक नजर इस खबर पर डाले.... इस खबर को पढने के लिये यहां किल्क करे.. मै इस महिला को नमन करता हुं

एक कोशिश हिम्मत भरी...

 

21/04/11

घर मे दाना नही अम्मा पिसाने चली?

अजी यह कहावत तो हे लेकिन यहां से सच साबित हो रही हे...

'भारत देगा पाकिस्तान को सस्ती बिजली'

 आप भी इस खबर पर किल्क कर के पढ ले...

07/04/11

इसे कहते हे सच्ची आजादी....:)

10वीं के छात्र के साथ भागी 44 साल की महिला पुरा समाचार पढने के लिये यहां किल्क करे
इस नारी कि जगह अगर कोई मर्द होता तो  सभी मर्द खराब होते, बेरहम होते, लुच्चे होते, टुच्चे होते...अरे अरे यह मै नही कहता, यह तो हमारी .......... कहती हे, अभी वो यहां आ कर दो चार कमेंट देगी, फ़िर इस पोस्ट को अपने ब्लाग पर लगा कर शोर मचायेगी:)

01/04/11

नकली नोट रिजर्व बैंक और सरकार

यह समाचार मुझे मेल से मिला हे, सोचा आप सब से बांट ले...

* नकली नोट पर अब तक का सबसे बडा ख़ुलासा
* रिजर्व बैंक के ख़जाने में नकली नोट कैसे पहुँचे
* सीबीआई ने रिजर्व बैंक में क्यों छापा मारा
* नकली नोट के खुलासे से यूरोप में भुचाल क्यों आया

देश के रिज़र्व बैंक के वाल्ट पर सीबीआई ने छापा डाला. उसे वहां पांच सौ और हज़ार रुपये के नक़ली नोट मिले. वरिष्ठ अधिकारियों से सीबीआई ने पूछताछ भी की. दरअसल सीबीआई ने नेपाल-भारत सीमा के साठ से सत्तर विभिन्न बैंकों की शाखाओं पर छापा डाला था, जहां से नक़ली नोटों का कारोबार चल रहा था. इन बैंकों के अधिकारियों ने सीबीआई से कहा कि उन्हें ये नक़ली नोट भारत के रिजर्व बैंक से मिल रहे हैं. इस पूरी घटना को भारत सरकार ने देश से और देश की संसद से छुपा लिया. या शायद सीबीआई ने भारत सरकार को इस घटना के बारे में कुछ बताया ही नहीं. देश अंधेरे में और देश को तबाह करने वाले रोशनी में हैं. आइए, आपको
आज़ाद भारत के सबसे बड़े आपराधिक षड्‌यंत्र के बारे में बताते हैं, जिसे हमने पांच महीने की तलाश के बाद आपके सामने रखने का फ़ैसला किया है. कहानी है रिज़र्व बैंक के माध्यम से देश के अपराधियों द्वारा नक़ली नोटों का कारोबार करने की.पुरा समाचार पढने के लिये यहां जाये....

06/01/11

एक सवाल...क्या डॉक्टर बिनायक सेन देशद्रोही हैं?

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता और ग़रीबों के बीच में एक अर्से से काम कर रहे डॉक्टर बिनायक सेन को देशद्रोह के लिए आजन्म कारावास की सज़ा सुनाई. उनके साथ माओवादी पार्टी के नेता नारायण सान्याल और पीयूष गुहा को भी आजन्म कारावास हुआ.

02/01/11

खुश खबरी जी खुश खबरी.....

यह लिजिये आप एक नया तोहफ़ा

कॊई जान कार हो टेमपलेट बनाने वाला जो जरुर बताये, या कोई ऎसा टेमपलेट हो जो एगरीगेट्र की तरह से दिखे तो बताये, धन्यवाद

29/12/10

आप के लिये.....

आप के लिये यह स्पेशल चिन्ह अगर आप लगाना चाहे तो इसे अपने ब्लाग पर इसे स्थान दे सकते हे, ओर अगर आप अभी तक नही जुडे इस नये ब्लाग से तो एक बार आ कर देखे केसा लगा, हमार यह प्रयास, ओर इस से पिछली पोस्ट पर भी ध्यान जरुर दे या इस लिंक पर जाये,
नोट:-   कृप्या अपना URL टिपण्णी के संग दे, जिस से मुझे सहुलियत होती हे आप को ब्लाग परिवार मे शामिल करने के लिये

Blog parivaar

इस विजेट को आप भी अपने ब्लाग पर लगा सकते हे, इस विजेट का कोड नीचे दिया हे.



इस कोड को आप अपने ब्लाग पर ऎसे लगा सकते हे
सब से पहले आप सेटींग मे जाये या फ़िर Design पर किल्क करे.
फ़िर आप यहां पर किसी भी कोड को डालने के लिये जो करते हे यानि Add a gadget पर किल्क करे...
अब यहां आप देखे कि HTML/JavaScript कहां पर हे इसे खोल कर यानि इस पर किल्क करे, यह खुल जायेगा, ओर कोड को यहां डाल दे,ओर इसे सेव कर ले, अब आप अपने ब्लाल पर इसे जहां चाहे लगा सकते हे या यही रहने दे, जहां आप ले जाना चाहते हे उस का तरीक भी बहुत आसन हे इसे माऊस से एक बार किल्क करे दुसरी बार किल्क कर के छोडे नही ओर फ़िर इसे खींच कर ऊपर नीचे जहां चाहे ले जा सकते हे धन्यवाद

27/12/10

ब्लाग परिवार... Blog parivaar

आप सब को मेरा नमस्कार, सलाम, सतश्री अकाल ओर जो जो वाक्या स्वागत मे कहे जाते हे, वो सब मेरी ओर से जोड ले,बहुत समय से देख रहा हुं कि साथी लोग ऎग्रीगेट्र की बाते कर रहे हे, कोशिश कोई नही कर रहा, कोई पेसो की बात करता हे तो कोई रुठे हुयो को मना रहा हे, लेकिन इतने समय से कुछ खास नही हुआ,अब बेठे बेठे मेरे दिमाग मै एक विचार आया कि क्यो ना मे ही इस काम का बीडा ऊठा लूं, वेसे तो मुझे पता हे कि यह काम मेरे अकेले के बस का नही, लेकिन जब तक हम मे से कोई पहला कदम नही बढायेगा तब तक कुछ नही हो पायेगा.पुरा पढने के लिये यहां आये


नॊट..... कृप्या आप अपना URL  जरुर लिखे, इस से मुझे दिक्कत नही होती

02/11/10

अपने दाग छुपाने के लिये हमे क्यो लडवाते हो....

आज बीबी सी पर एक खबर पढी तो इन लोगो पर तरस भी आया ओर गुस्सा भी, पता नही किस मिट्टी के बने हे यह लोग, शर्म नाम की कोई चीज ही नही इन के पास..... जनता मिल जुल कर रहना चाहती हे, पुरानी बीती बातो को भुलाना चाहती हे, लेकिन यह लोग अपने गंदे कारनामे छुपाने के लिये हमे बार बार लडवाना चाहते हे....अब जनता को जागरुक होना चाहिये वो चाहे हिन्दू हो मुस्लिम हो या अन्य धर्म के लोग.... हमे इन की बातो मे नही आना चाहिये जो नाक कर गंदगी मे डुबे हे, ओर जब पकडे गये तो हमारा ध्यान हटाने के लिये उलटे सीधे  ओर घटिया बातो पर उतर आये...

राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार और आदर्श हाउसिंग सोसाइटी के कथित घोटाले पर चुप्पी साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस की अखिल भारतीय बैठक में धार्मिक कट्टरवाद के मुद्दे को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है.पुरी खबर पढने के लिये यहां जाये

22/10/10

आप सब का धन्यवाद

कल मेरे बेटे के घुटने का अप्रेशन  सफ़ल हो गया,आप सब के आशिर्वाद से, लेकिन उसे दर्द बहुत थी रात को , आप्रेशन से एक घंटा पहले हम वहां गये, फ़िर कुछ समय बाद डा० ने इस का आप्रेशन शुरु किया, हम मियां बीबी वही बेठे रहे करीब दो घंटे के बाद इसे घर ले आये, चलने फ़िरने की तो ताकत नही थी, लेकिन  अपने कमरे मे पहुच कर ही इसे आराम मिला, फ़िर फ़ोन पर इसे शुभकामनाओ के संदेश आने लगे.


अजित जी वा अन्य साथियो ने सही कहा हे कि जब बच्चे के एक कांटा भी चुभे तो मां बाप को ज्यादा दर्द होती हे,फ़िर हम यहां पर सिर्फ़ चार लोग ही हे परिवार मे इस लिये कुछ ज्यादा लगाव भी हो सकता हे, क्योकि भारत मे  दादा दादी, नाना नानी ओर अन्य परिवार के लोगो से भी हम लोग अपना दुख बांट लेते हे,

वेसे भी बच्चे मां बाप की बातो का बुरा नही मानते, क्योकि उन्हे पता होता हे कि मां बाप उन के लाभ के लिये प्यार से उन्हे डांट देते हे, हम तीनो को( मुझे बीबी ओर उस के भाई को) तीन दिन से कुछ भी अच्छा नही लग रहा,लेकिन अब क्या करे, जो हुआ उसे सहना तो पडेगा ही,

अभी तो मेरे भारत आने मै काफ़ी समय हे ,उस समय तक हमारा शेर भगवान की दया से ठीक हो जायेगा, बच्चा कितना भी बडा क्यो ना हो जाये, मां बाप के लिये वो बच्चा ही होता हे, फ़िर से आप का धन्यवाद, जब बेटा थोडा चलने फ़िरने लगेगा तो ही कुछ चेन मिलेगा

20/10/10

यह जीवन हे....

मेरे लिये पिछले तीन साल बहुत कुछ ऎसे निकले कि मै भगवान से यह दुआ करता हुं कि ऎसा किसी के साथ ना हो, लेकिन मै भी हिम्मत नही हारा, ओर अगले हादसे के लिये मुकाबला करने के लिये वक्त से पहले ही हिम्मत जुटा लेता हुं.


अभी भारत के लिये टिकट ओ के करवा कर पेमेंट कर दी, ओर सारा प्रोगराम भी बना लिया, कोन एयर पोर्ट पर छोडने जायेगा, ओर कोन  लेने, फ़िर हमारे छॊटे साहब को बोक्सिंग का  शॊंक बहुत चढा था, करीब एक महीने से जा रहे थे, मैने मना भी किया, लेकिन चढती जवानी अब हमारी थोडे सुनती, अब पिछले हफ़ते से अपना घुटना तुडवा कर बेठे हे, सोम बार को स्पेलिस्ट के पास गये, उस डा० ने कई टेस्ट किये, अलग अलग पट्टिया, ओर पलास्टर दे दिये, ओर अब डा० कहते हे कि घुटने का आप्रेशन होगा, मैने कल की छुट्टी ली हे, अप्रेशन तो छोटा सा हे, लेकिन फ़िकर तो हमे हे, उसे कोई फ़िकर भी नही, उस की मां कल से उदास हे कि अभी से इस गधे का आप्रेशन? लेकिन बोक्सिंग का भुत उस के सर से उतर गया हे, वेसे उस के भाई ओर उस के कमरे मे कसरत करने सारी मशीने पडी हे, जब कि मै उसे कहता हुं कि सुबह सुबह बाहर दोड कर आओ इन सब मशीनो का कोई लाभ नही, अब डोले ओर मुश्कल बनाने मै लगे रहते थे, इस सप्ताह से यह छूटा हे.
कल इस गधे का आप्रेशन सही हो जाये, ओर घुटने का दर्द ठीक हो जाये आप सब इसे आशीर्वाद दे, फ़िर मिलते ह

25/09/10

अछूत कुत्ता!!!!

हम दुनिया मे आज कहां है, यह तो पता नही लेकिन कई बाते आज भी हमे हेरान करती है... ओर हमारे लोग, हमारी पंचायते भी इन गलत प्रथा का साथ देती है,ऎसी बकवास सुन कर कोन नही हमे पिछडा कहेगा??
पुरी  ओर शर्मनाक खबर यहां पढे

ओर अगर कोई इन की बेटी को छू ले तो? या जो यह लोग इन गरीबो का खुन चुस कर पेसा बनाते है वो भी तो अछूत हुआ ना, आओ ओर मिल कर ऎसी बुराई को समाज से निकाल बाहर करे

16/09/10

मेरा प्यारा साथी हमेशा के लिये चला गया........

आज हम सब का मन बहुत उदास है, बार बार रोना आ रहा है, आज हमारा हेरी हमारे से बहुत दुर चला गया, कभी ना आने के लिये, पिछले दिनो बहुत ज्यादा बीमार पड गया था, लगातार उसे डा० के पास ले कर जाते रहे, लेकिन दवा से आराम तो नही आया, ओर फ़िर उस का पेशाब ही रुक गया, डा० ने चेक किया तो लगा की उसे सुजन आई है, लेकिन वो सुजन नही बल्कि ट्यूमर था, जो पेशाब को खोलने के दोराना फ़ट गया, पिछले इतवार को उस का छोटा सा अप्रेशन भी करना पडा एमर्जेंसी मै.
यह ऊपर वाला चित्र अप्रेशन के बाद का हे,फ़िर सारी रात इस की रखवाली की, ओर इसे कंबल से ढक कर सुलाना पडा कि कही इसे ठंड ना लग जाये,नीचे बेहोश हेरी का चित्र देखे.

सारी रात यह ऎसे ही पडा रहा, आंखे खुली लेकिन जिस्म सोया हुआ, बार बार सरकने की  कोशिश करता था, क्योकि यह मेरे बेड के साथ ही सोता था, इस रात ना मै सोया ना ही मेरा हेरी, मै बार बार इसे समझाता कि अब तु ठीक हो जायेगा, फ़िर हम खेलेगे, ओर माथे पर हाथ फ़िराता.

लेकिन मेरा हेरी ठीक तो कहा उस की तबीयत ओर भी ज्यादा खारब हो गई, अब पेशाब की जगह खुन ही खुन आये, खाना तो इस ने पहले ही बन्द कर दिया था, लेकिन मै इसे कुछ ना कुछ जवर्द्स्ती या प्यार से खिला देता था, लेकिन आज तो इस ने खाने को देखा भी नही,लेकिन खुन खुब आये, हम ने सोचा की अप्रेशन के बाद शयाद खुन आता है, ओर सारे घर मै खुन ही खुन हम मियां बीबी साफ़ कर कर के थक गये लेकिन इस का खुन बन्द नही हुआ, दुसरे ओर तीसरे दिन ओर भी बढ गया, आज सुबह डा० को फ़ोन किया, ओर एमर्जेंसी दिखाया, तो डा० ने बताया कि इस के सुजन होती तो यह सोम बार तक ठीक हो जाता, लेकिन इसे ट्युमर है, ओर जिस हिसाब से इसे खुन आ रहा है, उस हिसाब से लगता है ट्युमर बहुत बडा है, ओर इस का बडा अप्रेशन करने से पहले इसे नशे का टीका देना पडेगा, ओर जानवरो को नशे का टीका इअतनी जल्द दे तो वो मर सकता है, ओर जरुरी नही ट्युमर निकाल कर यह जिन्दा बचे, ब्स एक ही इलाज है इसे इस दुख से बचने के लिये.... इसे हमेशा के लिये सुला दे...... हम ने हेरी की आंखो मै देखा जेसे वो यही चाहता हे, इतने दिनो से वो दुख सह रहा है, पता नही उसे कितना दुख हो रहा था, फ़िर हम सब ने आपस मै बात की मेरा बेटा भी साथ मे था, तभी डा० ने कहा आप अगर अपने कुते से प्यार करते हे तो  आप यही करे जो मै कह रहा हुं, क्योकि इसे भी तकलीफ़ से छुटकारा मिल जाये गा....बहुत सोच समझ कर हम ने हां कि ओर हम सब बाहर आ गये.
हम सब क्या हमारे सारे मित्र गण भी बहुत उदास हो गये इस घटना को सुन कर, लेकिन पता नही आज सुबह मैने हेरी को बहुत अच्छी तरह से गीले कपडे से बिलकुल साफ़ किया, मुझे ओर मेरी बीबी को एक घंटा लगा, ओर हेरी भी मजे से सपंज करवाता रहा, अब मै भगवा से यही प्राथना करता हुं कि मैने अगर कोई अच्छा काम किया हो, मेरे सारे पुन्यो के बदले मेरे हेरी को कोई अच्छी जुनी मै जन्म दे, मेरा सब से अच्छा ओर प्यारा साथी, हमेशा मेरे साथ सोता था, आज के बाद कोई जानवर नही पालुंगा, बहुत दुख होता है, जब मेरा बडा बेटा घर आया तो सब से पहले हेरी के बारे पुछा, तो मेने कहा ऊपर सो रहा है, पहले खाना का ले तुं , वो खाना का कर ऊपर गया तो , हेरी को ना पा कर भाई से पुछा कि हेरी कहां है? भाई का जबाब सुन कर नीचे हमारे पास आया, तो मैने उसे बिठा कर सारी बात बताई तो वो भी रो पडा.

12/09/10

मेरा प्यारा साथी २

आप सभी का धन्यवाद, सब की शुभकामनायें शायद हेरी के काम आ जाये, लेकिन अभी तक हालत ठीक नही, आज तो सुबह से ही इसे पेशाब नही आ रहा, आधी रात के बाद बेचेन था, अब थोडा आराम  से बेठा है, दवा तो इस की चल रही है, देखे कब इसे चेन आता है, खाना भी नही खा रहा, अगर आप मै से किसी को कोई देसी इलाज पता हो तो जरुर लिखे जिस से इस को पेशाब तो आये.

बाकी अगर कोई पाठक खास रोहतक से हो तो मुझे ई मेल जरुर करे या अपना फ़ोन ना० मुझे भेज दे, मै खुद फ़ोन कर लूंगा, 

10/09/10

मेरा प्यारा साथी

यह चित्र है हमारे प्यारे प्यारे हेरी का, जब यह दो महीनो का था तभी से हमारे यहां है, हमारे बच्चो के संग ही बडा भी हुया, सभी बच्चो का बहुत प्यारा है, छोटे बच्चे तो इसे बहुत तंग भी करते है, तो उस समय यह मेरे पास आ कर जेसे उन की शिकायत करता हो चु चु कर के, अगर कोई इसे अनजाना देख ले तो इस का कद ओर चेहरा देख कर सहम जाये, शेर जेसी बडी बडी आंखे, आवाज मै भी बहुत दम, वजन ५० किलो के करीब.

लेकिन बिलकुल बच्चो जेसा स्वभाव, सब का प्यारा आज तक किसी को कभी नही काटा, हर किसी के पास बुलाने से चले जाना....... हमारे घर की रोनक भी है, लेकिन अब पिछले सप्ताह से यह बिमार हो गया है, शुरु शुरु मै तो हम ने सोचा की कही चोट लग गई होगी जो कभी कभी खुन टपकता है, लेकिन जब एक दो दिन बाद भी ठीक नही हुआ तो मेने इस के शरीर को बडे ध्यान से देखा, सब कुछ ठीक मिला फ़िर कान देखे, वहां भी सब चंगा भला, फ़िर इस का मुंह खोल कर दांत देखे, फ़िर सोचा शायद जो खुन टपकता है वो कभी कभार मुंह से ही टपकता होगा, ओर दो दिन युही गुजर गये.

एक दिन मेरी नजर इस के पेशाब करने वाली जगह पर पडी जो उस समय लाल थी, तो मैने सोचा कोई कीडा लड गया होगा, ओर मैने उसे फ़िटकरी के पानी से साफ़ कर के  वहां दवा लगा दी, दुसरे दिन फ़िर खुन, मेने दुसरे दिन फ़िर दवा लगा दी जगह को साफ़ कर के, लेकिन खुन फ़िर भी आया तो मेने एक ही दिन मै तीन चार बार वो जगह साफ़ की ओर दवा लगाई, लेकिन खुन बन्द नही हुआ, फ़िर मेने उस जगह को थोडा खोल कर देखा तो अंदर से बिलकुल सही,

अब थोडी फ़िक्र हुयी, फ़िर मन मै ख्याल आया शायद पत्थरी होगी जो पेशाब वाली जगह रुक गई है, ओर शाम को इसे डा० के पास ले गये, तो डा० ने इस का पुरा चेक अप किया ओर बताया कि इस के गुर्दो मै हो सकता है सुजन आ गई हो, सर्दी वगेरा से, ओर इसे दो इंजेकशन लगाये, फ़िर भी खुन बन्द नही हुआ, कल भी डा० ने इसे इंजेकशन लगाये, ओर दवा भी दी, आज सुबह तो खुन आ रहा था, लेकिन आज शाम को थोडा ठीक लगा, आज दवा भी दी है, साथ मै अगर यह कल तक ठीक ना हुआ तो कल इस का एक्सरे होगा, ओर डर है कही ट्युमर ना हो........ ओर अगर ट्युमर हुआ तो पता नही किस हालत मै होगा, अप्रेशन हो सकता है या नही..... आज सारा दिन मन उचाट रहा, अभी तो यह आठ साल का है सुना है १२ से १५ साल तक यह जिन्दा रहते है.... बस भगवान से मै यही प्राथना करता हुं कि यह जल्दी से ठीक हो जाये, जब से अजीब नजरो से मेरी ओर देखता है तो बहुत प्यारा लगता है, पता नही कितनी दर्द सह रहा है.

29/08/10

पाकिस्तानियों द्वारा हजारों करोड़ की भारतीय संपत्ति को हड़पने की कोशिश

ऐसा लगता है कि मुस्लिम वोट के लिए काँग्रेस  की संप्रग सरकार पूरी तरह अंधी हो चुकी है। उसे राष्ट्रहित बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। दिखाई दे रहा है तो सिर्फ सत्ता और सत्ता प्राप्त करने के लिए मुस्लिमों का थोक वोट। जी हाँ, इसी वोट के लिए यह सरकार एक ऐसा देशघातक काम कर चुकी है, जिसका दुष्परिणाम हिन्दू समाज को भुगतना पड़ेगा। यह देशघातक काम है शत्रु सम्पत्ति (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक-2010 में संशोधन। उल्लेखनीय है कि यह विधेयक गृह राज्यमंत्री अजय माकन द्वारा 2 अगस्त को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था। विधेयक का उद्देश्य था बँटवारे के समय पाकिस्तान गए मुस्लिमों और भारत में रह रहे उनके रिश्तेदारों को भारत स्थित अपने पूर्वजों की सम्पत्ति को प्राप्त करने से रोकना। यह सम्पत्ति सरकार के कब्जे में है और इसे शत्रु सम्पत्ति कहा जाता है।पुरी खबर आप यहां पढे.....