मेरे लिये पिछले तीन साल बहुत कुछ ऎसे निकले कि मै भगवान से यह दुआ करता हुं कि ऎसा किसी के साथ ना हो, लेकिन मै भी हिम्मत नही हारा, ओर अगले हादसे के लिये मुकाबला करने के लिये वक्त से पहले ही हिम्मत जुटा लेता हुं.
अभी भारत के लिये टिकट ओ के करवा कर पेमेंट कर दी, ओर सारा प्रोगराम भी बना लिया, कोन एयर पोर्ट पर छोडने जायेगा, ओर कोन लेने, फ़िर हमारे छॊटे साहब को बोक्सिंग का शॊंक बहुत चढा था, करीब एक महीने से जा रहे थे, मैने मना भी किया, लेकिन चढती जवानी अब हमारी थोडे सुनती, अब पिछले हफ़ते से अपना घुटना तुडवा कर बेठे हे, सोम बार को स्पेलिस्ट के पास गये, उस डा० ने कई टेस्ट किये, अलग अलग पट्टिया, ओर पलास्टर दे दिये, ओर अब डा० कहते हे कि घुटने का आप्रेशन होगा, मैने कल की छुट्टी ली हे, अप्रेशन तो छोटा सा हे, लेकिन फ़िकर तो हमे हे, उसे कोई फ़िकर भी नही, उस की मां कल से उदास हे कि अभी से इस गधे का आप्रेशन? लेकिन बोक्सिंग का भुत उस के सर से उतर गया हे, वेसे उस के भाई ओर उस के कमरे मे कसरत करने सारी मशीने पडी हे, जब कि मै उसे कहता हुं कि सुबह सुबह बाहर दोड कर आओ इन सब मशीनो का कोई लाभ नही, अब डोले ओर मुश्कल बनाने मै लगे रहते थे, इस सप्ताह से यह छूटा हे.
कल इस गधे का आप्रेशन सही हो जाये, ओर घुटने का दर्द ठीक हो जाये आप सब इसे आशीर्वाद दे, फ़िर मिलते ह
ईश्वर सब ठीक करेगा..
ReplyDeleteईश्वर सब ठीक करेगा..
ReplyDeleteअब तक सब ठीक हुआ है...आगे भी ठीक होगा ,आप चिन्ता न करें...छोटे साहब को मेरी शुभकामनाएं...आशिर्वाद सहित...
ReplyDeleteबिल्कुल अच्छा होगा जाएगा छोटा नवाब. हमारी शुभकामनाएं..
ReplyDeleteसब अच्छा हो जायेगा।
ReplyDeleteइश्वर सब अच्छा करेगा आप चिंता न करें.
ReplyDeleteआप इस तरह हिम्मत न हारें!
ReplyDeleteभगवान बहुत दयालू है!
--
आप्रेशन सफल होगा!
--
सब सही सलामत रहेगा
ReplyDeleteभगवान से यही कामना है।
ah these kids ! Don't worry everything is going to be fine Sir !
ReplyDeleteit's a minor operation, our best wishes are with your family !
ओह्! आजकल की नई पीढी भी न....खैर टैन्शन मत लीजिए..जो भी होगा, ठीक होगा.
ReplyDeleteआप चिंता न करे, इस उम्र में बच्चो में ये जोश और जूनून होता ही है. बेटे का आप्रेशन सफल होगा, इश्वर से यही प्रार्थना है
ReplyDeleteRegards
बच्चों के तो कांटा भी चुभता है तो लगता है कि नश्तर हमारे दिल में ही लगा है। हम उस पीढी के लोग हैं जो बेकार में डाक्टरों की सेवा नहीं लेना चाहते लेकिन अब तो डाक्टर रोज की ही मांग बन गए हैं। चिन्ता ना करें, और उसे गधा भी नहीं कहें। ऐसी टूट-फूट तो चलती ही रहती है।
ReplyDeleteप्रार्थना और शुभकामना !
ReplyDeleteकुशल हाथों की देख-रेख में होगा...सब सफलतापूर्वक हो जाएगा..चिंता ना करें..
ReplyDeleteहमारी शुभकामनाएं
Get well soon little Champ :)
हम सब की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं।
ReplyDeleteसब सही ही होगा. मुझे लगता है कि यह आपकी संवेदनशीलता है कि आप चिंतित हैं...बच्चे यूं ही करते हैं :)
ReplyDeleteकल इस गधे का आप्रेशन सही हो जाये, ओर घुटने का दर्द ठीक हो जाये आप सब इसे आशीर्वाद दे,
ReplyDeleteलो बोलो घर में ही गधे हैं और हम बाहर से गधे बुलवाकर हद्गा सम्मेलन करवाने में लगे हैं?:)
आप चिंता नही करें जी, आपरेशन बिल्कुल बेहतरिन होगा. शुभकामनाएं, आशीर्वाद और प्यार.
रामराम.
... sab achchhaa ho jaaye ... shubhakaamanaayen !!!
ReplyDeleteराज जी,
ReplyDeleteऑपरेशण ठीक होगा चिन्ता न करें।
मेरे विचार में, किसी के लिये चाहे वह बेटा क्यों न हो ... शब्द का प्रयोग, वह भी सार्वजनिक रूप से, ठीक नहीं।
चिंता ना करें जी, सब ठीक ही होगा।
ReplyDeleteबच्चों को ज्यादा फिक्र नहीं होती, लेकिन माता-पिता तो बच्चे की छोटी-छोटी चोटों, तकलीफों से घबरा ही जाते हैं।
खैर करने दीजिये जी, इन्हें भी अपने शौक पूरे। यही उम्र है शरीर बनाने की और अच्छा भी है।
बॉक्सिंग में घुटने पर कैसे चोट खायी?
प्रणाम
Dont worry Bharia darling. Everything will be allright. love you darling n take care
ReplyDeleteजिंदगी में इस प्रकार के घटना क्रम होते ही है | आपके साथ हिन्दी बलोग जगत की शुब्कामनाए है | चिंता न करे सब ठीक हो जाएगा |
ReplyDeleteलेकिन मै भी हिम्मत नही हारा, ओर अगले हादसे के लिये मुकाबला करने के लिये वक्त से पहले ही हिम्मत जुटा लेता हुं.
ReplyDeleteयही एक कामयाब इंसान की पहचान है
भाटिया जी, बेटे को गधा कह रहे हो।
ReplyDeleteइन नकली उस्ताद जी से पूछा जाये कि ये कौन बडा साहित्य लिखे बैठे हैं जो लोगों को नंबर बांटते फ़िर रहे हैं? अगर इतने ही बडे गुणी मास्टर हैं तो सामने आकर मूल्यांकन करें।
ReplyDeleteस्वयं इनके ब्लाग पर कैसा साहित्य लिखा है? यही इनके गुणी होने की पहचान है। क्या अब यही लोग छदम आवरण ओढे हुये लोग हिंदी की सेवा करेंगे?