कल मेरे बेटे के घुटने का अप्रेशन सफ़ल हो गया,आप सब के आशिर्वाद से, लेकिन उसे दर्द बहुत थी रात को , आप्रेशन से एक घंटा पहले हम वहां गये, फ़िर कुछ समय बाद डा० ने इस का आप्रेशन शुरु किया, हम मियां बीबी वही बेठे रहे करीब दो घंटे के बाद इसे घर ले आये, चलने फ़िरने की तो ताकत नही थी, लेकिन अपने कमरे मे पहुच कर ही इसे आराम मिला, फ़िर फ़ोन पर इसे शुभकामनाओ के संदेश आने लगे.
अजित जी वा अन्य साथियो ने सही कहा हे कि जब बच्चे के एक कांटा भी चुभे तो मां बाप को ज्यादा दर्द होती हे,फ़िर हम यहां पर सिर्फ़ चार लोग ही हे परिवार मे इस लिये कुछ ज्यादा लगाव भी हो सकता हे, क्योकि भारत मे दादा दादी, नाना नानी ओर अन्य परिवार के लोगो से भी हम लोग अपना दुख बांट लेते हे,
वेसे भी बच्चे मां बाप की बातो का बुरा नही मानते, क्योकि उन्हे पता होता हे कि मां बाप उन के लाभ के लिये प्यार से उन्हे डांट देते हे, हम तीनो को( मुझे बीबी ओर उस के भाई को) तीन दिन से कुछ भी अच्छा नही लग रहा,लेकिन अब क्या करे, जो हुआ उसे सहना तो पडेगा ही,
अभी तो मेरे भारत आने मै काफ़ी समय हे ,उस समय तक हमारा शेर भगवान की दया से ठीक हो जायेगा, बच्चा कितना भी बडा क्यो ना हो जाये, मां बाप के लिये वो बच्चा ही होता हे, फ़िर से आप का धन्यवाद, जब बेटा थोडा चलने फ़िरने लगेगा तो ही कुछ चेन मिलेगा
बहुत अच्छी खबर सुनाई आपने. बेटे को जल्दी ही स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाये और आशीर्वाद
ReplyDeleteregards
अच्छा लगा सुनकर .शुभकामनाये.
ReplyDeleteबच्चा जल्द ही स्वस्थ हो जायेगा।
ReplyDeleteशुभकामनायें
प्रणाम
आपके शेर के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिये शुभकामनायें।
ReplyDeleteशुभकामनायें भाई जी !
ReplyDeleteबच्चे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो ऐसी कामना है !
बच्चे के स्वस्थ्य के लिए शुभकामनाएं !!!!
ReplyDeleteईश्वर उसे जल्दी से एकदम भला चंगा कर दें...
शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये बच्चे को शुभकामनायें।
ReplyDeleteबेटे के स्वास्थ्य की शुभकामनाएं -जल्दी ही वे चलने फिरने लगेंगें
ReplyDeleteपुन : शुभकामनाये, भाटिया साहब !
ReplyDeleteशीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये बच्चे को शुभकामनायें।
ReplyDeleteबेटा जल्द से जल्द स्वस्थ होकर दौड़ लगाना शुरू करे...असीम शुभकामनाएं.
ReplyDeleteशीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये पुत्र को शुभकामनायें।
ReplyDeleteआपका मनोबल सुदृढ रहे ऐसी भावना।
हार्दिक शुभकामनाएं !
ReplyDeleteअभी पिछली पोस्ट देखी तो पता चला कि बोक्सिंग के शौक़ की वजह से घुटने के ओपरेशन की नौबत आ गई.. सुनकर अच्छा लगा कि राजे का ओपरेशन सफल हुआ.. जल्दी, तेज़ी से घाव भर जाएँ और दर्द ना बर्दाश्त करना पड़े यही कामना है..
ReplyDelete... shubhakaamanaayen !!!
ReplyDeleteएक मशहूर शेर याद आ रहा है- ''गिरते हैं सह सवार ही मैदान-ए-जंग में.. वो तिफ्न क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलें.''
ReplyDeleteबिल्कूल सही कहा बच्चा कितना भी बडा क्यो ना हो जाये, मां बाप के लिये वो बच्चा ही होता हे|
ReplyDeleteमेरी तरफ से भी बेटे को जल्दी ही स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाये |
शेर चलने क्या बल्कि जल्दी ही फ़िर दौड लगायेगा, बहुत शुभकामनाए और शेर को प्यार.
ReplyDeleteरामराम.
वाह जी साडा पुत्तर शेर वर्गा है फ़िर क्या चिंता करना। बड़ी जल्दी ही फ़िर रिंग में उतर जाएगा।
ReplyDeleteबहुत जल्दी ठीक हो जाएगा। हमारी शुभकामनाएं पुत्तर के साथ हैं। चिंता न करें। रब सब ठीक करेगा।
आपने अच्छी खबर सुनाई है!
ReplyDeleteहम सब की दुआएँ आपके साथ हैं!
बहुत दुख हुया बेटे के आपरेशन के बारे मे सुन कर मुझे पता नही चला था कि उसे क्या हुया। कुछ दिन नेट से दूर थी। मगर आपरेशन सफल रहा ये जान कर राहत मिली। उसके स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाये और आशीर्वाद ।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteबेटे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबच्चे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो ऐसी कामना है !
ReplyDeleteबेटे के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिये हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteबालक जल्द स्वस्थ्य हो शुभकामनाओं के साथ ...
ReplyDeleteजर्मनी में इस प्रकार के इलाज के लिये आपरेशन ही एक मात्र उपाय दिखाई देता है |बच्चे के जल्द सवास्थ लाभ की कामनाये |
ReplyDeleteVery good news Bhatia darling. Dont worry he will be all right, love you and him darling take care
ReplyDeleteअल्लाह का शुक्र है की आप के बेटे का आपरेशन सफल रहा. वतन से दूर अपनों की मुहब्बत याद सबको आती है. आप का बेटे से प्रेम देख के ख़ुशी महसूस हुई. भगवान् आप के बेटे को जल्द अच्छा करेगा.
ReplyDeleteईश्वर करे शीघ्र ही स्वास्थ्यलाभ हो।
ReplyDeleteअच्छा लगा जानकर कि सब ठीक से सम्पन्न हुआ। आशा है अब शीघ्र ठीक हो जाएगा।
ReplyDeleteजानकर खुशी हुई कि ऑपरेशन ठीक से हो गया .. बेटे को आशीर्वाद .. इतने लोगों की शुभकामनाएं साथ है .. वो जल्द ठीक हो जाएगा !!
ReplyDeleteस्वास्थ्यलाभ के लिये शुभकामनायें।
ReplyDeleteजल्दी से दौड़ने लगे आपका सपूत..
ReplyDeleteशेर को बधाई और शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं :-)
ReplyDeleteभाटिया जी, बेटे के स्वास्थ्य की असीम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ....
ReplyDeleteबेटे को शीघ्र स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाएँ...मंगलकामनाएँ एवं शुभाशीष.
ReplyDeletekhushiyan aapki gulam rahe,muskurahat aapke saath rahe.narayan narayan
ReplyDeleteमंगलकामनाएं, उम्मीद है आप उसके चलने और फिर दौड़ने की सूचना हमें जल्दी देंगे.
ReplyDelete.
ReplyDeleteशीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिये शुभकामनायें।
.
स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteचलिए भगवान का लाख -लाख शुक्र है ....आप जैसे इंसान को भगवान किसी प्रकार का कोई दुःख ना दे ...
ReplyDeleteबेटे के स्वास्थ्य की शुभकामनाएं -जल्दी ही वे चलने फिरने लगेंगें
ReplyDeleteजानकर अच्छा लगा कि आपरेशन सफल रहा | शुभकामनाएँ ||
ReplyDeleteबच्चा कितना भी बडा क्यो ना हो जाये, मां बाप के लिये वो बच्चा ही होता हे
ReplyDeleteबिल्कुल सही है जी
खबर देर से मिली, भाटिया जी
बेटे के स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएं
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteप्रभु आपके पुत्र को दीर्घायु प्रदान करें...स्वस्थ एवं सानन्द रहे...तथास्तु!
ReplyDeleteचिरंजीव शीघ्र स्वस्थ होकर दौड़ लागाएं। हार्दिक शुभकामनाएँ
ReplyDeleteमतलब गधा ऑपरेशन होते ही शेर बन गया। उसे उसके सामने अब शेर मत कहना नहीं तो वो खुद को शेर ही समझ बैठेगा और फिर से बॉक्सिंग में जा कूदेगा।
ReplyDeleteआपके बेटे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाये.....
ReplyDeleteइन नकली उस्ताद जी से पूछा जाये कि ये कौन बडा साहित्य लिखे बैठे हैं जो लोगों को नंबर बांटते फ़िर रहे हैं? अगर इतने ही बडे गुणी मास्टर हैं तो सामने आकर मूल्यांकन करें।
ReplyDeleteस्वयं इनके ब्लाग पर कैसा साहित्य लिखा है? यही इनके गुणी होने की पहचान है। अब यही लोग छदम आवरण ओढे हुये लोग हिंदी की सेवा करेंगे?
पढ़ कर अच्छा लगा।
ReplyDeleteक्षमा करे देर से आया . बेटा जलदी ही ठीक होगा .
ReplyDeleteआज ही एक और गधे ने अपना घुटना तुड्वा लिया यानि मैने . अभी डाक्टर के पास जा रहा हूं
राज जी,
ReplyDeleteदेरी के लिए माफ़ी चाहता हूं...कुछ ब्रॉडबैंड ने धोखा दे रखा था, कुछ घर की व्यस्तता थी...
बेटा राजा शीघ्र ही चंगा ही नहीं बल्कि दहाड़ेगा भी...
जय हिंद...
राज जी,
ReplyDeleteदेरी के लिए माफ़ी चाहता हूं...कुछ ब्रॉडबैंड ने धोखा दे रखा था, कुछ घर की व्यस्तता थी...
बेटा राजा शीघ्र ही चंगा ही नहीं बल्कि दहाड़ेगा भी...
जय हिंद...
cool post frd__________
ReplyDelete