19/12/10

एक हवाई जहाज की अनोखी यात्रा.....

जब मे दिल्ली से लंडन की फ़लाईट मे चढा ओर अपना समान सेट कर के अपनी सीट पर अभी बेठा ही था, कि आवाज आई मुगफ़ली...... गर्मा गर्म मुगफ़ली..... रेबडी करारी रेबडी.... रोहतक की मशहुर रेबडी बाबू जी जल्दी खरीदिये सस्ती ओर सफ़र मै मजे दार ओर स्वाद.... ओर तभी हमारा जहाज रनवे की ओर रेंगने लगा, तो वो दो लडके झट से नीचे कुद कर दुसरे जहाज की ओर चले गये, अभी जहाज पाकिस्तान के ऊपर से गुजर रहा था ओर सामने से एयर ईडियां का जहाज आ रहा था, उस मै से कुछ लोग उतर कर हवा मे तेरते हुये हमारे जहाज कि तरफ़ आये, ओर मै उन्हे हेरानगी से देखता रहगया.

अंदर घुसते ही एक ने आवाज लगाई चाट चाट जी, करारी चाट, मसाले वाली करारी सवादिष्ट चाट.... तभी आवाज आई १० रुपये मै तीन १० रुपये मै तीन अजी सोचिये मत झट पट खरीद ले बाजार मे एक की कीमत २० रुपये हे, बस आप सब के लिये १० मै तीन नजदीक आने पर देखा तो पता चला कि वो तीन किताबे १० रुपये मे बेच रहा हे,मैने १०० ग्राम मुगफ़ली खरीदी ओर एक पाकेट गुड की रेवडी, ओर तीन पत्रिकाऎ. तभी दो लडके आवाज लगाते हुये आये.....चाय चाय.... गर्मा गर्म चाये, इलायची दुध वाली स्वादिष्ट चाय, अजी ऊपर सर्दी बहुत थी, कई लोगो ने खिडकियां खोल रखी थी, जिस से तेज ओर ठंडी हवा ने सर्दी ओर भी बढा दी,मैने एक बडा मग चाय भी खरीद ली.

अभी चाय का एक घुट ही पिया था कि तभी जहज मे शोर मच गया कि टी टी आ गया..... मुझे तो कोई डर नही था, मेरे पास टिकट था, टी टी ने कई लोगो को पकडा बिना टिकट, कई तो जुर्मना दे कर छुट गये, लेकिन कई बेचारो के पास पेसे ही नही थे, तो टी टी ने उन्हे ऊपर ही ऊतार दिया, फ़िर मेरे पास टिकट देखने आया, मैने जेब मै हाथ डाल तो मेरा पर्स गायब, फ़िर सब जेबे देखी लेकिन ना पर्स मिला ना टिकट ही, अब टी टी को कुछ कहता उस से पहले ही उस ने मुझे भी बाहर करना चाहा , ओर मै बोला सुनो सुनो........ मेरी बात तो सुनो...... तभी बीबी की आवाज आई अजी ६ बज गये उठो आज काम पर नही जाना क्या? ओर जनाब हम आंखे मलते मलते बिस्तर से ऊठे ओर इस सपने के बारे सोचते सोचते मुस्कुरा दिये, भाई भारतिया हे तो उसी के हिसाब से सपने देखते हे

30 comments:

  1. बिल्कुल जी भारतीयों को ही ऐसे सपने देखने का हक है।

    ReplyDelete
  2. हा हा हा मैंने भी सोचा की ये भाटिया जी भी कैसी सस्ती फ्लाईट में चढ़ गए

    ReplyDelete
  3. जी भारत में तो ट्रेन में चाय को चेय चेय बोलते है वो भी खास स्टाइल में | कभी कभी सपने वाकई बहुत मजेदार होते है |

    ReplyDelete
  4. हा-हा-हा ...रोचक और मज़ेदार पोस्ट।

    ReplyDelete
  5. हा हा ..मूंगफली की आवाज़ पर ही समझ आ गया था कि स्वप्नलोक में हैं आप ...

    ReplyDelete
  6. इससे यह पता चलता है कि अभी तक आप भारत यात्रा की यादों में ही खोए हैं। बहुत खूब।

    ReplyDelete
  7. ण्‍क आर फिर दुहराया जाय, सच हो फिर से यह सपना.

    ReplyDelete
  8. एक बार ट्रेन टिकट के दाम बढने दो, फिर देखना लोग हवाई जहाज से ही सफर करेंगे और ऐसा ही होगा। वैसे भी सुबह-सुबह देखे सपने सच हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  9. सपने तो आखिर सपने हैं । अच्छी पोस्ट , शुभकामनाएं । पढ़िए "खबरों की दुनियाँ"

    ReplyDelete
  10. राज भाटिया जी,
    पोस्ट पढ़ते हुए सोच रहा था कि कब से हवाई जहाज में ऐसी सेवाएं शुरू हो गईं ! अच्छा हुआ भाभी जी ने आपको जगा दिया वरना .....
    मजेदार पोस्ट !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  11. बड़ा मुश्किल है, हैंग ओवर अब तो उतर जाना चाहिये, देसी का।

    ReplyDelete
  12. हा-हा-हा.... बेचारे पाकिस्तानियों की ऐसी औकात कहाँ कि हवाई जहाज में भी चाट पपड़ी बाँट सके , उन्हें मौक़ा मिलेगा तो आर दी एक्स और AK-४७ बेचने लगेंगे !

    ReplyDelete
  13. ha ha ... bahut mazedaar...

    mere blog par bhi kabhi aaiye
    Lyrics Mantra

    ReplyDelete
  14. हाँ हम लोगों को तो ऐसे ही सपने आते हैं :)..बढ़िया मजा आया.

    ReplyDelete
  15. ये आवाजें ना सुनाई दें तो सफ़र का मजा नहीं आता....सपने में ही सही

    ReplyDelete
  16. वाह! मजा आ गया!...... चाट मूंगफली..... हवाई यात्रा में!......

    ReplyDelete
  17. थोड़ी देर और सोते तो शायद आप हम जैसे बलोगरो से भी मिल लेते |

    ReplyDelete
  18. क्या सच में पर्स गायब था . अच्छा हुआ जल्दी उठ गये ..... नही तो हवा मे ही उतरना पडता

    ReplyDelete
  19. .

    भाटिया जी ,
    आप दुनिया के सबसे हसीन सपने देखते हैं। इस अलौकिक स्वप्न की बधाई।

    .

    ReplyDelete
  20. हा हा हा आपने सपना सच ही देखा है। कुछ डोमेस्टिक फ़्लाईट हैं ऐसी ही जिसमें रेवड़ी,बिस्कुट,मुंगफ़ली बेची जाती है।

    ReplyDelete
  21. आपका सपना बहुत मजेदार रहा.end में राज खुला तो वाक़ई हंसी आ गई.

    ReplyDelete
  22. मजा आ गया भाटिया साहब!...आखिर में जब आपने बताया कि आपको नींद से जगाया गया...तब मानों हम भी नींद से जाग गए और हवाई जहाज फूर्र..र्र..र्र करता हुआ उड गया!..हा, हा,हा!

    कपूर साहब आप को बहुत याद करते है...हम लोग जर्मनी आने का प्रोग्राम बना रहे है...आप से तब जरुर मुलाकात होगी!

    ReplyDelete
  23. मज़ेदार है भाटिया साहेब, आप को ये जानकार ताज्जुब होगा कि मैं असलियत में ऐसे एक हवाई जहाज कि यात्रा कर चूका हूँ...

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये