07/12/10

मेरे लेपटोप को डेंगू हो गया था....

नमस्कार आप सब को जी, केसे हे आप सब, असल मे भारत से आते ही, मेरे नये लेपटाप को डेंगू जेसा कुछ हो गया था, बस एक पोस्ट ओर दो तीन टिपण्णियां ही कर पाया, आज यह मेरे नये लेपटाप की पहली पोस्ट हे, जी  मेरा पहले वाला लेपटाप भी ज्यादा पुराना ना था,पिछले साल २९,१० को खरीदा था, कुछ समय बाद ही कुछ खराबी आई, वापिस भेजा तो , कम्पनी ने कुछ खास नही किया, अब जब भारत आया तो इसे फ़िर से वही दोरा पडा, ज़ा मलेरिया, या डेंगू हो गया, अंतर सोहिल वा अन्य मित्रो ने सलाह दी की इस पर  XP  ईस्टाल कर लूं, लेकिन मुझे समझ आ गई थी इस की बिमारी, यहां आते ही मैने इसे प्यार से चलाना चाहा, फ़िर बेटो ने इसे समझया, लेकिन बेशर्म नही माना,
तो एक लम्बा सा प्रेमपत्र लिख कर उसे उस के बाप के घर भेज दिया कि या तो इसे अच्छी शिक्षा दे कर घर मे रहना सिखायो, या इसे समभाल कर रखो, बस चार दिन बाद ही हमे इस के सारे पेसे मिल गये, ओर हम ने भी देर नही कि झट, से नया खरीद लिया,यह देखे.....

Product information

Product

Product name LifeBook A530 Intel Core i5-460M 2.53GHz / 4GB / 320GB / LED15.6 / DVDRW / Win 7 Pro

Type

Platform PC

Internal

CPU Type 
Intel Core i5
CPU Number 460M
CPU Speed 
2.53 GHz
Internal Memory 
4096 MB
Memory Slots (Total / Free) 
2 / 0
Memory Type DDR3 SDRAM
Hard Drive Type 
HDD
Hard Drive Size 320 GB
Platform Technology 
N/A

Audio

Sound Card High Definition Audio
Audio Connections Line In /Line Out /Mic In

Power source

Battery Type Lithium Ion 6-Cells
Battery Time 
6 hrs

Display

Screen Type TFT LED
Screen Size 15.6 in
Screen Resolution 1366x768
Display Surface Matte
Touch Screen No

Software

Operating System 
Windows 7 Professional
Extra Software Adobe Acrobat Reader, Norton Internet Security (90 days subscription), Nero Essentials S, CyberLink Youcam, Microsoft Office 2010 Starter

Drives

Optical Drive 
DVD-RW / -RAM / CD-RW
Dual Layer Yes

Control

Mouse/Click Device 
Touchpad

Graphics

Graphics Card Intel HD Graphic
Graphic Card Memory Size N/A
Multiple GPU No

Connections

Built-in 3G No
HDMI Outputs 
1
WLAN 
Yes
WLAN Standard 
802.11 b/g/n
Network Card Yes
Bluetooth Yes
VGA (D-sub) 1
USB Ports 3
PC Card Slot Yes
Memory Card Reader 
4-in-1

Measures

Weight (kg) 2.5 kg
Dimensions (HxWxD) 38x378x252 mm

Related

Integrated Webcam Yes
Environmental Label EU Energy Star


मुझे यह ६१५,९५ €  का पडा, देखने मे पहले वाले से सुंदर, हल्का,लेकिन अभी हिन्दी लिखने मै थोडी कठिनाई अ रही हे, तो चलिय़े अब हम भी अब आप सब के ब्लांग पढ पायेगे, पिछले दिनो आप सब से दुर रहा, वेसे बच्चो का लेपटाप ओर पीसी तो था, लेकिन हम सब को शाम को ही समय मिलता था, सो मै बच्चो को तंग नही करना चहता था, ओर टी वी भी नही देखता था, क्योकि बीबी अपने सीरियल देखती हे, तो मेरे बेठने से उसे कुछ भी देखने का मोका नही मिलता. क्योकि मे सारे चेनल बदलता रहता हुं, इस लिये, ना तो टी वी देखा, ना बच्चो के पीसी ओर लेपटाप पर गया, लेकिन इस मुयी ब्लांगिग के लिये बेचेन जरुर था, तो अभी से शुरु हमारी ब्लांगिग.

क्या आप भारत मे सोच सकते हे इस तरह की गरांटी के बारे, हमारे यहां दो साल की फ़ुल गारंटी मिलती  हे, इस दरमियान आप की चीज खराब हो जाये तो मुफ़त मे रिपेयर, ओर तीन बार रिपेयर होने के बाद आप को नयी मिलेगी, ओर हर बार रिपेयर के बाद एक महीने की गारंटी बढ जाती हे,ओर गारंटी मे भेजने के पेसे भी दुकान दार या कम्पनी देती हे,

33 comments:

  1. भाटिया जी, फिलहाल नया लैपटॉप मुबारक हो ... बाकी बातें फिर कभी !

    ReplyDelete
  2. वाह जी बहुत बढिया सर्विस देते हैं आपके यहाँ कम्पनी वाले।

    नया लैपी मुबारक हो।

    राम राम

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छा किया कि बदल लिया, यहाँ पर तो कुछ भी होने से दोष ग्राहक का ही बता दिया जाता है।

    ReplyDelete
  4. कमाल है!
    सच ऐसा सोच नहीं सकते ... लैपटॉप के बारे में और जो आपके ख़्यालात थे उसके बारे में भी।
    बच्चों और उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए आपका हमसे दूर रहने का निर्णय दिल को छू गया और काफ़ी प्रेरक भी लगा। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    हिन्दी साहित्य की विधाएं - संस्मरण और यात्रा-वृत्तांत

    ReplyDelete
  5. यूरोप वाल व्‍यापारी बुद्धि के हैं तभी तो राज कर गए हमारे ऊपर। अब आपकी पोस्‍ट पढने को मिलेंगी। बधाई।

    ReplyDelete
  6. बहुत मिस कर रहे थे जी हम आपको
    अब निरन्तरता बनाये रखियेगा

    प्रणाम

    ReplyDelete
  7. भाटिया साहब ,डेल कंपनी भारत में इसी प्रकार की गारंटी दे रही है | हमारे एक पहचान वाले के लेपटॉप की गारंटी में १५ दिन बाकी थे उस बंदे ने जानबूझ कर ऊपर से गिराया,लैपटॉप के टुकड़े इकट्ठे किये और कंपनी को भेज दिया उसके यंहा कम्पनी ने नया लैपटॉप जो पहले वाले से बेहतर था वो भेज दिया | लेकिन हर बार ऐसा हो ये भी जरूरी नहीं है |क्यों की ये भारत है वो जर्मनी है|

    ReplyDelete
  8. आपको बधाई ...... नए लैपटॉप के साथ सतत लेखन की शुभकामनायें .......

    ReplyDelete
  9. नया लैपटॉप मुबारक ....गारंटी तो यहाँ भी होती है पर प्रक्रिया जटिल ....और फिर ऐसे लोगों का क्या कहा जाये जो जानबूझ कर चीज़ खराब करदें और गारंटी का फायदा उठायें ...ऐसे ही फिर औरों के लिए सुविधा बंद हो जाती हैं ..

    ReplyDelete
  10. अरे भारत छोडिये यु के की ग्राहक सेवा भी भारत से किसी तरह कम नहीं.
    आपको मुबारक हो नया लैपटॉप.

    ReplyDelete
  11. नया लैपटॉप मुबारक हो...अब सक्रियता बनी रहेगी...बहुत सारे अनुभव भी समेटे होगे इन दिनों...अगली पोस्ट का इंतज़ा

    ReplyDelete
  12. भाटिया जी ये गारंटी सिर्फ लैपटाप की ही है या बीबियों की भी..........?

    (ताऊ ने आपकी पोस्ट पढ़ कर मुझे फोन कर आदेश दिया है कि जल्दी पूछ कर बताऊँ ........ )

    ReplyDelete
  13. ... chalo samay par samasyaa kaa samaadhaan ho gayaa ... badhaai !!!

    ReplyDelete
  14. अच्छा हुआ एड्स नहीं हुआ।
    नहीं तो लैपी पर जिन्दगी भर का कलंक लग जाता।

    ReplyDelete
  15. नए लेप टॉप के लिए बधाई.

    ReplyDelete
  16. वाह वाह! डेंगू हो जाये तो एक लम्बा सा प्रेमपत्र लिख कर उसे उस के बाप के घर भेज दो! :)

    ReplyDelete
  17. बहुत दिन से आपकी पोस्ट का इन्तजार था। आपको नये लैपटाप के लिये बधाई। और स्नेह पूर्ण टिप्पणी के लिये धन्यवाद। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  18. जब भारत आया तो इसे फ़िर से वही दोरा पडा, ज़ा मलेरिया, या डेंगू हो गया,

    इसका मतलब इसे भारत में डेंगू हुआ था? इसकी जांच के लिये जांच आयोग बैठाया जाये.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी, नया लैपटॉप मुबारक हो !!

    ReplyDelete
  20. भाटिया जी मुबारकाँ!

    ReplyDelete
  21. आदरणीय राज भाटिया जी
    सदर प्रणाम
    आपके लेपटॉप की हालत तो मैंने भी देखी थी , चलो अब आपने नया लाया है ..इसके लिए बधाई ..शुक्रिया

    ReplyDelete
  22. आदरणीय राज भाटिया जी
    सदर प्रणाम
    आपके लेपटॉप की हालत तो मैंने भी देखी थी , चलो अब आपने नया लाया है ..इसके लिए बधाई ..शुक्रिया

    ReplyDelete
  23. हंय ! लेपटाप को डेंगू ! अब से मैं मच्छरदानी के भीतर ही रखूंगा इसे। यहाँ कि गारंटी का क्या भरोसा।

    ReplyDelete
  24. आदरणीय भाटिया जी,
    अब समझ में आया कि बहुत दिनों से आपके दर्शन क्यों नहीं हो रहे थे !
    नए लैपटॉप के लिए बधाई और आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  25. नए लैपटाप की घणी घणी जोरदार बधाई...दीर्घायु हो :)

    ReplyDelete
  26. नया लेपटॉप मुबारक हो ... हा ऐसा तो हमारे दुबई में भी नही होता ...

    ReplyDelete
  27. नया लेपटॉप मुबारक हो ... हा ऐसा तो हमारे दुबई में भी नही होता ...

    ReplyDelete
  28. भाटिया जी
    प्रणाम
    नए लैपटॉप के लिए बधाई

    ReplyDelete
  29. नया लेप टॉप मुबारक हो .... मच्छरों से बचा कर रखें .... हा हा हा

    ReplyDelete
  30. अमां राज भाई ध्यान से ये ससुरे लैपटॉप आजकल ब्लॉगरों से बचने के लिए जाने कैसे कैसे प्रपंच कर रहे हैं ...आप छोडिएगा मत ससुरे का गला धर लीजीए और कराईये ब्लॉग्गिंग , चिचियाने दीजीए जितना चिचियाता है

    ReplyDelete
  31. मुआ खुदा होता तो उस से कहता मरने के बाद स्वर्ग या नरक भेजने के बजाए मुझे जर्मनी भेज देना भाटिया जी के आसपास किसी पेड़ पर ही मुकाम बना लिया जाएगा।

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये