नमस्कार आप सब को, केसे हाल हे आप सब के, अजी हमारा जुगाड तो चला ही नही भारत मे, कोशिश कर रहा हुं कि किसी तरह से इस पोस्ट को आप तक पहुचा दुं… तो
तो साथियो मैने हमारे अमित जी ने हम सब के मिलन के लिये एक बहुत सुंदर जगह ढूढी हे, तो २१/११/२०१० को सुबह १० बजे हम सब मिलते हे रोहतक की तलियार झील पर, जहां सुंदर सुंदर नजारो के संग हम भी आप का ईंतजार कर रहे होंगे, पहुचने का रास्ता बहुत आसान हे,दिल्ली से आने वाले साथियो के लिये जो सडक के रास्ते हम तक पहुच रहे हे, ( बस , कार, साईकिल या फ़िर फ़टफ़टिये से) तो आप सब जब रोहतक के लिये चले तो शहर पहुचने से पहले ही आप को तलियार झील मिल जाये गी, बस का स्टाप भी यहां हे, आप बस से ऊतर कर जल्द से जल्द आये, वहां आप की इंतजार मे हम बेठे होंगे, बाते करेगे, खायेगे, घुमेगे.
इस पोस्ट को मैने कल यानि १४/११/२०१० को पोस्ट करना था, लेकिन नेट की वजह से पोस्ट ना कर पाया, बहुत बहुत महान हसतियां आ रही हे, अब नाम किस का लिखूं ओर किस का छोडू…. इस लिये नाम की जगह आप को बता दुं कि अभी तक ३३,३४ लोगो ने अपना नाम दर्ज करवाया हे……… अरे अभी तक आप सोच ही रहे हे…… अच्छा अच्छा अब समझा आप को फ़ोन ना० तो दिया ही नही, तो जनाब यह लो ना० ओर अपना नाम दर्ज करवा ले, या फ़िर टिपण्णी मे बता दे, लेकिन जल्द अब देरी नही, यह रहे दो दो नम्बर जी जिसे चाहे मिलाये…..
राज भाटिया… 09560922699
अंतर सोहिल….09871287912
यह ब्लांग मिलन आप सब के सहयोग से ही हो रहा हे, ओर इस के संस्थापक, कर्ता धर्ता भी सब आप ही हे,
एंट्री फ़ीस एक मिठटी सी मुस्कान बस
नमस्कार मै कोई भी टिपण्णी नही पढ पा रहा, इस लिये मुझे सिर्फ़ फ़ोन ही कर सकते हे, क्योकि इंटर नेट मेरे पास नही हे, ओर यह पोस्ट बहुत मुश्किल से हो पाई हे, ओर यह एक याद गार पोस्ट बन गई,मिलते हे २१ को तब तक राम राम
ReplyDeleteशुभकामनाएं।
ReplyDeleteभाटिय़ा जी
ReplyDeleteनमस्कार !
बेहतरीन समारोह स्थान
...मुलाकात का मज़ा आएगा
.............ढेर सारी शुभकामनाऎँ!!!
Dhanyawad, Bhatia ji!
ReplyDeleteनमस्कार भाटिया जी, यह भी तो बतलाएं कि जो न आ पाएं, वे अपना नाम लिखवाने कहां जाएं ?
ReplyDeleteढेर शुभकामनायें। माहौल बना रहे।
ReplyDeleteशुभकामनाएं।
ReplyDeleteभाटिया जी,
ReplyDeleteनमस्कार।
इतना अच्छा मौका हाथ से निकल रहा है। अभी 12 नवम्बर को ही करीब महिना दिल्ली में बिता कर लौटा हूं। उसी बीच रोहतक से भी एक बार गुजरना हुआ था। आप सब से ना मिल पाने का सदा खेद रहेगा।
पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकर करें।
ढेर सारी शुभकामनाएं ..... आयोजन सफल हो ... की कामना के साथ
ReplyDeleteमेरी भी शुभकामनाएं.
ReplyDeleteहमरी भी शुभकामनायें कबूल करें...
ReplyDeleteसफल आयोजन की शुभकामनाये.
ReplyDeleteआपका आयोजन सफल हो. शुभकामनाएं.
ReplyDeleteभाटिया जी,
ReplyDeleteनमस्ते,
आप टिप्पणी अभी नहीं पढ़ पा रहे हैं तो क्या, कभी तो पढेंगे? हम तो यहीं आपको शुभकामनायें देते हैं ऐसे आयोजन का बीड़ा उठाने का, धन्यवाद देते हैं खुले निमंत्रण के लिये और शुभकामनाये देते हैं सफ़ल आयोजन के लिये।
अमित को भी इस सबमें बराबर का हिस्सेदार माना जाये, आप मानते हैं वैसे, हा हा हा।
गुड लक सर।
Badhai ho bhatia jee , will try to call you
ReplyDeleteशुभकामनायें भाटिया जी आपको, और सभी को जो लोग सम्मलित हो रहे हैं।
ReplyDeleteशुभकामनाये.....
ReplyDeleteबहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteहम तो चाहकर भी नहीं आ सकते!
क्योंकि रास्ते में पड़नेवाला गढ़गंगा का पुल कार्तिकपूर्णिमा के गंगा स्नान मेले के कारण बन्द रहेगा!
... kyaa baat hai ... badhaai va shubhakaamanaayen !!!!!
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteहम तो नहीं आ पा रहें है , क्षमा करें .
ReplyDeleteरोहतक पहुचनें वाले सभी मित्रों को देवउठनी की हार्दिक बधाई .मै ईश्वर से सम्मलेन की सफलता की कामना करता हूँ .
जब दिल से दिल मिल जाये
ReplyDeleteऔर मन से मन मिल जाये
फ़िर तन से तन का क्या है
जब हो मिलना, तब मिल जाये !
अवसर रहा तो सम्मलेन में हमारा सन्देश जरूर पढ़ कर सुनाया जाय .
ReplyDeleteशुभकामनायें... हम रोहतक से दूर हैं :( खैर आप जल्दी ही इस सम्मेलन की तस्वीरें हमें दिखायेंगे, पोस्ट के ज़रिये, ऐसा हमें पूरा भरोसा है.
ReplyDeleteआपकी पोस्ट का लिंक ग्राम-चौपाल में -- "रोहतक ब्लोगर सम्मलेन बनाम कोपेन-हेगेन सम्मलेन "
ReplyDeleteमै तो अभी से उत्साहित हूँ | और ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिलने की आशा करता हूँ |
ReplyDeleteमान्यवर
ReplyDeleteनमस्कार
बहुत अच्छा काम कर रहे हैं आप .
मेरे बधाई स्वीकारें
स्नेहाधीन
अवनीश सिंह चौहान
http://poorvabhas.blogspot.com/
भाटिया जी आपको शुभकामनाएं।
ReplyDeleteआपको और सभी सम्मिलित होने वाले मित्रों और गुरुजनों को बधाई
ReplyDeleteशुभकामनाये और भारत (स्वदेश) आगमन पर आपका स्वागत है भाटिया साहब !
ReplyDeleteमैं कल दिल्ली में था,, थोड़ी गड़बड़ हो गयी वरना रोहतक कौन दूर था...
ReplyDeleteभाटिया जी, आप बुलाएं और हम न आएं ---ऐसे तो हालात नहीं हैं ----- अच्छा,मिलते हैं। बहुत बहुत शुभकामनाएं।
ReplyDeleteइस ब्लोगेर मीट के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं .....
ReplyDelete