22/10/10

आप सब का धन्यवाद

कल मेरे बेटे के घुटने का अप्रेशन  सफ़ल हो गया,आप सब के आशिर्वाद से, लेकिन उसे दर्द बहुत थी रात को , आप्रेशन से एक घंटा पहले हम वहां गये, फ़िर कुछ समय बाद डा० ने इस का आप्रेशन शुरु किया, हम मियां बीबी वही बेठे रहे करीब दो घंटे के बाद इसे घर ले आये, चलने फ़िरने की तो ताकत नही थी, लेकिन  अपने कमरे मे पहुच कर ही इसे आराम मिला, फ़िर फ़ोन पर इसे शुभकामनाओ के संदेश आने लगे.


अजित जी वा अन्य साथियो ने सही कहा हे कि जब बच्चे के एक कांटा भी चुभे तो मां बाप को ज्यादा दर्द होती हे,फ़िर हम यहां पर सिर्फ़ चार लोग ही हे परिवार मे इस लिये कुछ ज्यादा लगाव भी हो सकता हे, क्योकि भारत मे  दादा दादी, नाना नानी ओर अन्य परिवार के लोगो से भी हम लोग अपना दुख बांट लेते हे,

वेसे भी बच्चे मां बाप की बातो का बुरा नही मानते, क्योकि उन्हे पता होता हे कि मां बाप उन के लाभ के लिये प्यार से उन्हे डांट देते हे, हम तीनो को( मुझे बीबी ओर उस के भाई को) तीन दिन से कुछ भी अच्छा नही लग रहा,लेकिन अब क्या करे, जो हुआ उसे सहना तो पडेगा ही,

अभी तो मेरे भारत आने मै काफ़ी समय हे ,उस समय तक हमारा शेर भगवान की दया से ठीक हो जायेगा, बच्चा कितना भी बडा क्यो ना हो जाये, मां बाप के लिये वो बच्चा ही होता हे, फ़िर से आप का धन्यवाद, जब बेटा थोडा चलने फ़िरने लगेगा तो ही कुछ चेन मिलेगा

57 comments:

  1. बहुत अच्छी खबर सुनाई आपने. बेटे को जल्दी ही स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाये और आशीर्वाद
    regards

    ReplyDelete
  2. अच्छा लगा सुनकर .शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  3. बच्चा जल्द ही स्वस्थ हो जायेगा।
    शुभकामनायें

    प्रणाम

    ReplyDelete
  4. आपके शेर के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिये शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  5. शुभकामनायें भाई जी !
    बच्चे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो ऐसी कामना है !

    ReplyDelete
  6. बच्चे के स्वस्थ्य के लिए शुभकामनाएं !!!!
    ईश्वर उसे जल्दी से एकदम भला चंगा कर दें...

    ReplyDelete
  7. शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये बच्चे को शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  8. बेटे के स्वास्थ्य की शुभकामनाएं -जल्दी ही वे चलने फिरने लगेंगें

    ReplyDelete
  9. पुन : शुभकामनाये, भाटिया साहब !

    ReplyDelete
  10. शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये बच्चे को शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  11. बेटा जल्द से जल्द स्वस्थ होकर दौड़ लगाना शुरू करे...असीम शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये पुत्र को शुभकामनायें।
    आपका मनोबल सुदृढ रहे ऐसी भावना।

    ReplyDelete
  13. हार्दिक शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  14. अभी पिछली पोस्ट देखी तो पता चला कि बोक्सिंग के शौक़ की वजह से घुटने के ओपरेशन की नौबत आ गई.. सुनकर अच्छा लगा कि राजे का ओपरेशन सफल हुआ.. जल्दी, तेज़ी से घाव भर जाएँ और दर्द ना बर्दाश्त करना पड़े यही कामना है..

    ReplyDelete
  15. एक मशहूर शेर याद आ रहा है- ''गिरते हैं सह सवार ही मैदान-ए-जंग में.. वो तिफ्न क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलें.''

    ReplyDelete
  16. बिल्कूल सही कहा बच्चा कितना भी बडा क्यो ना हो जाये, मां बाप के लिये वो बच्चा ही होता हे|

    मेरी तरफ से भी बेटे को जल्दी ही स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाये |

    ReplyDelete
  17. शेर चलने क्या बल्कि जल्दी ही फ़िर दौड लगायेगा, बहुत शुभकामनाए और शेर को प्यार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  18. वाह जी साडा पुत्तर शेर वर्गा है फ़िर क्या चिंता करना। बड़ी जल्दी ही फ़िर रिंग में उतर जाएगा।
    बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा। हमारी शुभकामनाएं पुत्तर के साथ हैं। चिंता न करें। रब सब ठीक करेगा।

    ReplyDelete
  19. आपने अच्छी खबर सुनाई है!
    हम सब की दुआएँ आपके साथ हैं!

    ReplyDelete
  20. बहुत दुख हुया बेटे के आपरेशन के बारे मे सुन कर मुझे पता नही चला था कि उसे क्या हुया। कुछ दिन नेट से दूर थी। मगर आपरेशन सफल रहा ये जान कर राहत मिली। उसके स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाये और आशीर्वाद ।

    ReplyDelete
  21. हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  22. बेटे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  23. बच्चे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो ऐसी कामना है !

    ReplyDelete
  24. बेटे के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिये हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  25. बालक जल्द स्वस्थ्य हो शुभकामनाओं के साथ ...

    ReplyDelete
  26. जर्मनी में इस प्रकार के इलाज के लिये आपरेशन ही एक मात्र उपाय दिखाई देता है |बच्चे के जल्द सवास्थ लाभ की कामनाये |

    ReplyDelete
  27. Very good news Bhatia darling. Dont worry he will be all right, love you and him darling take care

    ReplyDelete
  28. अल्लाह का शुक्र है की आप के बेटे का आपरेशन सफल रहा. वतन से दूर अपनों की मुहब्बत याद सबको आती है. आप का बेटे से प्रेम देख के ख़ुशी महसूस हुई. भगवान् आप के बेटे को जल्द अच्छा करेगा.

    ReplyDelete
  29. ईश्वर करे शीघ्र ही स्वास्थ्यलाभ हो।

    ReplyDelete
  30. अच्छा लगा जानकर कि सब ठीक से सम्पन्न हुआ। आशा है अब शीघ्र ठीक हो जाएगा।

    ReplyDelete
  31. जानकर खुशी हुई कि ऑपरेशन ठीक से हो गया .. बेटे को आशीर्वाद .. इतने लोगों की शुभकामनाएं साथ है .. वो जल्‍द ठीक हो जाएगा !!

    ReplyDelete
  32. स्वास्थ्यलाभ के लिये शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  33. जल्दी से दौड़ने लगे आपका सपूत..

    ReplyDelete
  34. शेर को बधाई और शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  35. हार्दिक शुभकामनाएं :-)

    ReplyDelete
  36. भाटिया जी, बेटे के स्वास्थ्य की असीम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ....

    ReplyDelete
  37. बेटे को शीघ्र स्वाथ्य लाभ की शुभकामनाएँ...मंगलकामनाएँ एवं शुभाशीष.

    ReplyDelete
  38. मंगलकामनाएं, उम्मीद है आप उसके चलने और फिर दौड़ने की सूचना हमें जल्दी देंगे.

    ReplyDelete
  39. .

    शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिये शुभकामनायें।

    .

    ReplyDelete
  40. स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  41. चलिए भगवान का लाख -लाख शुक्र है ....आप जैसे इंसान को भगवान किसी प्रकार का कोई दुःख ना दे ...

    ReplyDelete
  42. बेटे के स्वास्थ्य की शुभकामनाएं -जल्दी ही वे चलने फिरने लगेंगें

    ReplyDelete
  43. जानकर अच्छा लगा कि आपरेशन सफल रहा | शुभकामनाएँ ||

    ReplyDelete
  44. बच्चा कितना भी बडा क्यो ना हो जाये, मां बाप के लिये वो बच्चा ही होता हे

    बिल्कुल सही है जी

    खबर देर से मिली, भाटिया जी
    बेटे के स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  45. प्रभु आपके पुत्र को दीर्घायु प्रदान करें...स्वस्थ एवं सानन्द रहे...तथास्तु!

    ReplyDelete
  46. चिरंजीव शीघ्र स्वस्थ होकर दौड़ लागाएं। हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  47. मतलब गधा ऑपरेशन होते ही शेर बन गया। उसे उसके सामने अब शेर मत कहना नहीं तो वो खुद को शेर ही समझ बैठेगा और फिर से बॉक्सिंग में जा कूदेगा।

    ReplyDelete
  48. आपके बेटे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाये.....

    ReplyDelete
  49. इन नकली उस्ताद जी से पूछा जाये कि ये कौन बडा साहित्य लिखे बैठे हैं जो लोगों को नंबर बांटते फ़िर रहे हैं? अगर इतने ही बडे गुणी मास्टर हैं तो सामने आकर मूल्यांकन करें।

    स्वयं इनके ब्लाग पर कैसा साहित्य लिखा है? यही इनके गुणी होने की पहचान है। अब यही लोग छदम आवरण ओढे हुये लोग हिंदी की सेवा करेंगे?

    ReplyDelete
  50. पढ़ कर अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  51. क्षमा करे देर से आया . बेटा जलदी ही ठीक होगा .
    आज ही एक और गधे ने अपना घुटना तुड्वा लिया यानि मैने . अभी डाक्टर के पास जा रहा हूं

    ReplyDelete
  52. राज जी,
    देरी के लिए माफ़ी चाहता हूं...कुछ ब्रॉडबैंड ने धोखा दे रखा था, कुछ घर की व्यस्तता थी...
    बेटा राजा शीघ्र ही चंगा ही नहीं बल्कि दहाड़ेगा भी...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  53. राज जी,
    देरी के लिए माफ़ी चाहता हूं...कुछ ब्रॉडबैंड ने धोखा दे रखा था, कुछ घर की व्यस्तता थी...
    बेटा राजा शीघ्र ही चंगा ही नहीं बल्कि दहाड़ेगा भी...

    जय हिंद...

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये