17/11/10

ब्लांग मिलन रोहतक मे


नमस्कार आप सब को, केसे हाल हे आप सब के, अजी हमारा जुगाड तो चला ही नही भारत मे, कोशिश कर रहा हुं कि किसी तरह से इस पोस्ट को आप तक पहुचा दुं… तो

तो साथियो मैने  हमारे अमित जी ने  हम सब के मिलन के लिये एक बहुत सुंदर जगह ढूढी हे, तो २१/११/२०१० को सुबह १० बजे हम सब मिलते हे रोहतक की तलियार झील पर, जहां सुंदर सुंदर नजारो के संग हम भी आप का ईंतजार कर रहे होंगे, पहुचने का रास्ता बहुत आसान हे,दिल्ली से आने वाले साथियो के लिये जो सडक के रास्ते हम तक पहुच रहे हे, ( बस , कार, साईकिल या फ़िर फ़टफ़टिये से) तो आप सब जब रोहतक के लिये चले तो शहर पहुचने से पहले ही आप को तलियार झील मिल जाये गी, बस का स्टाप भी यहां हे, आप बस से ऊतर कर जल्द से जल्द आये, वहां आप की इंतजार मे हम बेठे होंगे, बाते करेगे, खायेगे, घुमेगे.

इस पोस्ट को मैने कल यानि १४/११/२०१० को पोस्ट करना था, लेकिन नेट की वजह से पोस्ट ना कर पाया, बहुत बहुत महान हसतियां आ रही हे, अब नाम किस का लिखूं ओर किस का छोडू…. इस लिये नाम की जगह आप को बता दुं कि अभी तक ३३,३४ लोगो ने अपना नाम दर्ज करवाया हे……… अरे अभी तक  आप सोच ही रहे हे…… अच्छा अच्छा अब समझा आप को फ़ोन ना० तो दिया ही नही, तो जनाब यह लो ना० ओर अपना नाम दर्ज करवा ले, या फ़िर टिपण्णी मे बता दे, लेकिन जल्द अब देरी नही, यह रहे दो दो नम्बर जी जिसे चाहे मिलाये…..
राज भाटिया… 09560922699
अंतर सोहिल….09871287912
यह ब्लांग मिलन आप सब के सहयोग से ही हो रहा हे, ओर इस के संस्थापक, कर्ता धर्ता भी सब आप ही हे,
 एंट्री फ़ीस एक मिठटी सी मुस्कान बस

33 comments:

  1. नमस्कार मै कोई भी टिपण्णी नही पढ पा रहा, इस लिये मुझे सिर्फ़ फ़ोन ही कर सकते हे, क्योकि इंटर नेट मेरे पास नही हे, ओर यह पोस्ट बहुत मुश्किल से हो पाई हे, ओर यह एक याद गार पोस्ट बन गई,मिलते हे २१ को तब तक राम राम

    ReplyDelete
  2. भाटिय़ा जी
    नमस्कार !
    बेहतरीन समारोह स्थान
    ...मुलाकात का मज़ा आएगा
    .............ढेर सारी शुभकामनाऎँ!!!

    ReplyDelete
  3. नमस्‍कार भाटिया जी, यह भी तो बतलाएं कि जो न आ पाएं, वे अपना नाम लिखवाने कहां जाएं ?

    ReplyDelete
  4. ढेर शुभकामनायें। माहौल बना रहे।

    ReplyDelete
  5. भाटिया जी,
    नमस्कार।
    इतना अच्छा मौका हाथ से निकल रहा है। अभी 12 नवम्बर को ही करीब महिना दिल्ली में बिता कर लौटा हूं। उसी बीच रोहतक से भी एक बार गुजरना हुआ था। आप सब से ना मिल पाने का सदा खेद रहेगा।
    पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकर करें।

    ReplyDelete
  6. ढेर सारी शुभकामनाएं ..... आयोजन सफल हो ... की कामना के साथ

    ReplyDelete
  7. हमरी भी शुभकामनायें कबूल करें...

    ReplyDelete
  8. सफल आयोजन की शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  9. आपका आयोजन सफल हो. शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  10. भाटिया जी,
    नमस्ते,
    आप टिप्पणी अभी नहीं पढ़ पा रहे हैं तो क्या, कभी तो पढेंगे? हम तो यहीं आपको शुभकामनायें देते हैं ऐसे आयोजन का बीड़ा उठाने का, धन्यवाद देते हैं खुले निमंत्रण के लिये और शुभकामनाये देते हैं सफ़ल आयोजन के लिये।
    अमित को भी इस सबमें बराबर का हिस्सेदार माना जाये, आप मानते हैं वैसे, हा हा हा।
    गुड लक सर।

    ReplyDelete
  11. शुभकामनायें भाटिया जी आपको, और सभी को जो लोग सम्मलित हो रहे हैं।

    ReplyDelete
  12. बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
    हम तो चाहकर भी नहीं आ सकते!
    क्योंकि रास्ते में पड़नेवाला गढ़गंगा का पुल कार्तिकपूर्णिमा के गंगा स्नान मेले के कारण बन्द रहेगा!

    ReplyDelete
  13. ... kyaa baat hai ... badhaai va shubhakaamanaayen !!!!!

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  15. हम तो नहीं आ पा रहें है , क्षमा करें .
    रोहतक पहुचनें वाले सभी मित्रों को देवउठनी की हार्दिक बधाई .मै ईश्वर से सम्मलेन की सफलता की कामना करता हूँ .

    ReplyDelete
  16. जब दिल से दिल मिल जाये
    और मन से मन मिल जाये
    फ़िर तन से तन का क्या है
    जब हो मिलना, तब मिल जाये !

    ReplyDelete
  17. अवसर रहा तो सम्मलेन में हमारा सन्देश जरूर पढ़ कर सुनाया जाय .

    ReplyDelete
  18. शुभकामनायें... हम रोहतक से दूर हैं :( खैर आप जल्दी ही इस सम्मेलन की तस्वीरें हमें दिखायेंगे, पोस्ट के ज़रिये, ऐसा हमें पूरा भरोसा है.

    ReplyDelete
  19. आपकी पोस्ट का लिंक ग्राम-चौपाल में -- "रोहतक ब्लोगर सम्मलेन बनाम कोपेन-हेगेन सम्मलेन "

    ReplyDelete
  20. मै तो अभी से उत्साहित हूँ | और ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिलने की आशा करता हूँ |

    ReplyDelete
  21. मान्यवर
    नमस्कार
    बहुत अच्छा काम कर रहे हैं आप .
    मेरे बधाई स्वीकारें

    स्नेहाधीन
    अवनीश सिंह चौहान
    http://poorvabhas.blogspot.com/

    ReplyDelete
  22. भाटिया जी आपको शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  23. आपको और सभी सम्मिलित होने वाले मित्रों और गुरुजनों को बधाई

    ReplyDelete
  24. शुभकामनाये और भारत (स्वदेश) आगमन पर आपका स्वागत है भाटिया साहब !

    ReplyDelete
  25. मैं कल दिल्ली में था,, थोड़ी गड़बड़ हो गयी वरना रोहतक कौन दूर था...

    ReplyDelete
  26. भाटिया जी, आप बुलाएं और हम न आएं ---ऐसे तो हालात नहीं हैं ----- अच्छा,मिलते हैं। बहुत बहुत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  27. इस ब्लोगेर मीट के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं .....

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये