28/12/08

आज 28 दिसम्बर है जी

नमस्कार आप सब को, आज मेरे बेटे अंकुश भाटिया का जन्म दिन है, यह २८ दिसम्बर १९९१ को जर्मनी मे पेदा हुये है, अभी यहां ११ वी कलास मै पढते है, बहुत नट खट है दो दिन पहले ही इन्होने अपना कार का लाईसेन्स बनबाया है,लाईसेंस के पेसे इन्होने हर शुक्रवार दो घन्टे अखबार बेच कर कमाये,ओर करीब एक साल तक अखबार बेची, अब इन्हे पेसो की जरुरत नही क्योकि अब पढाई बहुत करनी पडती है इस लिये इस महीने से अखवार से छुट्टी, इन के सपने बहुत सुंदर है, ओर यह हिन्दी, पंजाबी, अग्रेजी, इटालियन , लेटिन ओर जर्मन खुब बोलते है, हिन्दी थोडी बहुत पढ भी लेते है,

कई बार भारत आये, ओर इन्हे भारत बहुत सुंदर लगता है, बहुत शर्मिले है, इन की पसंद की हीरोईन रानी मुखर्जी है, हिन्दी फ़िल्मे देखने के शोकिन है, मदर इन्डिया, गगां यमुना,गाईड,दोस्ती, रेन कोट ओर बहुत सी नयी फ़िल्मे भी देखी है, लेकिन आज कल भारतीया फ़िल्म ऎसी बनती ही नही की मां बाप के साथ बेठ कर देख सके.

जब कभी भी भारत आये आप सब से इन्हे जरुर मिलवायेगे.यह पोस्ट पुरे 12.00 बजे सुबह यहां के लोकल समय के अनुसार प्रकाशित होगी, आप सब को इस सुंदर सुबह की बहुत बहुत बधाई
धन्यवाद

34 comments:

  1. राज अंकल अंकुश को मेरी ओर से जन्म दिवस की ढेरों शुभकामनायें |
    चलिए मिठाई खिलाइए और सम्भव हो तो अंकुश से मित्रता भी करवा दीजिये |
    धन्यवाद |

    ReplyDelete
  2. बेटे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  3. अंकुश को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  4. अंकुश को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  5. अंकुश बेटे को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें और बधाई!

    ReplyDelete
  6. अंकुश को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना .
    आपका और परिवार [जिसमे हम भी शामिल है ]का नाम रोशन करे यही ईश्वर से प्रार्थना है

    ReplyDelete
  7. wish u happy birthday and congrats for the liscence .have wonderfulday and cakes and candles and party:);).

    ReplyDelete
  8. आपके पुत्र को जन्मदिन की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  9. बधाई भाटीया जी.. शुभकामनाऐं!!

    रंजन, आदि

    ReplyDelete
  10. अंकुश के लिए:
    Happy Geburt Tag für Sie

    ReplyDelete
  11. जन्मदिन की बहुत-बहुत वधाई. अंकुश को शुभ-आशीर्वाद. सुखी रहें, स्वस्थ रहें, सानंद रहें, एक अच्छे इंसान बनें. अपना,अपने माता-पिता का, परिवार का, देश और समाज का नाम रौशन करें.

    ReplyDelete
  12. अंकुश को जन्मदिन पर शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  13. अंकुश को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आप को भी परिवार सहित। अच्छा लगा जान कर कि अंकुश ने आत्मनिर्भरता का पहला पाठ पढ़ा है।

    ReplyDelete
  14. चि.अंकुश को जन्म दिन की हार्दिक बधाई ! अक्सर अपने पेरेन्ट्स की छाया मे बच्चे उनके जैसे ही हो जाते हैं ! अंकुश भी आपकी तरह मेहनती और कर्मठ रहेगा ! आशीर्वाद अंकुश को !

    रामराम !

    ReplyDelete
  15. आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं।
    बधाई, अंकुश सहित पूरे परिवार को।

    ReplyDelete
  16. ankush ko dhero badhayi.. :)

    ReplyDelete
  17. चिरंजीची अंकुश को स्‍नेहाशीष और अकूत शुभ-कामनाएं ।
    ईश्‍वर इसे दीर्घायु और पूर्ण स्‍वस्‍थ, सम़ध्‍द,यशस्‍वी बनाए ।
    इसके यश से आप पहचाने जाएं और गर्वित हों ।

    ReplyDelete
  18. चि.अंकुश को सस्नेह आशीष एवं उज्जवल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाऎं.

    ReplyDelete
  19. अंकुश को :जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
    HAPPY BIRTHDAY !
    ਜਨਮ ਦਿਨ ਦਿਯਾੱ ਬਧਾਇਯਾੱ !
    Herzlichen Glückwunsch zum Geburtstag !
    buon compleanno !

    ReplyDelete
  20. अंकुश को उनके जन्मदिन की ढेरों बधाई।

    ReplyDelete
  21. प्रिय अंकुश ,
    जन्मदिन की शुभकामनायें
    एक माँ का आशीर्वाद
    ज़िन्दगी रहे हमेशा कामयाब
    तुम जियो हजारों साल ..........

    ReplyDelete
  22. जन्‍म दिन की बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  23. राज जी
    बेटे अंकुश भाटिया के जन्म दिन २८ दिसम्बर के अवसर पर ढेरो बधाई और शुभकामना . अंकुश चिरायु हो और भविष्य उज्जवल हो की मंगलकामना के साथ.
    महेंद्र मिश्रा
    जबलपुर.एम.पी.

    ReplyDelete
  24. बहुत बधाई जी आपको पुत्र के जन्म दिन पर।

    ReplyDelete
  25. अंकुश को जन्म दिन पर आशीष और को बधाई ...

    ReplyDelete
  26. ईश्वर करे अंकुश के सभी सपने पूरे हों। हमारी ओर से भी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  27. अंकुश को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ.
    ईश्वर करे अंकुश के सभी सपने पूरे हों।

    अंकुश के बारे में जान कर अच्छा लगा .
    ऐसा लगता है कि अमेरिका में बच्चे जल्दी ही आत्म निर्भर होना सीख जाते हैं.
    यहाँ अरब देशों में इस उम्र के बच्चे [अमूमन] ,सड़क भी अकेले क्रॉस करने से डरते हैं.
    आप के पूरे परिवार को भी अंकुश के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयाँ.

    ReplyDelete
  28. जन्‍म दिन की बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  29. अंकुश को ढेर सारी बधाईयाँ और स्नेहाशीष ! आप सभी का बनारस में स्वागत है ! यह तो त्योहारों और जन्मदिनों का मौसम है -बेटी का जन्म दिन कल ही था !
    तो कैसे मना रहे हैं अंकुश का जन्म दिन -इसे भी बताएं !

    ReplyDelete
  30. अंकुश भाई को जन्म दिन का बहुत-बहुत बधाई...और उज्जवल भविष्य के लिए कामनाये !

    ReplyDelete
  31. आप सभी का हार्दिक स्वागत, आप सब ने मेरे बेटे को उस के जन्म्दिन पर डेरो बधाईयां, शुभकामनए दी,आज का दिन हम सब ने बहुत खुशी से मनाया अंकुश की पसंद का खाना सारा दिन बना, ओर शाम को एक केक काटा, फ़िर सब ने मिल कर हिन्दी फ़िल्म **बेलकम टु सज्जन पुर** देखी,आप सब का फ़िर से बहुत बहुत धन्यवाद.
    महेन्दर जी आप की बेटी को भी जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  32. राज साहब आप कोबाधाईयाँ और अंकुश को शुभकामनाएँ | .[ अयोध्या से अन्योनास्ति ]
    चौपाल पर

    ReplyDelete
  33. क्षमा लेट हो गया बधाई देने मे, अकुश हेपी बर्थ डे। बर्थ डे कि चॉकलेट आप खिलायेगे कि पापा? यह हमारा आप पर अधिकार है।

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये