अब बच्चो को मैने भी मना किया ओर उन्हे बताया कि तुम इंटरनेट से कमाई इस तरह से कर सकते हो, बस समय चाहिये, ओर कुछ पेसा,ज्यादा नहीबस कुछ पेसा, ओर मै भी साल मै एक दो बार इस तरह से कमाई कर लेता हुं, महीने मै कम से कम ४,५०० € तक, लेकिन लगातार मै यह काम नही कर सकता, क्योकि समय की कमी है.
अब आप बेचेन होंगे कि भई भाटिया जी के हाथ कोन सा जुदाई चिराग लग गया, जी यह एक जुदाई चिराग ही है, लेकिन इस तरह से कमाई के लिये आप के पास समय हो, थोडी सोच हो, एक पे पाल का एकांऊट हो, ओर ई वे पर आप के एक दो एकांऊट हो, ओर समान भेजने की पुरी टीटेल हो, यानि आप को थोडी बहुत जानकरी हो, ओर आप अपनी कमपनी के खुद मालिक होंगे
मै क्या करता हुं कि सब से पहले देखता हुं कि आज कल कोन सी चीज फ़टा फ़ट बिक रही है( अजी बहुत सी चीजे बिकतई है,ई वे(Ebay) पर जेसे आज कल इंटर नेट से समबधित समान बहुत बिकता है, जिस मै एक चीज है (चीज का नाम मैने हटा दिया,) मै पहले देखता हुं कि यह कितने मै ओर किस समय बिकती है, जी यह बात बहुत काम की है, कभी कभी यही बहुत सस्ती बिकती है, ओर कभी कभि यह बहुत मंहगी बिकती है, ओर ऎसे ओर भी बहुत से समान है, जिन्हे मै ३, से ९ € तक खरीद लेता हुं, ओर फ़िर उचित समय पर उन्हे वापिस बेच देता हुं, जो कि मुझे लाभ देता है, ओर इस काम मै बस समय ही बलवान है, लेकिन इस मै एक बात ओर भी माने रखती है , इमानदरी, जब आप समान ले तो आप को पता होना चाहिये कि सामने वाला सच बोल रहा है जेसा उस ने लिखा है वो समान वेसा ही होगा, ओर आप पोस्ट का कितना खर्च दे रहे है, ओर कितना खर्च् लेना है, आप भी कर के देखे, ओर आप ई वे मै सुई से ले कर कार तक मकान तक खरीद ओर बेच सकते है.
अब पता नही यह काम भारत मै चल सकता है या नही, लेकिन यहां तो चलता है, ओर खुब चलता है, कोई हेरा फ़ेरी करे तो यहां पुलिस ओर आदलते भी साथ देती है.
जानकारी तो आपने उपयोगी दी, पर यह बड़े धैर्य, दक्षता और कुशलता से करने वाला काम है।
ReplyDeleteपता न्हीं यहां यह सफ़ल होगा या नहीं।
आपकी बातो में दम है | हम तो केवल सेवा की विचार भावना रखते है | यंहा कमाना धमाना कुछ होता ही नहीं है | जितनी मेहनत नेट से कमाने में करना पडता है उतना सब वास्तविक खरीद बेचने में नहीं करना पडता है |
ReplyDeleteapne hariyane me is dhande ka ke skop sai.......Bhatiya ji....
ReplyDeleteयोगेन्द्र जी ने तो सही जगह बता दी।
ReplyDeleteसारे ही ताऊ नई पूराणी कर लेंगे।
मेरे कहणे का मतबल था--(गाडी)
हा हा हा
राम राम
अजी बहुत बढिया जानकारी दी आपने
ReplyDeleteभाई हमें तो हर बात में पैसे की बात करना कुछ जमता नहीं लेकिन आपके ब्लाग पर आने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करके कुछ पैसा अवश्य मिलता है। लेकिन उसमें भी अन्तर है, यदि आप अमेरिका से क्लिक करेगे तो अधिक मिलेगा और भारत से करेंगे तो बहुत ही कम मिलेगा।
ReplyDeleteअरे भाटिया जी! यहाँ तो ब्लाग पे एक पोस्ट लिखने का ढंग से समय नहीं मिल पाता तो ये बनियागरी के लिए कहाँ से समय निकालेंगें...म्हारे तो बस की कोणी. अर जिनके बस की है उनके लिए तो थारी ये जानकारी बहुत काम की है...
ReplyDeleteशुभ कामनाये, भाटिया सहाब !
ReplyDeleteये तो पूर्णकालिक काम लगता है
ReplyDeleteवाकई बढ़िया और नयी जानकारी दी अपने भाई जी ! शुभकामनायें !
ReplyDeleteबधाई और शुभकामनायें।
ReplyDeleteबढिया जानकारी दी आपने भाटिया जी!बधाई
ReplyDeleteस्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteउठे जहाँ भी घोष शांति का, भारत, स्वर तेरा है....(जय भारत.)
प्रथम स्वतंत्रता दिवस से जुडी कुछ दुर्लभतम तस्वीरें तथा विडियो
अच्छी जानकारी मिली...
ReplyDelete________________
स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ..!!
हाँ ई बे पर इस तरह से कमाया जा सकता है बस बाजार व मांग का थोडा ज्ञान होना चाहिए
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ
अहा ! ये भी अपनी ही तरह की शेयरबाज़ारी है.
ReplyDeleteईबे से बहुत लोग कमा रहे हैं भाटिया जी पर भारत में अभी आनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत कम है इसलिए ईबे से कमाई की गुंजाइश भी कम ही है। किन्तु निकट भविष्य में अवश्य ही यह गुंजाइश बढ़ जाएगी।
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये और ढेरों बधाई.
ReplyDeleteVERY NICE MATTER.
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteरामराम.
बहुत बढिया जानकारी दी आपने
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये
ReplyDeleteआपने बढिया जानकारी दी
ReplyDelete=======
==========
============
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
*********--,_
ReplyDelete********['****'*********\*******`''|
*********|*********,]
**********`._******].
************|***************__/*******-'*********,'**********,'
*******_/'**********\*********************,....__
**|--''**************'-;__********|\*****_/******.,'
***\**********************`--.__,'_*'----*****,-'
***`\*****************************\`-'\__****,|
,--;_/*******HAPPY INDEPENDENCE*_/*****.|*,/
\__************** DAY **********'|****_/**_/*
**._/**_-,*************************_|***
**\___/*_/************************,_/
*******|**********************_/
*******|********************,/
*******\********************/
********|**************/.-'
*********\***********_/
**********|*********/
***********|********|
******.****|********|
******;*****\*******/
******'******|*****|
*************\****_|
**************\_,/
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ !
बन्दी है आजादी अपनी, छल के कारागारों में।
ReplyDeleteमैला-पंक समाया है, निर्मल नदियों की धारों में।।
--
मेरी ओर से स्वतन्त्रता-दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करें!
--
वन्दे मातरम्!
बढिया जानकारी ।
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस पर शुभ कामनाएँ ।
बहुत ही ईमानदारी से कितना महत्वपूर्ण चीज लोगो को बताई है आपने भाटिया जी, मजा आ गया ! इ बे पर रेटिंग का भी काफी महत्व होता है इसलिए सही तरीके से बल्क में बेचने के बाद लोगों से फीड बेक जरूर लें ...वैसे मैंने इ बै से कभी कुछ लिया या बेचा नहीं है पर मेरे बहुत से मित्र ऐसा करते हैं और सफल भी हैं
ReplyDeleteअच्छी जानकारी.
ReplyDeletejaankaria aap hamesha kuchh nai nai dete rahte hai ,swantrata divas ki dhero badhaiyaan aapko pariwaar ke saath .vande matram .
ReplyDeleteरोचक जानकारी दी आपने...
ReplyDeleteशुक्रिया...आपने इतने विस्तार से सारी बातें बताईं....मेरे बेटे भी बताते हैं कि अंग्रेजी ब्लोग्स से अच्छी कमाई होती है....कई बार कहते भी हैं...एक अंग्रेजी का ब्लॉग भी बना लो...पर फिलहाल तो हिंदी लिखने में ही डूबे हुए हैं.
ReplyDeleteआपने काफी रोचक जानकारी दी है.....
ReplyDeleteआशा है कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगी।
शुक्रिया
Saarthak lekh
ReplyDeleteBhai Sab...
ReplyDeleteAaj pahli baar aapke blog par aaya aur dekhiye aate hi kamaayee ka naya strot hath lag gaya...par abhi ye filhaal humari samajh ke bahar hai..shayad hum takneeki rup se etne saksham nahin hain...
Vaise ab lagta hai aapka ashirwad aur chhatrchaya hamen bhi mili to hum dinon din unnati karene lagenge...
Sundar aalekh..
Deepak...
...आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है!...वैसे भारत में हिन्दी ब्लोगिंग के जरिए कमाई नहीं हो सकती!.. सिर्फ सजावट के लिए विज्ञापनों का उपयोग हो सकता है!
ReplyDeleteधीरे धीरे इसकी शुरुआत भारत में भी हो रही है ...
ReplyDeleteनमस्कार भाटिया जी।
ReplyDelete११ को ही भारत से वापस आया हूँ। आज ही आपका ब्लॉग खोला, जानकर अच्छा लगा कि आप की ई-बे अकाउन्ट बहुत बढ़िया चल रहा है।
किसी दिन बात करते हैं।