10/09/10

मेरा प्यारा साथी

यह चित्र है हमारे प्यारे प्यारे हेरी का, जब यह दो महीनो का था तभी से हमारे यहां है, हमारे बच्चो के संग ही बडा भी हुया, सभी बच्चो का बहुत प्यारा है, छोटे बच्चे तो इसे बहुत तंग भी करते है, तो उस समय यह मेरे पास आ कर जेसे उन की शिकायत करता हो चु चु कर के, अगर कोई इसे अनजाना देख ले तो इस का कद ओर चेहरा देख कर सहम जाये, शेर जेसी बडी बडी आंखे, आवाज मै भी बहुत दम, वजन ५० किलो के करीब.

लेकिन बिलकुल बच्चो जेसा स्वभाव, सब का प्यारा आज तक किसी को कभी नही काटा, हर किसी के पास बुलाने से चले जाना....... हमारे घर की रोनक भी है, लेकिन अब पिछले सप्ताह से यह बिमार हो गया है, शुरु शुरु मै तो हम ने सोचा की कही चोट लग गई होगी जो कभी कभी खुन टपकता है, लेकिन जब एक दो दिन बाद भी ठीक नही हुआ तो मेने इस के शरीर को बडे ध्यान से देखा, सब कुछ ठीक मिला फ़िर कान देखे, वहां भी सब चंगा भला, फ़िर इस का मुंह खोल कर दांत देखे, फ़िर सोचा शायद जो खुन टपकता है वो कभी कभार मुंह से ही टपकता होगा, ओर दो दिन युही गुजर गये.

एक दिन मेरी नजर इस के पेशाब करने वाली जगह पर पडी जो उस समय लाल थी, तो मैने सोचा कोई कीडा लड गया होगा, ओर मैने उसे फ़िटकरी के पानी से साफ़ कर के  वहां दवा लगा दी, दुसरे दिन फ़िर खुन, मेने दुसरे दिन फ़िर दवा लगा दी जगह को साफ़ कर के, लेकिन खुन फ़िर भी आया तो मेने एक ही दिन मै तीन चार बार वो जगह साफ़ की ओर दवा लगाई, लेकिन खुन बन्द नही हुआ, फ़िर मेने उस जगह को थोडा खोल कर देखा तो अंदर से बिलकुल सही,

अब थोडी फ़िक्र हुयी, फ़िर मन मै ख्याल आया शायद पत्थरी होगी जो पेशाब वाली जगह रुक गई है, ओर शाम को इसे डा० के पास ले गये, तो डा० ने इस का पुरा चेक अप किया ओर बताया कि इस के गुर्दो मै हो सकता है सुजन आ गई हो, सर्दी वगेरा से, ओर इसे दो इंजेकशन लगाये, फ़िर भी खुन बन्द नही हुआ, कल भी डा० ने इसे इंजेकशन लगाये, ओर दवा भी दी, आज सुबह तो खुन आ रहा था, लेकिन आज शाम को थोडा ठीक लगा, आज दवा भी दी है, साथ मै अगर यह कल तक ठीक ना हुआ तो कल इस का एक्सरे होगा, ओर डर है कही ट्युमर ना हो........ ओर अगर ट्युमर हुआ तो पता नही किस हालत मै होगा, अप्रेशन हो सकता है या नही..... आज सारा दिन मन उचाट रहा, अभी तो यह आठ साल का है सुना है १२ से १५ साल तक यह जिन्दा रहते है.... बस भगवान से मै यही प्राथना करता हुं कि यह जल्दी से ठीक हो जाये, जब से अजीब नजरो से मेरी ओर देखता है तो बहुत प्यारा लगता है, पता नही कितनी दर्द सह रहा है.

23 comments:

  1. ek pashu k baare mey itani samvedanake sath sochana-likhan badee baat hai. achchha laga.

    ReplyDelete
  2. बड़ी संवेदनशील पोस्ट है......
    जो आपकी संवेदनात्मक सोच को भी बयाँ करती है.......

    ReplyDelete
  3. बड़ी संवेदनशील पोस्ट है......
    जो आपकी संवेदनात्मक सोच को भी बयाँ करती है.......

    ReplyDelete
  4. ये तो बड़ा प्यारा साथी है और वफ़ादार तो होते ही है..हेरी जल्द से जल्द ठीक हो जाए भगवान से यही दुआ है..

    ReplyDelete
  5. ..हेरी जल्दी स्वस्थ हो ..हमारी और डेजी की भी शुभकामनाएं !

    ReplyDelete

  6. उम्मीद है मासूम हैरी जल्दी स्वस्थ होगा।

    आपको गणेश चतुर्थी एवं ईद की बधाई

    हमीरपुर की सुबह-कैसी हो्गी?
    ब्लाग4वार्ता पर-पधारें

    ReplyDelete
  7. सब ठीक हो जायेगा। धैर्य बनाये रखिये।

    ReplyDelete
  8. भगवान से यही दुआ है.हेरी जल्द से जल्द ठीक हो जाए ..

    ReplyDelete
  9. आप कितने संवेदन्शील है . एक कुत्ते के लिये इतने दुखी है . समाज मे तो आज बहुत से मा बाप की भी कोई इतनी फ़िक्र नही करते

    ReplyDelete
  10. हेरी को हमारा भी जल्दी ठीक होने का आशीर्वाद ! साथ ही एक स्पष्ठीकरण भी, जिसे शायद में इस लिए जरूरी समझता हूँ क्योंकि आप मेरे लेखों के नियमित पाठक है ;भाटिया साहब, मैंने अभी कुछ देर पहले एक लेख कुत्तों से सम्बंधित अपने ब्लॉग पर लगाया है, आपसे निवेदन करूंगा और मुझे पूरी उम्मीद भी है कि आप उसे अन्यथा नहीं लेंगे कि शायद मैंने आपकी पोस्ट से कोई ताल्लुक लेते हुए वह पोस्ट लगाईं हो ! मैंने हेरी से सम्बंधित आपकी यह पोस्ट अभी देखी ! और वैसे आपको बता दू कि मैं भी एक कुतिया(sweety) का मालिक हूँ ! :)

    ReplyDelete
  11. इस बिनबोलते स्वामीभक्त के शीघ्र स्वास्त्यलाभ की
    परमात्माक से प्रार्थना करता हूँ!

    ReplyDelete
  12. हैरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है, गणेश चतुर्थी एवम ईद की हार्दिक शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. हैरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है, गणेश चतुर्थी एवम ईद की हार्दिक शुभकामनाएं.कहते हसिं ये जानवार इतना वफादार है कि मालिक पर आने वाली मुसीबत अपने सिर ले लेता है। चिन्ता मत करें जल्दी ठीक हो जायेगा।

    ReplyDelete
  14. संवेदनशील पोस्ट
    गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ....
    लो हम टिपियाने आ गए
    जय श्री गणेश

    ReplyDelete
  15. ये वफादार प्राणी बता भी तो नहीं सकता, कहां क्या दर्द या दिक्कत है। इसे कोई गंभीर बीमारी ना हो और यह
    जल्द ही ठीक हो जाये, यही कामना है।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  16. हैरी जल्दी ठीक हो जाए ईश्वर से यही प्रार्थना है , आप चिंता न करें । आप बहुत ही संवेदनशील और भावुक इंसान है ...आज फ़िर साबित हुआ

    ReplyDelete
  17. जीव भी परिवार का ही अभिन्न अंग होते हैं, दु:ख समझा जा सकता है. सब ठीक हो जाएगा.

    ReplyDelete
  18. आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें ! भगवान श्री गणेश आपको एवं आपके परिवार को सुख-स्मृद्धि प्रदान करें !
    बहुत सुन्दर एवं संवेदनशील पोस्ट!

    ReplyDelete
  19. ज़ल्द ठीक हो जाएगा हमारा साथी।

    आपको और आपके परिवार को तीज, गणेश चतुर्थी और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं!
    फ़ुरसत से फ़ुरसत में … अमृता प्रीतम जी की आत्मकथा, “मनोज” पर, मनोज कुमार की प्रस्तुति पढिए!

    ReplyDelete
  20. भाटिया जी, चिन्ता मत करें, सब ठीक ही होगा....इस वफादार प्राणी के स्वास्थय लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना है....

    ReplyDelete
  21. जान के दुःख हुआ.. बेचारा बेजुबान प्राणी कैसे अपना दर्द कहे? ईश्वर उसे जल्दी ठीक कर दें..

    ReplyDelete
  22. हेरी जल्द से जल्द ठीक हो जाए भगवान से यही दुआ है

    ReplyDelete
  23. हेरी के स्वास्थ्य लाभ के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं. मूक प्राणी, बेचारा अपना दर्द बता भी नहीं सकता. .

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये