अजी नया लेपटाप बहुत अच्छा लगा, पुराने मे कोई हार्ड्बेयर कमी थी, लेकिन हमे पता नही चला, हम सोचते थे कि ज़ह विंडो सेवन के नखरे हे,ओर शर्माते हुज़े किसी से कुछ कहते भी नही थे, वो तो मेरे बेटे ने जब दुसरा लेपटाप लिया तो मालूम पडा कि इस मे कमियां ही कमिया हे, इस कारण उसे वापिस भेजा, ओर कम्पनी ने तो पेसे ही दे दिये.
अब यह नया तो बहुत खुब चल रहा हे, लेकिन एक कमी कभी कभी खलती हे, मै जब भी इस मे कोई ऎसा शब्द लिखू जिस मे * य अक्षर लिखना हो तो हम अकसर Y को दवाते हे, लेकिन इस मे Y को दबाने से ज़ लिखा जाता हे ओर Z को दबाने से य लिखा जाता हे, ओर भी कई शब्द हे जो अलग अलग जगह आते हे, जेसे >?< ज़ह सब भी जब हिन्दी मे लिखता हुं तो सही जगह नही आते, जर्मन, अग्रेजी, रोमन लिखने पर सब सही आता हे, क्या कोई बतायेगा, कि इसे केसे सेट किया जाये.कभी कभी किसी किसी ब्लांग पर यह सही आते हे.
कठिन समस्या लगती है .
ReplyDeleteहम तो कुछ नहीं कह सकते।
ReplyDelete:( koi jankari nahin .....
ReplyDeleteगंभीर समस्या ...इस क्षेत्र में अनाड़ी हैं
ReplyDeleteआह मैं तो हिन्दी कैफे प्रयोग कर रहा हूं इसलिए चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा हूं
ReplyDeleteहमें तो आपके लैपटाप पर किसी भूत-प्रेत का प्रकोप दिख रहा है...हमारी मानें तो जल्दी से इसे किसी ओझा, गुनियाँ को दिखा लीजिए :)
ReplyDeleteअब आप देवनागरी इन्स्क्रिप्ट से टाइप करें, यह सब दुविधायें कभी नहीं रहेंगी।
ReplyDeleteअब क्या कहें ....
ReplyDelete....गंभीर समस्या
ReplyDeleteभाटिया जी आप अपने लैपटॉप को हिन्दी के सुसंगत (compitible) कीजिये शायद समस्या हल हो जायेगी |ये कैसे करते है इसके लिए मै आपको मेल द्वारा लिंक भेजता हूँ |
ReplyDelete....नए लैपटॉप के लिए बधाई!...समस्या का जल्द ही हल निकल आएगा!
ReplyDeleteप्रवीण जी ठीक कह रहे हैं। थोड़े दिनो की मेहनत के बाद अंगुलियाँ ठीक से चलने लगेंगी फिर कभी परेशानी नहीं होगी।
ReplyDeleteप्रवीण जी ठीक कह रहे हैं। थोड़े दिनो की मेहनत के बाद अंगुलियाँ ठीक से चलने लगेंगी फिर कभी परेशानी नहीं होगी।
ReplyDeleteप्रवीण जी ठीक कह रहे हैं। थोड़े दिनो की मेहनत के बाद अंगुलियाँ ठीक से चलने लगेंगी फिर कभी परेशानी नहीं होगी।
ReplyDeleteये तो तकनीकी महागुरू ही बता पायेगे
ReplyDeleteall is well
ReplyDeleteप्रवीण जी मास्टर साहब हल कर सकते हैं मामला !
ReplyDeletehota hai ji hota hai aisa hi hota hai kai bat
ReplyDeleteलेपटाप के मारे हुए है
ReplyDeleteहम भी तो हारे हुए है
यन्त्र भी षड़यंत्र जैसा,
है मगर धारे हुए है
हो गए आदी हम उसके
अब तो बेचारे हुए हैं
लेपटाप के मारे हुए है......
क्या कोई बतायेगा, कि इसे केसे सेट किया जाये.कभी कभी किसी किसी ब्लांग पर यह सही आते हे.
ReplyDeleteलो जी हमारे होते हुये कोई और क्यों बतायेगा? कल शनिवार को सुबह सुबह ही इस पर हार फ़ूल चढाकर "औं ताऊ देवाय: नमै:" मंत्र का श्रद्धा पुर्वक जाप करके एक मेड-इन-जर्मन इसकी गर्दन पर मार कर प्रसाद बांट दिजियेगा, फ़िर सब सही सही लिखने लग जायेगा, एक बार योगिंद्र मौदगिल का लेपटोप भी ऐसे ही नखरे करने लग गया था तो यही उपाय कारगर हुआ था.
टेस्टेड फ़ार्मुला है, बिना डरे आजमाएं.
रामराम.
हमारी भी कोई दखल नहीं है इस क्षेत्र में.....
ReplyDeleteBaraha IME बहुत बढ़िया है.. डाउनलोड़ करिये और रोमन से हिन्दी में टाइप कीजिये... सभी पर चलता भी है..
ReplyDeleteभाटिया जी देखें और बताएं कि आप अंग्रेजी का कौन सा की बोर्ड प्रयोग कर रहे हैं। यदि कोई और है तो उसे यूएस में कनवर्ट कर लें काम हो जाएगा।
ReplyDeleteयह आप को कंट्रोल पैनल,रीजनल एण्ड लेंग्वेज,लेंग्वेज, फिर डिटेल्स में जाएंगे तो मिल जाएगा।