आप जिन के पास भी कार है, उन्हे सर्दियो मे जब कभी बाहर धुंध होती हे, या सर्दियो मे बरसात हो ओर आप को कार से कही जाना हो परिवार समेत तो..... कई बार कार के अंदर सब के सांस लेने से, ओर हीटर( कार गर्म करने के लिये कार का हीटर) से कार के अंदर की तरफ़ पानी भाप बन कर जम जाता है, रात का समय हो तो ओर भी मुश्किल होती है,
बार बार शीशे साफ़ करो , उधर ट्रेफ़िक,शोर शराबा, बहुत मुस्किल होती है ? होती है ना?? अगर मेरा फ़ारमुला अजमाओ तो आप इन सब झाझटो से छुटकारा पा सकते है ?? जी आप बेफ़िक्र हो कर कार चलाये, शीशे हम साफ़ कर देते है,
जब आप कार मे बेठे तो पहले सब शीशे नीचे कर दे, या फ़िर १,२ मिन्ट के लिये सारे दरवाजे खोल दे, ओर फ़िर अंदर बेठे तो हीटर चला ले , अगर अंदर भाप बन गई तो, झट से आप अपना ए सी (A/C ) चला दे, लेकिन हीटर बन्द ना करे.
फ़िर देखे सारी भाप कहां गई, १ मिनट काफ़ी है, फ़िर ऎ सी बन्द कर दे, ओर अगर आप की कार मै तापमान ( टेमप्रेचर) सेट करने की सुबिधा है तो कोई बात ही नही, बस ऎसी को बन्द ना करे , ओर मुगफ़ली खाते हुये, सीटी बजाते हुये कार चलाये, यानि इस भाप का दुशमन है आप का ऎ सी.
Jankari ke liye aabhar.
ReplyDeleteबढ़िया रहा!
ReplyDeletebahut achchee jankari-dhnywaad
ReplyDeleteऔर कहीं a/c चलाने पर जम गै तो?
ReplyDeleteकुल मिला कर बच्चों ने यह सीखा कि कार में हीटर और एसी दोनों एकसाथ चलाए जाने चाहिए :)
ReplyDeleteसमस्या गंभीर थी समाधान आसान सुझाया आपने . यह परेशानी आज कल की बड़ी तिरछी विंड स्क्रीन मे ज्यदा होती है .धन्यबाद
ReplyDeleteYes, we do the same thing here too Raaj bhai sahab :)
ReplyDeleteइधर हमारे यहाँ कभी हीटर की जरूरत नहीं होती शीशे बन्द कर देने से काम चल जाता है और एसी केवल लम्बे सफर में चलाना पड़ता है।
ReplyDeleteयहां भारत मे खासकर मध्य और पश्चिम भारत मे हीटर चलाने की तो कभी आवश्यकता ही नही पडती ! अलबत्ता A.C. तो ज्यादातर चलाना ही पडता है !
ReplyDeleteआप वाली समस्या यहां नमी ज्यादा बढने पर ही आती है जो बीच बीच मे एक दो मिनट हीटर चालू करके दूर हो जाती है !
राम राम !
waah achhi jankaari rahi ye tho.
ReplyDeleteअरे वाह , सुबह सुबह इतनी काम की बता पता चली , इस समस्या से आजकल रोज ही दो चार होना पड़ता है, जानकारी के लिए आभार.."
ReplyDeletegarm aur thande ki taasir par aapkaa anubhav share karne ke liye dhanywaad
ReplyDeleteअच्छी जानकारी दी है आपने
ReplyDeleteAC or Heater एक साथ,
ReplyDeleteexp करना पडे़गा..
प्रोब्लम तो थी ,लेकिन मुश्किल आसान कर दी आपने धन्यवाद
ReplyDeleteअजी हमें यह परेशानी होती हैं जी, सोचो क्यों? अजी हमारे पास गाड़ी ही नही हैं।
ReplyDeleteबस ऎसी को बन्द ना करे , ओर मुगफ़ली खाते हुये, सीटी बजाते हुये कार चलाये, यानि इस भाप का दुशमन है आप का ऎ सी.
ReplyDelete------
सही जी। पर पास में मूंगफली न हो और सीटी बजाना न आता हो, तब क्या करें!:)
मूंगफली खाते हुए गाड़ी न चलाये ......बाकी सब ठीक है...., ऐसा हम पर्सनल अनुभव से कह रहे है..राज जी आपकी बातो पर गौर फरमाएंगे
ReplyDeletekaam ki is baat ko yaad rakhenge......shukriyaa
ReplyDeleteबहुत ही उम्दा सुझाव. अगर मूंगफली न मिले तो फ़िर सीटी कैसे बजायेंगे ....
ReplyDeletebahut achcha sujhaw diye hai mai hamesa yaad rakhunga!
ReplyDeleteबड़ी उपयोगी सलाह दी आपने.
ReplyDeleteबहुत पते की बात बताई आपने !!!
ReplyDeleteसर
ReplyDeleteमाफी चाहूंगा पर जरा स्पष्ट करें.
क्योंकि यहाँ तो कार में एसी से ही ठंडा या गरम किया जा सकता है .
दोनों एक साथ कैसे चलाएंगे ?
अनुपम जी आप की बात ठीक हे, दोनो की हवा एक जगह से ही आती है, लेकिन बटन अलग अलग होते है, बस आप ने हीटर का वटन बन्द नही करना, ओर ऎ सी का बटन चला दे, लेकिन ज्यादा देर नही एक आध मिण्ट के लिये,यानि दोनो को साथ चलने दे,
ReplyDeletesaral bhasha mein, bahut achchhi jaankaari di hai aapane!...dhanyawad sir!
ReplyDelete
ReplyDeleteसही जानकारी, भाटिया जी का यह तज़ुर्बा आज़मा लिया है मैंनें,
सटीक काम करता है आपका यह अनुसंधान !
आप पेटेन्ट करवा रहे हैं, कि मैं ही करवा लूँ ?
अरे गुरु जी आप ही पेटेन्ट करवा ले, चेला तो चेला ही होता है.
ReplyDeleteवाह भाटिया जी, इस मामले मे मैं निपट अनाड़ी था क्योंकि मैंने कार इसी साल खरीदी. आपकी राय सस्ती, सुंदर और टिकाऊ है. जरूर आजमाएंगें प्रभु.... जैराम जी की.....
ReplyDeleteबहुत अच्छा, जानकारी बहुत ही अच्छी लगी।
ReplyDeleteJankari ke liye shukriya.
ReplyDelete