22/12/08

चिंतन पहले तोल फ़िर बोल

आज का विचार, हम सब कई बार गुस्से मै, लडाई मै, किसी के लेख पर, या किसी ओर बात पर दुसरो को बहुत गलत बोल देते है, बिन सोचे बिन समझे कि जो गलती दुसरे ने की, वोही गलती मै भी कर रहा हूं, उस के शव्दो से मुझे कितना कष्ट पहुचा तो क्या मेरे शव्दो से उसे नही कष्ट पहुचेगा, ओर बाद मै हम अपने किये पर पछताते है...
तो लिजिये आज का विचार...
एक आदमी का किसी बात को ले कर अपने घर वालो से झगडा हो गया, ओर उस ने अपने भाईयो को खुब गन्दी गन्दी गालिया दे दी, रात को जब उस का गुस्सा उतरा तो उसे अपनी गलती का आहसास हुआ, ओर वह सुबह सुबह अपने पिता के पास गया ओर बोला की कल घर पर मैने अपने भाईयो को खुब गन्दी गन्दी गालिया दी है अब माफ़ी मांगना चाहाता हूं.

पिता ने कहा बेटा ऎसा करो अन्दर जा कर थोडा सा नमक ले आओ, वह आदमी अन्दर गया ओर घर से थोडा सा नमक ले आया, फ़िर पिता ने कहा अब इस नमक को घर की छत से चारो ओर बिखेर दो पिसा हुया नमक लडके ने छत से चारो ओर नीचे फ़ेक दिया ? पिता बोले जायो अब सारा नमक ले आओ, लडका जब गया नमक लेने तो वह सब तो मिट्टी मै मिल चुका था.

तो पिता ने समझाया कि जिस परकार अब नमक को इकट्टा करना नामुमकिन हे उसी परकार मुह से निकले शव्दॊ को वापिस लेना मुस्किल है, इस लिये जब भी किसी को बोलो सोच समझ कर बोलो

23 comments:

  1. एक सत्य जो अक्सर याद नही रहता .यह वह फार्मूला आपने याद कराया जिसे अपनाकर व्यक्ति महान तो नही महान को श्रेणी मे तो आ ही सकता है .

    ReplyDelete
  2. जबान व्यक्तित्व का वो आईना है कि कोई भी दरार सब कुछ मिटा देती है |

    ReplyDelete
  3. इस सद्विचार की सब से अधिक जरूरत अंतुले महाराज को है।

    ReplyDelete
  4. सत्य वचन महाराज्।

    ReplyDelete
  5. जब भी किसी को बोलो सोच समझ कर बोलो
    "सत्य और अनमोल वचन "

    regards

    ReplyDelete
  6. शायद यही है तोल मोल के बोल. अछा लगा.

    ReplyDelete
  7. सही बात याद दिलाने का धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. हर बार की तरह आपकी लेखनी ने जादू बिखेरा है

    ReplyDelete
  9. आपने बहुत ही सटीक बातें बतायी ......कभी कभी हमलोग इसका ध्‍यान नहीं रखते हें।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर और उपयोगी शिक्षा !

    रामराम !

    ReplyDelete
  11. सही कहा आपने, तौल कर बोलने से कई बातों के बिगड़ने की नौबत ही ना आए.

    ReplyDelete
  12. bahut sahi chintan.....maafi maangne se zahar ka asar nahi jaata,gaali zahar ke jaisa hi hota hai......

    ReplyDelete
  13. सही कहा भाटिया जी। वाणी का संयम बहुत बड़ा तप है।

    ReplyDelete
  14. bilkul sahi bat kaha aapne!
    sty or anmol vachan!

    ReplyDelete
  15. तोल मोल के बोल सत्य अनमोल कटु सत्य ....

    ReplyDelete
  16. पहले तोलो फिर बोलो -सच लिखा है.सफल और चिंता रहित जीवन का मूलमंत्र.

    ReplyDelete
  17. सही बात कही है आपने। सोच समझकर कोई भी बात बोलनी चाहिए।

    ReplyDelete
  18. बहुत ही सही उदाहरण के साथ समझाया है.......बहुत अच्छा लगा पढ़ कर..

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी, बिल्कुल सही एवं जनोपयोगी शिक्षा प्रदान करने हेतु साधुवाद स्वीकार करें.

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये