07/11/09

हम तो युही परेशान हुये, चोर तो हमारे ब्लांग मै ही बेठा था....

कुछ समय पहले जब मेने नया लेपटाप लिया, तो सोचा कि अब तो मेरे पास बहुत तेज लेपटप है कोई फ़िक्र नही, लेकिन जब वो "पराया देश" ब्लांग पर काम नही कर रहा था तो मुझे दुख हुया, मै इंटर नेट एक्स्प्लोरा पर गया , कोर्म भी चलाया लेकिन एक जिद्दी की तरह से मेने भी जिद पकड ली कि यह पराया देश पर क्यो नही चल रहा.

फ़िर नया टेपलेट भी ढुंढा, कोई पसंद ही नही आ रहा था, फ़िर एक पसंद आया यह वाला, ओर इसे इंस्टाल किया टेस्ट ब्लांग पर सही काम किया, फ़िर इसे पराया देश पर इंस्टाल किया, लेकिन फ़िर कुत्ते कि पुछ टेडी की टॆडी.... फ़िर सोचा कि कही ना कही कोई गलती है किसी कोड मै.

बस फ़िर सारे कोड चेक किये तो चोर पकड मै आ गया, मेने कुछ समय पहले एक पोस्ट"अनामी जी ओर आनमिका जी राम प्यारा चोकी दार आ गया" से पोस्ट की थी उस मै एक लिंक था आप की IP बताने वाला, बस यही लिंक तंग कर रहा था, ओर इसे हटाते ही मेरे पराया देश से शनि का कष्ट हट गया, अगर आप किसी ने वो कोड लगाया हो, ओर आप को आप का ब्लांग तंग कर रहा हो तो उसे हटा कर देखे.

मेरे दो दिन खराब हो गये, तो टेपलेट भी बदलना पडा इस चोर के लिये, लेकिन पकड लिया....अब लिजिये टिपण्णिया ही टिपण्णियां

40 comments:

  1. मकसद तो कामयाबी से है। आपको सफललता मिल गई।
    बहुत बधाई!
    निम्न लिंक पर भी आपकी एक पोस्ट की चर्चा है।
    http://anand.pankajit.com/2009/11/blog-post_08.html

    ReplyDelete
  2. चोर को आपने पकड भी लिया और निकाल बाहर किया अब तो पोस्टें ही पोस्चें होंगी ।

    ReplyDelete
  3. चोर हमेशा अपने आस-पास का ही होता है. आपने ढूढ लिया बधाई

    ReplyDelete
  4. जहां चाह है वहां राह है...लगे रहो राज भाई वाली तर्ज पर आपने चोर को पकड़ कर ही छोड़ा...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  5. बढ़िया किया भाटिया जी ! जो इस चोर को निकाल बाहर किया वरना हम तो जब भी पराया देश आते थे हमारा कछुआ चाल इन्टरनेट ब्लॉग पूरा खोल ही नहीं पाता था इसलिए चाहते हुए भी कभी टिप्पणी नहीं कर पाते थे | आज सही खुल रहा है |

    ReplyDelete
  6. चलिए चोर -बला कटी !

    ReplyDelete
  7. बधाई हो .. एक बार मुझे भी विजेट में लिखे किसी कोड से बडी मुसीबत हो गयी थी .. उसे हटाने पर ही ठीक हुआ था !!

    ReplyDelete
  8. अच्छा लग रहा है टेम्प्लेट और स्पीड।

    ReplyDelete
  9. कई बार ऐसी ही बहुत सी परेशानियाँ हम खुद मोल ले लेते है। खैर, अंत भला तो जग भला।

    ReplyDelete
  10. आपके अनुभव से सीख मिली-धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. आपको सफ़लतापूर्वक इस चोर को पकडने के लिये...बहादुरी का राष्ट्र्रीय बच्चों वाला पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा हो गई है । बस ये बता दीजीये ..कि हथिया पर इहां बैठियेगा कि वहीं भिजवा दिया जाए डायरेक्टे....। भटियाईन भाउजी तो गरिया रही होंगी चोर को ....पकडा गया ...तनिक दिन और नहीं पकडाते तो ....स्वामी जी हमरे साथ जादा न टाईम बिताते...अब तो लगे रहेंगे सारा सारा दिन, झाजी, पांडे जी, मिश्रा जी, सिंह जी , ,..और बकिया सब जी के साथ ॥

    ReplyDelete
  12. चोर के बहाने आई पी ट्रेकर मिल गया ...आभार ...!!

    ReplyDelete
  13. चलिये बला टली!

    देर आयद दुरुस्त आयद

    ReplyDelete
  14. चलिए अब मेरा मुस्टंडा डेस्कटॉप भी चैन की साँस ले सकेगा पराया देश में

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  15. अरे वाह ....राज जी इस उम्र में भी इतनी हिम्मत.....चोर भी कम मुस्टंडा नहीं होगा ..इतने दिन घर बैठा मुफ्त की रोटियाँ जो तोड़ता रहा छुप - छुप के ....आपने तो कमाल कर दिया ....मेरी और से आपको ये फ्री कमेन्ट ...!!

    .ऍफ़ . आई. आर लिखाई या नहीं ....? या भाभी जी के हवाले कर दिया .....??

    इसी खुशी में में मेरे ब्लॉग पे अगली बार एक और गमजदा नज़्म .....!!

    ReplyDelete
  16. राज जी,चलो आप के इस चोर के पकड़े जाने के कारण आप के इस अनूभव का फायदा अब सभी जरूरत मंद ब्लोगर भी उठा सकेगें कि चोर को पहले कहाँ ढूंढे?.....यदि कोई आप वाली समस्या से ही ग्रस्त होगा तो.........।

    ReplyDelete
  17. आज बहुत तेज सपीड से खुला आपका ब्लाग. अनाम अनामिका का लगाकर क्या करेंगे ये तो अपनी मौत मर जायेंगे.

    रामराम.

    ReplyDelete
  18. बढ़िया है जी, लगे रहिये !आप भी तारोताज़ा और ब्लॉग का लुक भी !

    ReplyDelete
  19. बधाई आपको.. ये टेम्पलेट भी सुन्दर है.

    ReplyDelete
  20. लो कर लो बात्! कमाल है! किसी ने बिल्कुल सच कहा है कि आजकल भलाई का कोई जमाना ही नहीं रह गया है । पिछले चार दिनों से हम जो आपके लिए ब्लागशान्ती अनुष्ठान कर रहे थे, ये सिर्फ उसी की कृ्पा है...वर्ना क्या शनि इतनी आसानी से पीछा छोड देता :)

    ReplyDelete
  21. वाह बढ़िया रहा! चोर पकड़ा गया अब तो निश्चिंत रहिये!

    ReplyDelete
  22. हे भगवान...इस बलिश्त भर के चोट्टे ने नए लैपटाप का ख़र्चा करवा दिया. खैर कोई बात नहीं...शायद आपका पहले वाला लैपटाप यूं भी स्क्रीन-प्राबलम दे रहा था..

    ReplyDelete
  23. लो, कर लो बात (:
    आपने तो धर दबोचा, पर मुझे आप तक पहुंचने में बहुत वक्त लग रहा है। कभी-कभी तो बोलो-ई-राम हो जाती है। पता नहीं क्यूं।

    ReplyDelete
  24. चलिये, अच्छा हुआ चोर पकड़ा गया ।

    टेम्पलेट बदलने के बाद पहली बार देख रहा हूँ ब्लॉग । अच्छा है ।

    ReplyDelete
  25. chaliye chor to aap pakad liye.... ab aap chain ki sanse lijiye.......

    ReplyDelete
  26. chor machaye shor to suna tha .par apka chor to apko hi pakd baitha .chliye koi bat nhi der aye durust aye .
    ye bhi khoob rhi

    ReplyDelete
  27. bahut dino ke baad aaya aapke blog par khshama kare . mera computer low memory hai . aur aapki site par bahut samay lagta tha ab theek hai roz mulakaat hogi .

    ReplyDelete
  28. chalo aapka tanaav door hua aur aapki vajah se chor mashhoor hua

    ha ha ha

    ReplyDelete
  29. शुभकामनाएं भाई जी !

    ReplyDelete
  30. कोई आपको ज्यादा देर परेशान नहीं कर सकता. यह साबित हो गया. टेम्पलेट उत्तम है.
    जो थोडा बहुत लेट हुए है वो भी आप एक सुपरफास्ट ट्रेन की माफिक मेकअप कर ही लेंगे.

    ReplyDelete
  31. BHATIYA JI ..... आप के अनूभव का फायदा सभी ब्लोगर भी उठा सकेगें ....
    AB APKA BLOG KHUL BHI JALDI RAHA HAI ...

    ReplyDelete
  32. सही समय पर पकडा गया चोर!

    25 - 29 दिन पहले मेरे कंप्युटर का SMPS जल गया था पर २० से 25 मिनट तक चल जाता था फिर रिस्टार्ट हो जाता था।

    और उसी दिन मै आपके ब्लाग पर कमेंट मारने आ रहा था और जब भी आपका साईट पूरी तरह से खूलता था तो मेरा कंप्युटर 20 मिनट से पहले ही रिस्टार्ट हो जाता था

    फिर मै भी माना नही, सोचा आज तो कमेंट मार कर ही रहूंगा पर हर बार रिस्टार्ट हो जाता था और दुसरे ब्लागर के ब्लाग खोलने पर एसा नही होता


    smps तो जल ही गया था और smps जलने के बाद कुछ ही देर तक या ज्यादा से ज्यादा १ दिन तक चल पाता है ईसलीये बाद मे तो कंप्युटर चालू ही नही हो रहा था।

    :) नया SMPS लगाने के बाद तो कमेंट मार ही दिया था।

    ReplyDelete
  33. shobhna ji sahi kahi ,ant bhala to sab bhala ,aapki samsyaan to tali .

    ReplyDelete
  34. BADHAI !!! Ab aage se aapla laptop hamesha badharahit rahe,yahi kamna hai...

    ReplyDelete
  35. शुकर है जरमनी में ही पता लग गया वरना रोहतक आना पड़ता.... बधाई....

    ReplyDelete
  36. ांअपको बहुत बहुत बधाई आप लगता है चोर पकडने मे माहिर हैं हमे भी ऐलर्ट करते रहते हैं धन्यवाद्

    ReplyDelete
  37. aapke pheli wale blog par comment post nahi ho rha hai. Maira final answer sachin tendulkar hai. . Pls maire is ans ko hi final maniyega. Regards

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये