नमस्कार आप सब को, आज मेरे बेटे अंकुश भाटिया का जन्म दिन है, यह २८ दिसम्बर १९९१ को जर्मनी मे पेदा हुये है, अभी यहां ११ वी कलास मै पढते है, बहुत नट खट है दो दिन पहले ही इन्होने अपना कार का लाईसेन्स बनबाया है,लाईसेंस के पेसे इन्होने हर शुक्रवार दो घन्टे अखबार बेच कर कमाये,ओर करीब एक साल तक अखबार बेची, अब इन्हे पेसो की जरुरत नही क्योकि अब पढाई बहुत करनी पडती है इस लिये इस महीने से अखवार से छुट्टी, इन के सपने बहुत सुंदर है, ओर यह हिन्दी, पंजाबी, अग्रेजी, इटालियन , लेटिन ओर जर्मन खुब बोलते है, हिन्दी थोडी बहुत पढ भी लेते है,
कई बार भारत आये, ओर इन्हे भारत बहुत सुंदर लगता है, बहुत शर्मिले है, इन की पसंद की हीरोईन रानी मुखर्जी है, हिन्दी फ़िल्मे देखने के शोकिन है, मदर इन्डिया, गगां यमुना,गाईड,दोस्ती, रेन कोट ओर बहुत सी नयी फ़िल्मे भी देखी है, लेकिन आज कल भारतीया फ़िल्म ऎसी बनती ही नही की मां बाप के साथ बेठ कर देख सके.
जब कभी भी भारत आये आप सब से इन्हे जरुर मिलवायेगे.यह पोस्ट पुरे 12.00 बजे सुबह यहां के लोकल समय के अनुसार प्रकाशित होगी, आप सब को इस सुंदर सुबह की बहुत बहुत बधाई
धन्यवाद
राज अंकल अंकुश को मेरी ओर से जन्म दिवस की ढेरों शुभकामनायें |
ReplyDeleteचलिए मिठाई खिलाइए और सम्भव हो तो अंकुश से मित्रता भी करवा दीजिये |
धन्यवाद |
बेटे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें।
ReplyDeleteअंकुश को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें।
ReplyDeleteअंकुश को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें।
ReplyDeleteअंकुश बेटे को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें और बधाई!
ReplyDeleteअंकुश को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना .
ReplyDeleteआपका और परिवार [जिसमे हम भी शामिल है ]का नाम रोशन करे यही ईश्वर से प्रार्थना है
wish u happy birthday and congrats for the liscence .have wonderfulday and cakes and candles and party:);).
ReplyDeleteआपके पुत्र को जन्मदिन की शुभकामनायें।
ReplyDeleteबधाई भाटीया जी.. शुभकामनाऐं!!
ReplyDeleteरंजन, आदि
अंकुश के लिए:
ReplyDeleteHappy Geburt Tag für Sie
जन्मदिन की बहुत-बहुत वधाई. अंकुश को शुभ-आशीर्वाद. सुखी रहें, स्वस्थ रहें, सानंद रहें, एक अच्छे इंसान बनें. अपना,अपने माता-पिता का, परिवार का, देश और समाज का नाम रौशन करें.
ReplyDeleteअंकुश को जन्मदिन पर शुभकामनाएं.
ReplyDeleteअंकुश को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आप को भी परिवार सहित। अच्छा लगा जान कर कि अंकुश ने आत्मनिर्भरता का पहला पाठ पढ़ा है।
ReplyDeleteचि.अंकुश को जन्म दिन की हार्दिक बधाई ! अक्सर अपने पेरेन्ट्स की छाया मे बच्चे उनके जैसे ही हो जाते हैं ! अंकुश भी आपकी तरह मेहनती और कर्मठ रहेगा ! आशीर्वाद अंकुश को !
ReplyDeleteरामराम !
आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं।
ReplyDeleteबधाई, अंकुश सहित पूरे परिवार को।
ankush ko dhero badhayi.. :)
ReplyDeleteचिरंजीची अंकुश को स्नेहाशीष और अकूत शुभ-कामनाएं ।
ReplyDeleteईश्वर इसे दीर्घायु और पूर्ण स्वस्थ, सम़ध्द,यशस्वी बनाए ।
इसके यश से आप पहचाने जाएं और गर्वित हों ।
चि.अंकुश को सस्नेह आशीष एवं उज्जवल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाऎं.
ReplyDeleteअंकुश को :जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
ReplyDeleteHAPPY BIRTHDAY !
ਜਨਮ ਦਿਨ ਦਿਯਾੱ ਬਧਾਇਯਾੱ !
Herzlichen Glückwunsch zum Geburtstag !
buon compleanno !
अंकुश को उनके जन्मदिन की ढेरों बधाई।
ReplyDeleteप्रिय अंकुश ,
ReplyDeleteजन्मदिन की शुभकामनायें
एक माँ का आशीर्वाद
ज़िन्दगी रहे हमेशा कामयाब
तुम जियो हजारों साल ..........
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteराज जी
ReplyDeleteबेटे अंकुश भाटिया के जन्म दिन २८ दिसम्बर के अवसर पर ढेरो बधाई और शुभकामना . अंकुश चिरायु हो और भविष्य उज्जवल हो की मंगलकामना के साथ.
महेंद्र मिश्रा
जबलपुर.एम.पी.
बहुत बधाई जी आपको पुत्र के जन्म दिन पर।
ReplyDeleteअंकुश को जन्म दिन पर आशीष और को बधाई ...
ReplyDeleteईश्वर करे अंकुश के सभी सपने पूरे हों। हमारी ओर से भी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteअंकुश को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ.
ReplyDeleteईश्वर करे अंकुश के सभी सपने पूरे हों।
अंकुश के बारे में जान कर अच्छा लगा .
ऐसा लगता है कि अमेरिका में बच्चे जल्दी ही आत्म निर्भर होना सीख जाते हैं.
यहाँ अरब देशों में इस उम्र के बच्चे [अमूमन] ,सड़क भी अकेले क्रॉस करने से डरते हैं.
आप के पूरे परिवार को भी अंकुश के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयाँ.
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteअंकुश को ढेर सारी बधाईयाँ और स्नेहाशीष ! आप सभी का बनारस में स्वागत है ! यह तो त्योहारों और जन्मदिनों का मौसम है -बेटी का जन्म दिन कल ही था !
ReplyDeleteतो कैसे मना रहे हैं अंकुश का जन्म दिन -इसे भी बताएं !
अंकुश भाई को जन्म दिन का बहुत-बहुत बधाई...और उज्जवल भविष्य के लिए कामनाये !
ReplyDeleteआप सभी का हार्दिक स्वागत, आप सब ने मेरे बेटे को उस के जन्म्दिन पर डेरो बधाईयां, शुभकामनए दी,आज का दिन हम सब ने बहुत खुशी से मनाया अंकुश की पसंद का खाना सारा दिन बना, ओर शाम को एक केक काटा, फ़िर सब ने मिल कर हिन्दी फ़िल्म **बेलकम टु सज्जन पुर** देखी,आप सब का फ़िर से बहुत बहुत धन्यवाद.
ReplyDeleteमहेन्दर जी आप की बेटी को भी जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteराज साहब आप कोबाधाईयाँ और अंकुश को शुभकामनाएँ | .[ अयोध्या से अन्योनास्ति ]
ReplyDeleteचौपाल पर
क्षमा लेट हो गया बधाई देने मे, अकुश हेपी बर्थ डे। बर्थ डे कि चॉकलेट आप खिलायेगे कि पापा? यह हमारा आप पर अधिकार है।
ReplyDelete