आज मेरे छोटे बेटे ( अंकुश) ने जो अभी १६ साल का है,( २८ दिसम्बर को १७ का हो जायेगा,) उस ने आज ड्राईविंग लाईसेंस के दोनो पेपर पास कर लिये, लेकिन २८ से पहले वो कार नही चला सकता, लेकिन मुझे ओर घर मै सब को बहुत खुशी है, ओर अब हमारी बीबी के तीन ड्राईवर हो गये , बडे बेटे ( अंकुर)ने एक महीना पहले लाईसेंस बनबाया था.
आप सब के साथ मै अपनी यह खुशी बांट रहा हुं, क्योकि आप सब को मै अपना ही समझता हुं.
धन्यवाद
kitna achha lagta hai apne jaayon ko apne aage badaa hote dekhna......main aapki khushi mein poori tarah shreek hun,badhaai ho.....
ReplyDeleteबहुत खुशी की बात है दूसरे भतीजे ने भी कार चलाने का लाइसेंस पा लिया . आपको बधाई अब तक तीन कारो की व्यवस्ता करी या नही
ReplyDeleteaapke chote suputra ko dhero badhai sath me aapko bhi ...
ReplyDeleteआपकी खुशी में हम सब आपके साथ हैं.... आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteभाटिया जी,
ReplyDeleteआपने हम सब अनदेखे अपनों को अपना समझ कर खुशी बांटी, बहुत अच्छा लगा। पूरे परिवार को मेरी शुभकामनाएं।
एक बात, जरा प्राईवेट है, अब जरा पोलाइट रहियेगा क्योंकि अब भाभीजी के पास च्वायस बढ गयी है तो--- आप समझ रहे हैं ना !
बेटे को आने वाले जनम दिन की अग्रिम बधाई दे दें. हमारे यहाँ तो लाइसेंस बागेर किसी परीक्षा के बन जाता है. चाहे ट्रक की हो या ट्रॅक्टर की.
ReplyDeleteबधाई हो।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
हमें भी बहुत खुशी हुई.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई.
और ढेर सारी शुभकामनायें
बधाई। आप को और आपके बड़े बेटे को, इस लिए कि आप की ड्राइवरी की ड्यूटी के लिए एक रिलीवर मिल गया। छोटे को इस लिए कि उसे लायसेंस मिल रहा है। और भाभी को इस लिए कि उसे एक ड्राइवर और मिल रहा है।
ReplyDeleteबधाई बेटे को... और भाभी जी को भी। आपका भी काम आसान हो गया सो आपको भी। पुनः बधाई।
ReplyDeleteसबसे पहले तो चि. अंकुश को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ! और कार का लायसेन्स प्राप्त करने की बधाई ! हम आयेंगे तो अब हमको भी वही घुमा देगा ! आराम हो गया अब तो ! आपकी खुशियों मे हम भी शामिल हैं ! आपके पुरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं !
ReplyDeleteराम राम !
badhaai .
ReplyDeleteबधाई हो अँकुश बेटे को
ReplyDeleteऔर आप सभी को --
बधाई हो...happy birth day ankush,in advance...
ReplyDeleteअब तो सभी अलग अलग बधाई के पात्र हो गए ! और सामूहिक तौर पर भी ! बधाईयाँ !
ReplyDeleteभई, हमें तो पहले ही लड्डू-भोज का निमंत्रण मिल चुका है!
ReplyDeleteबधाईयाँ।
बधाई, भाटीया जी..
ReplyDeleteआपकी खुशी में हम सब आपके साथ हैं.... ढेर सारी शुभकामनायें आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteRegards
बधाई हो जी। और आप हमसे खुशी शेयर कर रहे हैं - उसका धन्यवाद।
ReplyDeleteआपके पुत्र को जन्मदिन की अग्रिम बधाई......ईश्वर उसे दीर्घजीवी और संस्कारी बनायें.
ReplyDeleteऔर आपका आभार कि इतनी निश्छलता और स्नेह से आपने हमें अपने परिवार सा ही अपनी खुशियों में शामिल किया.
बच्चों को बढ़ते देखना सचमुच अद्भुद सुखदायक होता है.
happy birth day
ReplyDeleteलाइसेंस और आपकी खुशी में मै भी शामिल हूँ
ReplyDeleteअब आप खुश जाइए बड़ा दिन आने की खुशी में
क्रिसमस की शुभकामना के साथ
Ye vakai khushi ki baat hai....aapki khushi mein hum sab aapke saath ahi...aapki khushi main shamil hoker bahut hi achcha lag raha hai.....Badhai
ReplyDeleteआप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद् आप मै से कोई भी यहां आये तो हम हाजिर है,जब तक आप हमारे यहां रहेगे तो सारी जिम्मेदारी हमारी होगी, ओर ताऊ जी जब भी आओ थोडा पहले बतादो.. बस फ़िर आप को खुब घुमायेगे, जिन्होने भी यहां घुमने आना हो तो गर्मियो मै ही अपना प्रोगराम बनाये, सर्दियो मै आना एक तो बेकार है, दुसरा बहुत खर्चीला है,ओर घुमने का मजा भी नही आता जब बाहर -१०,-२० डिग्री हो तो, ओर तेज सर्द हवाये....
ReplyDeleteफ़िर से आप सब का धन्यवाद
आपकी खुशियों में शामिल होने से यूं लगा कि मेरा परिवार अब कितना बडा है.
ReplyDeleteआप की प्रसन्नता को अधिक नज़दीक से समझ सका क्योंकि मेरी बिटिया के लिये भी मैनें अभी अभी लाईसेन्स प्राप्त करने का प्रोजेक्ट पूर्ण किया. दिन भर की मशक्कत, फोटो लेने वाली जगह पर लाईट की कमी, सब्ज़ी मार्केट सी फ़िज़ा, वाह क्या खूब नज़ारा था.
वैसे कहां है आप , कहां किस कोने में हूं मैं, ये गौण है. महत्वपूर्ण है कि आप और हम सुख दुख के एक धागे में बंध से गये हैं, एक परिवार हो गये हैं.यहीं ज्योत से ज्योत जगाते चलने की उपादेयता साबित होती है, और दिल से दिल के मिलने की इस शोर्ट कट व्यवस्था में विश्वास मज़बूत होता है.
हमें और क्या चाहिये?अब कितने भी मुम्बई ब्लास्ट आ जायें,नेताओं के कार्टून भरी हरकतें होंगी, महंगाई और रिशेशन की मार हो, हम सब लोग मिल कर इसे धनात्मक सोच के साथ झेलेंगे यही परमेश्वर से प्रार्थना... आमीन..
आपको क्रिसमस की शुभ कामनायें..
दिलीप कवठेकर जी आप का बहुत धन्यवाद , आप के प्यार भरे सन्देश का. कभी मिलाना जरुर होगा आप सब से.
ReplyDeleteआपको भी क्रिसमस की खुब शुभ कामनायें..