12/09/10

मेरा प्यारा साथी २

आप सभी का धन्यवाद, सब की शुभकामनायें शायद हेरी के काम आ जाये, लेकिन अभी तक हालत ठीक नही, आज तो सुबह से ही इसे पेशाब नही आ रहा, आधी रात के बाद बेचेन था, अब थोडा आराम  से बेठा है, दवा तो इस की चल रही है, देखे कब इसे चेन आता है, खाना भी नही खा रहा, अगर आप मै से किसी को कोई देसी इलाज पता हो तो जरुर लिखे जिस से इस को पेशाब तो आये.

बाकी अगर कोई पाठक खास रोहतक से हो तो मुझे ई मेल जरुर करे या अपना फ़ोन ना० मुझे भेज दे, मै खुद फ़ोन कर लूंगा, 

19 comments:

  1. हेरी को पतरी की शिकायत हो सकती है, वहां डाक्टर क्या कहते हैं? ईश्वर उसे जल्दी और पूर्ण स्वस्थ करेगा. हम प्रार्थना कर रहे हैं. आप उसकी दवा दारू करते रहिये.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. टिप्पणी सुधार :-

    पतरी = पथरी

    पढा जाये.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. क्या कहूं मुझे कोई इलाज़ तो नहीं पाता बस दुआ कर सकता हूँ.. चलिए आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे..

    ReplyDelete
  4. हम भी दुआ करते हैं की हेरी ठीक हो जावे

    ReplyDelete
  5. भाटिया साब, मुझे लगता है वह पानी कम पी रहा, अगर वह अन्डे का खूब शौकीन है तो कच्चे अन्डे फोद्कर उस्के पानी के वर्तन मे पानी संग मिला दीजिये !उसे आराम मिलेगा !
    देशी कुत्ता वैध- गोदियाल :)
    इसे मजाक मे मत लेना सीरिअस्ली कह रहा हूं !

    ReplyDelete
  6. पथरी है भाई ...........

    एक बार मेरे को भी येही प्रॉब्लम थी........ ग्लूकोस चड़ा था ..... तभी पेशाब आने लगा था.......



    आपके स्वस्थ्य के लिए खुदा से दुआ करता हूँ.......

    ReplyDelete
  7. भाटिया साहब आपके हैरी को गर्मी की शिकायत है पहले खून का आना और अब पेशाब में रूकावट | प्रथम लक्षण गर्मी के ही है | आप गर्मी दूर करने हेतु इसे आयुर्वेदिक या एलोपेथिक दवा का सेवन कराये | या खान पान परिवर्तन करके देखे | बाकी भगवान पर छोड़ दे|

    ReplyDelete
  8. हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि आपका यह स्वामीभक्त जल्दी से अच्छा हो जाये!

    ReplyDelete
  9. स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना करते हैं।

    ReplyDelete
  10. देसी इलाज का मुझे भी कोई ज्ञान नहीं है लेकिन एक बात सही है कि उसे किसी भी प्रकार से पानी खूब पिलाना चाहिए। जब आप इतना प्यार करते हैं तो वह जरूर ठीक हो जाएगा।

    ReplyDelete
  11. स्वास्थय सुधार हेतु शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete

  12. हेरी को बालम खीरे का अर्क पिलाएं
    पथरी होगी तो तुरंत बाहर आ जाएगी

    दांत का दर्द-1500 का फ़टका
    आपकी पोस्ट ब्लॉग4वार्ता पर

    ReplyDelete
  13. ईश्वर से प्रार्थना है.....हैरी जल्दी से अच्छा हो जाये शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  14. आमीन ... आप इट्न देखभाल कर रहे हैं तो ज़रूर मेहनत रंग लाएगी ....
    हेरी जल्दी ही ठीक होगा ...

    ReplyDelete
  15. हैरी के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  16. अजी अभी तक तो ठीक नही हुआ, इतवार को अमर्जेंसी मै डाकटर को बुलाना पडा, दवा चल रही है.....आप सब का धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ ताकि हेरी का स्वस्थ जल्द से जल्द ठीक हो जाए! आप बिल्कुल चिंता न करें!

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये