30/06/09

अनामी जी ओर आनमिका जी राम प्यारा चोकी दार आ गया

 यह लिंक मेरी एक पोस्ट मै रचना जी ने भी दे रखा है, जिस पर मेने पहले ध्यान नही दिया था,ओर मुझे तो कल रात प्रकाश गोबिंद जी की टिप्ण्णी आई की कोई ऎसा ही लिंक इन के काम नही कर रहा, तो इसे मेरे बच्चो ने ढुढं कर दिया, लेकिन यह एक संयोग ही है, इस लिये धन्यवाद की हकदार तो रचना जी हुयी, इस लिये आप सब उन्हे धन्यवाद दे.
नमस्कार आप सभी को, अगर आप( IP Address  Track Widget) आई पी एड्रेस कंट्रोल अपने ब्लांग पर लगाना चाहते है, तो नीचे दिये कोड को कापी कर के अपने ब्लांग पर लगा ले, कही भी नीचे ऊपर  जहा आप को उचित लगे.
लगाने का तरीका बहुत आसन..
१, आप अपने ब्लांग मै साईन करे
२. फ़िर डॆस बोर्ड मै जाये.
३. फ़िर लेयोऔत (Layout) पर जाये.
४. फ़िर Add a Gadget पर जाये.
५, फ़िर आप आप HTML  widget को ढुढे, ओर उसे खोले. ओर नीचे दिया हुआ कोड कापी कर के उस मै डाल दे.फ़िर ओ के  या सेव जो भी हो उसे दबा दे, बस आप का काम होगया, फ़िर ब्लांग पर जा कर देखे, यह काफ़ी हद तक आप की मदद करेगा, कोई परेशानी हो तो लिखे. शुभकामनाये,एक बार इसे लगा कर देखे, फ़िर बताये

अगर इस साईट का लिंक चाहिये तो आप यहां खुब जोर से नही बस प्यार से दबाये

21 comments:

  1. हम नहीं लगायेंगे
    सब दिल दुखा रहे हैं
    बेनामी/अनामिका जी का
    पर हम नहीं दुखायेंगे
    सब जगह रोक लग जाएगी
    तो वे कहां जायेंगे/जायेंगी
    इसलिए वे यहां पर
    आकर भड़ास कीबोर्ड की
    अपने
    निकाल सकते/सकती हैं

    ReplyDelete
  2. आप तो बेनामियों को पकड़ कर ही मानेंगे लगता है. :)

    ReplyDelete
  3. अरे आप तो इन बेचारों की जान के पीछे पड़ गये अगर समाज में ऐसे लोग नहीं होंगे तो समाज में अच्छे लोगों को पहचानना मुश्किल होगा, हमें तो इन लोगों का अभिवादन करना चाहिये।

    याद करिये पंक्तियां - "निंदक नियरे राखिये..."

    ReplyDelete
  4. अब बचकर कहां जाएंगे, बिना नाम वाले ये शख्स!

    ReplyDelete
  5. bas rah bhai ab ho gayee pakki kilaabandee...ab aage bataaiyegaa ki karnaa kya hai..are shikaar fasne ke baad...uske upar bhee ek pahelee poochh daalenge..ha..ha..ha..


    mahatvapurn jaankaaree ke liye dhanyavaad.

    ReplyDelete
  6. किन्‍तु जो आजकल आइपी एड्रेस चेंजर साफ्टवेयर बहुतायत आ रहे हैं वे तो इस को भी चकमा दे देंगें । क्‍योंकि उनमें तो भले ही आप भोपाल में काम कर रहे हों लेकिन आपका आइपी चेंज होकर बतायेगा कि आप आस्‍ट्रेलिया में हैं ।

    ReplyDelete
  7. ये लिंक तो मेने आपकी दो पोस्ट पहले की पोस्ट
    परउपलब्ध कराया था . आप ने पोस्ट बना कर
    उसको यहाँ दिया पर मेरा नाम नहीं दिया .
    अनाम अनामिका के चक्कर मे आप मेरा नाम देना
    ही भूल गए . या शायद जल्दी मे ध्यान नहीं रहा
    होगा . खेर कोई बात नहीं

    ReplyDelete
  8. http://parayadesh.blogspot.com/2009/06/blog-post_27.html
    this is the post in commens where i gave this link and its always nice
    to give credit to someone who searches the link for you ,
    is it not so mr raj bhatia

    ReplyDelete
  9. पर हमारे जैसे अनाडी क्या करें? कहां लगाये इन लिंक्स को?

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. वाह बहुत बढ़िया! सही बताया है आपने!

    ReplyDelete
  11. भाटिया जी तो इन्हे पकडने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं..:)

    ReplyDelete
  12. किसको धन्यवाद देने का ...पहले क्लियर कर लो..आप दोनों..

    ReplyDelete
  13. Pahchaan ka raasta aakhirkaar dhundh hi liya aap logon ne.

    ReplyDelete
  14. dr anurag
    thanks is not desrved by any one becaus this widget only shows the ip of the person at that point of time . it does not record it
    so if 5 people are there how will mr raj record it i wonder i just gave the link for him to see

    ReplyDelete
  15. अभी मंजिल थोडी दुर है, ओर मंहगी भी, लेकिन अब ढुढ ही लेगे क्योकि IP Address के बहुत से प्रोगराम मिलते है, मुफ़्त वालो मै वो सहुलियत नही है... मेने इसी लिये यह प्रोगराम यहां दिया है ताकि आप सब इसे प्रयोग कर के देखे ओर अपने अपने विचार देवे.
    लेकिन धीरे धीरे मै पहुच ही जाऊगां, प्रोगराम मिलते भी है जो इलिगाल है, लेकिन उस मै तो हम खुद ही फ़ंसते है .

    ReplyDelete
  16. रचना जी मै हमेशा सब को मना करता हुं कि मुझे कभी भी कोई भी मेरी किसी पोस्ट पर कोई लिंक ना डाले, ओर जब टिपण्णी मे मुझे किसी का भी लिंक आता है मै कभी नही खोलता( अगर आप के ब्लांग का लिंक हो तो अलग बात है )क्योकि उस मै वायरस का चक्कर हो सकता है, इस लिये मै खोलता भी नही,
    आंईदा मुझे मेरे मे्ल पर लिंक भेजे. धन्यवाद

    यह बात मैने आप से पहले भी कही है

    ReplyDelete
  17. चौकीदार मुबारक हो जी फ़िलहाल हमें तो ऐसे चौकीदार की जरुरत नहीं है |

    कम से कम इस मंदी के दौर में अनामियों की टिप्पणियाँ तो मिलती है लगता है आपका यह चौकीदार उनसे भी वंचित करवा देगा |

    ReplyDelete
  18. मैं तो सोचता हूं कि असमंजस में रहने से क्या फायदा, लगा ही लेते हैं,धन्यवाद। वैसे समीर जी का आइडिया बहुत बेहतर है मालिक वाला।

    ReplyDelete
  19. इनके लिये कोई भी ताला काम नही करेगा । राम राम

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये