22/01/08

हमारी ईटली यात्रा भाग ६






नमस्कार, आज हम आप को फ़िर से रोम की सेर करवायेगे,ओर आज थो्डा ज्यादा ही घुमे गे,आज सुबह हम सभी जल्दी उठ गये, नहा कर सभी ७,०० बजे तक तेयार हो गये,चाय,दुध पीकरसब घर से जल्द निकल गये,अभी शहर की दुकाने नही खुली थी,एक बेकरी से नाश्ता पेक करबा कर हम ने ,कार पर्किग मे पार्क की ओर ८,०० बजे की ट्रेन पकड कर ८,४५ पर रोम पहुच गयॆ,नाश्ता हम ने ट्रेन मे ही कर लिया था, ईटली मे हम लोगो ने एक बात नोट की यहां भारत की तरह से हर घर के नीचे छोटी छोटी दुकाने हे, कभी कभी तो लगता था हम भारत मे ही कही घुम रहे हे,यहां जर्मन की तरह से सफ़ाई नही,लेकिन भारत की तरह से गन्दगी भी नही सड्कोपर,ओर लोग भी रात को देर तक घुमते हे,
यहां से हम ने मेट्रो पकड कर कोलोस्सएऊम तक पहुचे, मेट्रो से थोडीदुरी पर था,लेकिन दुर से ही दिखाई देता था, ओर उस ओर हमारी तरह से ओर लोग भी जा रहे थे,नजदीक गये तो चारो ओर हमे खण्डंहार ही खण्डंहार नजर आये,चारो ओर पुरानी ईमारतो के अवषेशऊचे उचे सत्मभ, ओर पत्थर ही पत्थर, हमरे बिल्कुल सामने एक बहुत ही पुरानी ओर बहुत ही ऊचीएक गोला कार मे आधी टुटी ईमारत थी, जो देखने मे बहुत ही पुरानी लगती थी,ओर हम ने इसी केअन्दर जाना था,धुप बहुत तेज थी ओर धीरे धीरे गर्मी भी बढने लगी थी, अन्दर जाने के लिये बहुत ही लम्बी लाईन लगी थी, हम भी उस लाईन मे लग गये,ओर धीरे धीरे हम आगे बढ रहे थे, थोडी देर बादएक दो गाईड आए उन्होने हम सब से पुछा जिसे गाईड चहिऎ वो इस लाईन से बाहर आजाये पुछने पर पता चला की वो एक व्यक्ति के ६५,००€ लेगे, ओर झट से अन्दर ले जाये गे, लेकिन उन के साथ कोई भी नही गया,

करीब ४५ मिनट के बाद हमारा नम्बर आ गया, इस बीच कई लोग चालाकी दिखा कर पीछे से घुस गऎथे, देखने मे अपने (भारतिया ) लगते थे, यहा पता चला की बच्चो(१६ साल तक ) की कोई टिकट नही हे, हम दोनो की टिकट २२,००€ लगी, अन्दर जाने पर देखा चारो ओर खण्डहार ही खण्डहार थे, यहां पर अलग अलग तरह के खेल होते थे जेसे( Gladiator ) जिस मे दो योध्द आपस मे हथ्यारो से लडते थे ओर हारने बाले को मोत मिलती थी,केदियो ओर गुलामो को अलग अलग भुखे जानबारो के समाने छोडा जाता था, जेसे भुख शेर,बाध ओर इन सब का तमाशा लोग इस कोलोस्सएऊम (मेदान ) मे बेठ कर देखते थे, केसेइन्सानं अपनी जान बचाने के लिय दुसरे को टुकडो मे केसे काटता था, केसे एक भुखा जानवर एकआदमी को चीरफ़ाड कर खाता था, बाकी यहा के बारे ज्यादा जानकारी यहा से आप को मिले गी बाकी कल
नमस्कार.

3 comments:

  1. श्रीमान् आप कब तक इटली को ईटली लिखते रहेंगे?

    ReplyDelete
  2. संजय जी ध्न्यवाद, गलती सुधार ली गई हे, वेसे मेने हिन्दी २७ साल तक न लिखी थी ना ही पढी थी, इसी लिये मुझे मुश्किल होती हे, अब आप लोगो के साथ फ़िर से हिन्दी ठीक करलुगा,
    फ़िर से धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. सुंदर चित्र...सैर कराते रहें... इसी तरह हिंदी का अध्ययन करते रहेंगे तो गलतियाँ खुद बा खुद कम होती जाएँगी।

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये