13/01/11

बचपन की एक फ़ोटो...

यह नीचे दिया चित्र  मेरे बचपन के समय का हे, अगर किसी के पास ऎसा चित्र हो या, वो खुद इस चित्र मे हो तो मुझे जरुर बतलाये, यह चित्र हे दिल्ली का, जब हम शादी पुर डिपो के पास रहते थे, शायद उस जगह को शास्त्री नगर कहते हे, ओर यह स्कूल शादी पुर मे थोडा आगे जा कर एक लम्बी सी गली से गुजर कर था, सारा मुझे याद नही, सन भी याद नही कलास भी याद नही, सन शायद १९६०,६१,६२ हो सकता हे, कलास पहली हो सकती हे, ओर स्कुल का नाम भी याद नही, हां हो सकता हे जब मै वहां जाऊ तो गलियो से गुजर कर इस स्कुल तक पहुच जाऊ, लेकिन इस फ़ोटो के सिवा कुछ याद नही.

तो आप इस चित्र को ध्यान से देखे, अगर आप मे से कोई इस चित्र मे हो तो जरुर बतलाये, यह शादी पुर  का उस समय का फ़ोटो हे, जब वहां चारो ओर जंगल ही जंगल था, तो ध्यान से इस चित्र को देखे ओर बतालाऎ कि हम कहां हे इस चित्र मे:)


चित्र पर दो बार किल्क करने से यह दो गुणा बडा हो जायेगा, फ़िर देखे ओर बतलाये
इतवार को हम बतयेगे कि हम कहां हे इस चित्र मे

 नमस्कार यह रहा एक बडा हिंट, इसे देख कर ढुढे ऊपर वाली फ़ोटो मे मेरी फ़ोटो, हमारे परिवार मे लडकियां बहुत कम थी, इस लिये मेरी मां मुझे तरह तरह से सजाती संवारती थी, आज भी हमारे परिवार मे जब लडकी पेदा होती हे तो सब को बहुत खुशी होती हे, देखा मेरे बाल कितने लम्बे थे, चलिये अब जल्दी से ऊपर वाली फ़ोटो मे मुझे ढुढे

42 comments:

  1. कुर्सी पर लग रहे हैं.. ही ही ही

    ReplyDelete
  2. ऊपर, चौथे नम्बर पर बांये से...

    ReplyDelete
  3. एक और चित्र पहेली !

    उप्पर से तीसरी लाइन में बाएं से तीसरे नंबर पर तो नहीं (जैकेट में)

    ReplyDelete
  4. पिछली पंक्ति का छुटकू............ ( फुल तुक्का ) .. बंटी भैया को हाजिर किया जाये............

    ReplyDelete
  5. सबसे निचली पंक्ति में दांयें से दूसरे..... सधा हुआ सा सीधा बच्चा हाथ बांधे बैठा है.....

    ReplyDelete
  6. भारतीय नागरिक सही लग रहे हैं हमें तो.

    ReplyDelete
  7. सक्रांति ...लोहड़ी और पोंगल....हमारे प्यारे-प्यारे त्योंहारों की शुभकामनायें......सादर

    ReplyDelete
  8. आप जब जहां रहें, कायम रहें.

    ReplyDelete
  9. बचपन की यादों को साढा करने के लिए धन्यवाद!
    लोहड़ी, मकर संक्रान्ति एवं उत्तरायणी की हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएँ!
    --
    छत पर जाओ!
    पतंग उड़ाओ!

    ReplyDelete
  10. :):)कठिन प्रश्न ....मकर संक्रांति की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  11. अभिषेक मिश्र से सहमत...

    बच्चों में एक कोट वाले आप ही हो सकते हैं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  12. लो जी खुद आप को कुछ भी याद नहीं है और हम लोगो से अपनी इतनी पुरानी फोटो पहचानने के लिए कह रहे है शायद आप खुद एक बार में अपने आप को नहीं पहचान पायें होंगे :)

    फिर भी एक तुक्का निचे से दूसरी लाइन में तीसरा बच्चा जो कोट पहना हुआ है |

    मोनिका जी सही हो सकती है |

    ReplyDelete
  13. पहचान लिया - दूसरी पंक्ति में।

    ReplyDelete
  14. राज को राज रहने दो। अब आप राज हैं तो क्‍या किया जा सकता है और कैसे पहचाना जा सकता है।

    ReplyDelete
  15. गुरूजी वाली लायीं में बाएं से तीसरा. जो स्टाइल मार रहा है.

    ReplyDelete
  16. अरे नही जी,अभी तक सभी बहुत दुर हे... सब से भोला भाला दिखने वाला, लंबे बाल वाला,लेकिन बाल रिवन से बंधे हे, बडी बडी आंखो वाला मै हुं, बहुत शर्मिला था बचपन मे

    ReplyDelete
  17. .मकर संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....

    ReplyDelete
  18. .मकर संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....

    ReplyDelete
  19. .मकर संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....

    ReplyDelete
  20. सच में तो पहली उपरी पंक्ति में तीसरे ही राज हो सकते है।
    हाथों को बगलबंद किये हुए।
    गर्विले से, पास खडी फ़िमेल से दूरी रखते से।;))

    ReplyDelete
  21. लोहड़ी,पोंगल और मकर सक्रांति उत्तरायण की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  22. पाजी , ये तो ऐसा काम है कि बहुत सारी कलियों का सालों पुराना चित्र दिखाकर एक पुष्प कहता है कि बताओ मैं कहाँ हूँ ! ये इतना आसान काम तो नहीं मगर जहां तक मेरा अंदाजा है, तुसी पहली जमीन पर बैठी रो में बाए से दुसरे ( दो चुटिया वाली कली के बगल पर बैठे हो और वहां भी कुछ सोच ही रहे हो ! :)

    ReplyDelete
  23. उस दायें से बायें वाले...हाँ हाँ वही।

    ReplyDelete
  24. नीचे से दूसरी पंक्ति में बांये से तीसरे !

    मकर संक्रांति,पोंगल,लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  25. सभी अंकल और आंटीज बहुत प्यारे हैं :)
    मैं कल ही सोच रहा था कि सभी ब्लॉगरों की बचपन की फोटोज पर पहेली मजेदार रहेगी।
    वाह! आपने लगा भी दी

    प्रणाम

    ReplyDelete
  26. इस पहेली में सबसे नजदीक मैं पहुंच जाता अगर पहले आता तो
    मैनें टोपी वाले अंकल के साथ में खडे बिन्दियों वाली कमीज पहने अंकल को भाटिया जी बताना था :)

    ReplyDelete
  27. फोटो देखकर मजा बहुत आया, धन्यवाद

    ReplyDelete
  28. मैंने कल ही देख लिया था ..आपको .शुक्रिया अपने बचपन के छायाचित्र साँझा करने के लिए ..मजा आ गया ..

    ReplyDelete
  29. नीचे से दूसरी लाइन में जिस तरफ बच्चा सलामी ठोक रहा है उस तरफ से तीसरे | पर ये बताइये की सही बताया तो मिलेगा क्या |

    ReplyDelete
  30. Makar sankranti,Lohdee evam Pongal kee shubhkamnayen.

    ReplyDelete
  31. अरे वाह पहचाने वाले क्यामत की नजर रखते हे,मैने तो साधारण पूछा था आप सब ने पहेली बना दिया, जबाब तो आ गया, लेकिन अन्तर सोहिल जी आप का जबाब गलत हे, आप दोबारा ट्राई करे, सभी का धन्यवाद

    ReplyDelete
  32. maza aa gaya bhaai.. lagaa mere bachapan ke school ka hi ki chitra hai. aakhir aap bhi pahachaan mey aa hi gaye.

    ReplyDelete
  33. मैने पहचान लिया पर बताउन्गा नही

    ReplyDelete
  34. मैने पहचान लिया पर बताउन्गा नही

    ReplyDelete
  35. सबके अनुमान पढ़ लिए...और कन्फ्यूज़ हो गए. अब इतवार को आएँगे, सही उत्तर देखने.
    मकर संक्रांति की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  36. नीचे से दूसरी पंक्ति में दाये से तीसरा

    ReplyDelete
  37. मैंन छोटे राज साहब को पहचान लिया।

    सबसे उपर की लाइन में बाएं से तीसरे स्थान पर आप ही हैं।

    शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  38. माफ़ करेंगे,मेरी पहली टिप्पणी में सुधार-

    मैंन छोटे राज साहब को पहचान लिया।

    सबसे उपर की लाइन में दाएं से तीसरे स्थान पर आप ही हैं।

    शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  39. नीचे से दूसरी पंक्ति में बांये से तीसरे !

    ReplyDelete
  40. मुझे लग रहा है आप सबसे उपर की पंक्ति में दाहिने से दूसरे स्थान पर खड़े है....पर पक्का नही कह सकता ....

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये