इस पोस्ट से पहले मेने मेले की तेयारी की कुछ वीडियो डाली थी, जो ज्यादा बडी नही कोई १० सेकिण्ड की थी तो कोई ज्यादा से ज्यादा ५६ सेकिंड की, जो आप सभी को बहुत पसंद आई आप सभी का धन्यवाद.
हमारा यह गांव कोई खास बडा नही, लेकिन गांव के आस पास लोगो ने अपने अपने खेतो मै घर बना रखे थे, जो अब छोटे छोटे गांव से बन गये है किसी मै दो तो किसी मै चार घर है, यह सभी मिल कर साल मै एक दो बार आपसी मसलॊ पर सलाह करते होंगे, ओर इन मै खेलो की प्रोजोगिताये होती थी, आपसी झगडे सब बेठ कर निपटाते थे, ओर फ़िर सब मिल कर खुशियां मनाते थे, तो यह मेला भी इसी तरह से शुरु हुया होगा,
आज भी सभी दल अपने अपने झंडे ले कर शानोशोकत से आते है बेंड बाजे के संग, ओर फ़िर सब मिल कर खुब बीयर पीते है, मस्ती मै नाचते है, मै उस बीयर हाल मै तो नही गया, क्योकि जाता तो कोई ना कोई मित्र पकड कर बिठा लेता, ओर फ़िर बीयर का पता नही लगता कि कितनी पी ली, इस लिये मै आप सब के लिये मेले की कुछ फ़ोटो लाया हुं, बताईये केसी लगी, एक बार मैने १० ,१२ बीयर पी ली ओर फ़िर पता नही मैने क्या क्य किया होगा. बस तभी से मैने वहां बीयर पीनी बन्द कर दी... तो लिजिये फ़ोटो का मजा
आप सभी चित्रो को बडा ओर बडा कर के देख सकते है
यह है बच्चो का झुला, इस झुले के पीछे जो सफ़ेद छत दिख रही है यही हाल बना है बीयर पीने ओर खाने पीने के लिये
यह भी बहुत छोटे बच्चो का झुला है
यह है कुदने के लिये कमर से रस्सी बंद कर जितना ऊंचा कुदना चाहो कुदो
अरे यह तो आटॊ स्कूटर है , जिस मै बेठ कर हम खुब टक्करे मार सकते है
यह है मिठाई की दुकान, मीठे पापकोर्न, मीठा सेब, मीठा केला, बादम, ओर भी पता नही क्या क्या
यह ऊपर वाला हमारे यहां पहली बार आया, पता नही क्या था, शायद इस के अंदर मोटर साईकिल चलानी होगी
यह साईड वाली दुकान तो वेबकुफ़ बनाने वाली है जी, पर्चिया निकालो ना० जोडो ओर ईनाम लो
ओर यह भी साईड वाली दुकान ळूट मचाने वालो की है जी, निशाना मारो ओर ईनाम पाओ, लेकिन इन की बंदुक सही निशाने पर नही होती, एक बार मैने उसे सेट कर दिया ओर दे निशाने पर निशाना.... लेकिन दुकान दार ने ओर निशाने मारने से मना कर दिया
अजी यह है आठ घोडे चार इन के पीछे है यही तो बीयर को ठो कर यहां तक लाये है, अभी आराम कर रहे है
अभी भीड नही हुयी क्यो कि फ़ुटवाल मेच जो चल रहा है जी
यह भी ठगो की दुकान है तीन वाल मार कर सात डिब्बे नीचे गिरॊ तो कुछ मिलेगा
itne sundar mele ke chitr dekhe waah, bhut accha lga
ReplyDeleteregards
bahut sundar.
ReplyDeleteबहुत बढिया
ReplyDeleteमैं तो समझता था ऐसे मेले, झूले और ठगों की दुकाने केवल भारतीय गांवों में ही होते हैं।
यहां रैडक्रास वाले ऐसे मेलों का आयोजन करते हैं।
और वो जो पिंजरा सा है उसमें मोटर साईकिल ही चलाई जाती है। मैनें सर्कस में देखा है।
यहां के मेलों में एक मौत का कुंआ भी होता है, लकडी का बडी बाल्टी जैसा उसमें कार और मोटर साईकिल दोनों चलाई जाती हैं।
प्रणाम स्वीकार करें
प्रणाम
चलो जी घर बैठे जर्मनी का मेला दिखा दिया. बहुत सुन्दर लगे सभी चित्र. आभार.
ReplyDeleteमतलब मेला में सबकुछ है... रंग जमेगा खूब.. पहला बार देखे हम जर्मन गाँव मेला.
ReplyDeleteआपका मेला देखकर तो आनन्द आ गया । मेले हर जगह एक से ही लगते हैं ।
ReplyDeleteयह वृतांत हमें एक कल्पनालोक में ले जाता है। सजीव चित्रण।
ReplyDeleteभाई जी !
ReplyDeleteआनंद आ गया कृपया ऐसी झांकियां दिखाते रहा करें ! हमारे लिए इस तरह के द्रश्य नए हैं ...आशा है आगे भी ऐसे मेले लगाते रहोगे हमारे लिए ! आभार !!
आपकी सुन्दर पोस्ट को देखकर
ReplyDeleteमेरे मन में भी प्रेरणा जगी है!
कल झूले पर ही बाल गीत बना दूँगा!
हमें तो अपने शहर के मेले की याद आ गई भारत की...बढ़िया तस्वीरें.
ReplyDeleteThanks for taking us back decades in our rural fair where so many sweet memories lie still alive.
ReplyDeleteआपके इन चित्रों को देखकर हमें तो अपने बचपन में मीनाबाजार जाने वाले दिनों की याद आ गई!
ReplyDeleteचित्रों को देखकर लगा ही नहीं यह सुदूर जर्मनी के गाँव में
ReplyDeleteलगे मेले की तस्वीरें हैं....बिलकुल अपना सा लगा ये मेला...शुक्रिया
भाटिया साहब कभी मौका लगा तो भारत से अवश्य माइग्रेट कर जाऊंगा.. सत्ता, भ्रष्टाचार ने देशवासियों को भेड़ियों के हवाले कर दिया है.
ReplyDeleteतुलनात्मक रूप से बहुत कुछ भारतीय मेलों की तरह ही लग रहा है.......तकनीकी और रख रखाव की दृष्टि से वहाँ का मेला भव्य है। हम लोगों को घर बैठे वहाँ का मेला घुमाने के लिए आभार।
ReplyDeleteसद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी
बहुत बढिया!
ReplyDeleteआप जिसे गाँव कह रहे हैं वह तो हमारे शहरों से भी बेहतर लग रहा है....भारत में गाँव का मतलब है-न सड़क,न बिजली,न ढंग का स्कूल और न ही पीने लायक पानी.....
ReplyDeletewww.jugaali.blogspot.com
Dusseldorf में हम भी इस तरह के एक मेले में निकुंज और अमेय को ले गए थे ...क्या भीड़ होती है जबरदस्त ...
ReplyDeleteआपके द्वारा लगाये गए चित्र बहुत सजीव प्रतीत होते है | बिना एक पैसा खर्च किये आपने जर्मनी के मेले की सैर करवा दी | आभार
ReplyDelete