20/08/10

एक उलझण है, कोई देशी, अग्रेजी दवा बता दे तो मोंजा ही मोंजा

बात यह है कि मेरे दोनो हाथो की ह्थेलियो मै बहुत गर्मी रहती है, कुछ दिनो से, मुझे दो चार सप्ताह पहले बहुत सख्त जुकाम हो गया था, तो मैने एंटी बायटिक खाई थी,क्या उस के कारण है या कोई अन्य कारण, वेसे मै पिस्ता, काजू बहुत खाता हुं, पिस्ता महीने मै दो किलो ओर काजू भी इतने ही, लेकिन पहले कभी ऎसा नही हुआ था, अब तो मेरे हाथो मै बहुत ही गर्मी निकलती है,कोई देशी दवा हो तो बताये, ओर यह क्यो होता है यह भी जरुर बताये अगर किसी को पता हो तो.
धन्यवाद

36 comments:

  1. क्या हाथ में खूब पसीना भी हो रहा है ? अगर हाँ तो यह स्ट्रेस का लक्षण है -डाक्टर के परामर्श से लिब्रिंयम आदि ट्रेन्क्वेंलायिजर ले सकते हैं

    ReplyDelete
  2. जर्मनी के डोकटर हमसे कम तर तो हो ही नहीं सकते है |इस लिए हमारी सलाह शायद काम ना आये |

    ReplyDelete
  3. राज़ भाई साहब ,
    इस मामले में अपना ज्ञान ज़रा सीमित ही है ........सो इतना ही कह सकते है कि अपना ख्याल रखियेगा !

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !

    ReplyDelete
  4. लो जी बीमारी आपको है और कारण भी आपको मालूम है तो इलाज हमसे क्यों पूछते हैं? जब आप महिने में दो दो किलो काजू और पिस्ते खावोगे तो गर्मी तो आपको ही फ़ूटेगी हमको नही. हमको तो महिने भर में दो दो दाने काजू पिस्ते के नही मिलते.

    अब आपने पूछ ही लिया है तो इलाज भी बता देते हैं क्योंकि हमारा दिल बहुत ही कोमल है और आपकी तकलीफ़ देखी नही जाती सो नोट कर लिजिये:- सबसे पहले तो काजू पिस्ते इस उम्र मे इस मात्रा में खाना बंद करिये और खासकर काजू...इसके बाद शनिवार का व्रत किजिये..

    शनिवार के व्रत की विधि:-

    सुबह देर से सोकर उठिये. फ़िर नहा धोकर एक लकडी के पट्टे पर सिर बर्मुडा पहनकर नंगी पीठ बैठिए. बस आपको तो इतना ही करना है उसके बाद का काम भाभी को करना है.

    भाभी जी तेल पिलाया हुआ मेड-इन-जर्मन लठ्ठ दोनों हाथों से पकड लें और हाथ की गर्मी दूर भगाय नमै: मंत्र का सात बार उच्चारण करते हुये आपकी पीठ पर दे मारें. इस तरह घुमा घुमा कर मंत्र जाप करते हुये चार चार लठ्ठ हर घंटे आपको शाम तक मारती रहें. आपको दिन भर वहीं पट्टे पर ही बैठे रहना है. ना तो पट्टे से हिले डुले और ना कुछ खाये पीयें. यह व्रत खाली पेट ही करना है.

    यह साधना थोडी मेहनत की है पर अगर आपने सात शनिवार यह व्रत कर लिया तो जीवन में फ़िर कभी हाथों में गर्मी या खुजली नही चलेगी. और अन्य रोग विकार भी शांत होकर मन निर्मल और शांत हो जायेगा. यह व्रत अवश्य करें, आपके जिन इष्ट मित्रों को भी यह तकलीफ़ हो उन्हें भी अवश्य करवायें...ग्यारंटेड फ़ायदा होगा, टेस्टेड व्रत है.

    रामराम

    ReplyDelete
  5. ताऊ जी के इलाज बता देने के बाद अब हम क्या इलाज बता सकते हैं!

    ReplyDelete
  6. क्या भाटिया साहब, लोगो से पूछ रहे हो मेरे से पूछो ; शाम को सात बजे से ९.३० बजे के बीच रेड वाइन के दो पटियाला देहीरे धीरे खींचा करे हफ्ते में तीन बार , सब ठीक हो जाएगा :) :)

    वैसे एज अ सीरिअस नोट : सोते वक्त कडुवा तेल मलें हाथों पर , और काजू पिस्ता कम ही खाएं !

    ReplyDelete
  7. ड्राई फ्रूट्स फिलहाल बंद ही करे ....जिअतानी केलोरीस की हमें जरुरत है उससे कही ज्यादा लेने से मेटाबोलिक एक्टिविटीस का बेलेंस बिगड़ जाता है ....एंटीबायोटिक्स के काफी साइड इफेक्ट्स में से यह भी है ...आप दिन में १५-२० ग्लास पानी पिया कीजिये और ठंडी तासीर के फलों का सेवन करे ....आपको ज़रूर आराम होगा !
    ये तो बस मित्रवत परामर्श है ...लेकिन तकलीफ बनी रहे तो डॉक्टर को ज़रूर बताए ....शुभकामनाए !

    बूढी पथराई आँखें .....रानीविशाल

    ReplyDelete
  8. ताऊजी वाला इलाज ही कीजिये।
    उनका आजमाया हुआ है और गारन्टी भी ले रहे हैं :)

    प्रणाम

    ReplyDelete
  9. ताऊ जी ने इलाज बता ही दिया है, एक बार आजमा लीजिये हा हा हा हा हा हा . वैसे एक बार डॉक्टर की सलाह लेना ठीक रहेगा.
    regards

    ReplyDelete
  10. ताऊ जी पिस्ता ओर काजू तो मै कई सालो से खा रहा हुं, फ़िर दिल के मरीज के लिये यह दोनो ही बहुत अच्छॆ है यह मेने कही पढा था, बाकी अर्विंद जी यह स्ट्रेस तो मुझे देख कर खुद ही भाग जाता है, ऎसी कोई बात नही, क्योकि मेने जिन्दगी मै उअतनी ही जरुरते पाल रखी है जिन्हे मै पुरा कर सकूं,उधार ओर दुशमनी बिलकुल नही, काम का बोझ भी बिलकुल नही... लेकिन फ़िर भी मै डा० से सलाह जरुर करुंगा २४ को जाना है, रानी विशाल जी आप का धन्यवाद,
    अब ताऊ की सलाह मानाने के लिये पहले बीबी को लठ्ठ पकडना सिखाना पडेगा, ओर इतनी हिम्मत भी देनी पडेगी:)

    ReplyDelete
  11. चलिये हम भी लाभान्वित हो गये।

    ReplyDelete
  12. भाटिया जी बिल्कुल ही एक सीधासाधा आसान सा नुस्खा बताता हूँ....सिर्फ 2-3 दिन में समस्या खत्म..
    एक काम करें कि मुश्क कर्पूर (Camphor) के एक टुकडे को एलोवेरा के गूदे में अच्छी तरह से रगडकर हाथों पर मल लें और डेढ दो घंटे ऎसे ही रखें, बाद में ठंडे पानी से धो लें, साबुन इत्यादि न लगाएं...सिर्फ 2 दिन करेंगें तो तीसरे दिन समस्या का नामोनिशान भी नहीं मिलेगा..पक्का.

    ReplyDelete
  13. आपके बताने के साथ साथ अब ताऊ जी ने जो बताया हम वो भी मानेंगे! बहुत लाभ हुआ आपके इस पोस्ट के दोरान!

    ReplyDelete
  14. आज से सात-आठ वर्ष पूर्व ऐसी ही समस्या से मैं भी ग्रस्त था बस अंतर यह था कि मेरे हाथ और पैर दोनों में ही गर्मी/पसीना बहुत रहता था. किसी के कहने पर खूब पानी पीना शुरू किया. एक-दो महीने में ही समस्या से निजात मिल गयी.
    -
    -
    इसलिए मुझे रानी विशाल जी की सलाह उपयोगी लग रही है. आजमा के देखिये.
    -
    -
    वैसे संभव हो तो वत्स जी का गारंटी वाला इलाज भी कर सकते हैं. ठीक न होने पर जो भी खर्चा आये उसका बिल वत्स जी को भेज दीजियेगा.

    ReplyDelete
  15. आपके बहाने इन टिप्पणियों में हमें भी जानकारी मिल गयी.... धन्यवाद भाटिया जी ...

    ReplyDelete
  16. आप प्याज़ घिस कर उसका रस अपने पैरों के तलवे में लगायें... देखिये...ज़रूर आराम मिलेगा...

    ReplyDelete
  17. अपने चिकित्सक को अपने खान पान के बारे में बताएं काजू तो कम ही खाएं। वहाँ का मौसम कैसा है इसपर भी निर्भर करेगा आपकी समस्या का निदान ।

    ReplyDelete
  18. ताई जी को आपने जो जर्मन लट्ठ भेजा था उसी का बदला तो नहीं चूका रहे ताऊ जी !!
    इसलिए ताऊ जी वाले फार्मूले के साइड इफेक्ट का भी ध्यान रखें वरना गर्मी हथेली से निकलकर पीठ पर आ जाएगी !!

    ReplyDelete
  19. पोस्ट के साथ टिप्पणियां भी ध्यान से पढ़ीं...वत्स जी ने अच्छा उपाय बताया है और इतने काजू-पिस्ते खाना तो बिलकुल ही सही नहीं है...कृपया अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें

    ReplyDelete
  20. ताऊ के इलाज में बस इतना और एड कर लें कि आपकी कमीज के पीछे भी लिखवा लिजिये कि यदि मैं काजू और पिश्ता खाता दिखूँ तो कृपया मुझे दो लट्ठ मारिये. यह सर्वथा लीगल है और आप पर कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी.


    बस!! हथेली से तो क्या...शरीर से ही पसीना गरमी सब निकलना बंद हो जायेगी.

    मंगलकामनाएँ....आपके लिए नहीं लट्ठबाजों के लिए.

    ReplyDelete
  21. ये कौन गर्म कर गया हथेलियाँ है आपकी?
    न 'वेल्थ' है 'कॉमन' वहां, न सरकार अपने "साब" की.

    ReplyDelete
  22. मेरी राय यही है कि आप डॉ.ताउ रामपुरिया से इलाज करवाएं... हर बीमारी का तोड उनके पास है ...उपर से कन्सलटेशन मुफ्त में है!

    ReplyDelete
  23. ताऊ तोरे चरण कमल पर वारी!

    ReplyDelete
  24. ताऊ जी से बच के रहना वर्ना अभी तो हाथो से गर्मी निकल रही है और अगर ये गर्मी आपके दिमाग में चढ गयी तो पूरा घर गरम हो जायेगा.

    अब ये तो काजू पिस्तो का असर है भुगतना तो पड़ेगा ही. बरफ हाथ में लेकर चलिए और कोई चारा नहीं.

    ReplyDelete
  25. और हाँ ताऊ जी मिलें तो बरफ दे मारिये.

    ReplyDelete
  26. ताऊजी वाला इलाज ही कीजिये।

    ReplyDelete
  27. वत्स जी ने बहुत सही इलाज बताया है...इसके अलावे आप मंदार (अड़हुल , जिससे माँ दुर्गा तथा काली की पूजा की जाती है) के कुछ फूलों को पीसकर भी हथेली पर लगा सकते हैं.इस पेस्ट को आधे घंटे तक हथेली पर लगाये रखने से बेहद लाभ होता है.....अधिक से अधिक तीन दिन ही लगानी पड़ेगी यह..
    हाँ,इतने मात्र में काजू पिसते खाना तो बहुत ही हानिकारक है..अधिकतम पांच दाने से अधिक एक दिन में नहीं खाना चाहिए...

    ReplyDelete
  28. अब तो तबियत ठीक ही हो गई होगी....

    ReplyDelete
  29. ....लगता है आप अब तक डोक्टर की ही तलाश में है....ऑल द बेस्ट...लगे रहिए!

    ReplyDelete
  30. meve waise garam hi hote hai ,lekin ab tak to aapko kafi salah mil gaye hai aur unse aaram bhi mil gaya hoga .

    ReplyDelete
  31. मैं तो यही कहूँगा राज भाई, नीम हकीम खतरा-ए जान, लेकिन आप की ब्लॉग जगत में सक्रियता को देख कर हैरान हूँ इतना समय कैसे सबको देते हैं मुझे भी बताएँ मैं भी ऐसा करना चाहता हूँ । आपको नई पोस्ट का पता कैसे चलता है, खासकर तब जब मुझ जैसे आलसी व्यक्ति कई महीनों बाद कुछ लिखते हैं।

    ReplyDelete
  32. राज़ जी ,
    ताऊ जी का इलाज़ सुनकर तो हंसी रुकी ही नहीं .....
    सच इन्हें मैं तो नुस्खे की एक दूकान अपने ब्लॉग पे लगाने का न्योता दे आई हूँ ....
    सबका भला होगा ....उधर डॉ दराल जी यूँ ही सबको सलाह देते रहते हैं ताऊ जी ही काफी हैं इलाज के लिए तो .....

    पिसते का तो पता नहीं पर काजू में कैलेत्रोल बहुत ज्यादा होता है जो दिल के मरीज के लिए ठीक नहीं ....उसके बदले आप बादाम क्यों नहीं लेते .....
    बाकि अगर डॉ दराल जी से सलाह लें तो अच्छा है .......!!

    ReplyDelete
  33. भाटिया जी , आप ये काजू पिस्ता हमारे पास भिजवा दें , आपकी सारी गर्मी दूर हो जाएगी ।
    शर्तिया इलाज़ है । एक बार आजमा कर देखें ।

    ReplyDelete
  34. itne nuskhe ! !itne meve !
    daktar sahb ko bta hi dijiye .

    ReplyDelete
  35. घबड़ाइए नहीं राज साहब ..माल आने वाला है! शिघ्र ही आपको लम्बी रकम हाथ लगने वाली है! भविष्यवाणी सच हो तो बता जरूर दीजिएगा.

    ReplyDelete
  36. नुस्खे तो काफी मिल गये आप जल्द ही स्वास्थ्य लाभ करें इस शुभ कामना के साथ ।

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये