02/09/10

चलता हूं.... लॊट के मिलता हुं .......

आज सुबह की आप सब को नमस्ते,आशा करता हुं आज का दिन आप सब के लिये अच्छा होगा,आज यानि शुक्रवार को मै आप सब के साथ हुं,, कल ओर परसॊ मै एक मुंडन के उत्साव मै ओर फ़िर सुंदर सुंदर मेहमानो से सजी पार्टी मै बच्चो का ताऊ बन के जा रहा हुं,. स्विट्र्जेंड मै जुरिख के पास एक छोटा सा गांव है, जो मेरे घर से करीब ४०० कि मी दुर है, शनिवार को हम सुबह १०:०० बजे घर से निकले गे, ओर करीब १,०० बजे दोपहर के खाने पर उन के घर पहुचं जाये गे, फ़िर उन के हवाले हम हो जायेगे, दिन मै मुंडन ओर शाम को पार्टी, अगर पार्टी जल्दी खत्म हुयी तो रात को ही वापिस आ जायेगे, वर्ना इतवार को १० ग्याहार बजे चलेगे ओर १,२ बजे तक घर आ जाये गे, फ़िर बच्चो को वहां की बाते बतायेगे, क्योकि बच्चे वहां नही जा रहे, बल्कि हमारी गेर मोजूदगी मै घर पर ही अपने दोस्तो के संग पार्टी करेगे.

तो दो दिन के लिये हम आप सब से दुर रहेगे, यानि आप लोगो की दो दो टिपण्णियां कम होगी, माफ़ करेगे ना आप सब,अगर आप लोगो ने उस पार्टी के चित्र देखने हो तो बताईये , खींच लांऊगा, आज तो यही हुं, कल सुबह से हम दो दिन नही मिल पायेगे,

तो सब को राम राम चलते है ......लोट के मिलते है.....कभी अलविदा ना कहना दोस्तो को.

25 comments:

  1. आप पार्टी का लुत्फ उठायें और हमें चित्र दिखाये । हेव फन ।

    ReplyDelete
  2. कार बहुत सुरक्षित चुनी है आपने ईको फ़्रेन्डली

    ReplyDelete
  3. जो तस्वीर में गाड़ी दिखाई है, अगर उससे जा रहे हैं तो अगले साल मिलते हैं आपसे. :)

    ReplyDelete
  4. ह-हा-हा... इस नई फ़रारी के लिये आप को बधाई !

    ReplyDelete
  5. भाटिया जी मजा लिजिए,
    लेकिन काजु और पिस्ता कम खाईएगा।
    हा हा हा

    ReplyDelete
  6. सवारी तो वाकई में लाजवाब है.......हा हा हा

    regards

    ReplyDelete
  7. वाह क्या शान है -शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  8. इतनी सुन्दर गाडी की सवारी हमे कब करवा रहे हैं?\पार्टी के लिये बधाई।

    ReplyDelete
  9. bhaayi jan ishvr aapki khushiyaa bnaaye rkhe or hr tmnna puri krta rhe bhut bhut bdhaayi h aapko mudn kaarykrm ke liyen , dsri baat yeh he ke aapne nyi trh ki gaadi dikhaa kr hmaare dil ko jhkjhor diya he or laalch pedaa ho gya he ke hm bhi is men sfr kren.

    ReplyDelete
  10. पार्टी में जाने की शुभकामनायें ...गाड़ी तो ठीक है न ?

    ReplyDelete
  11. बचपन में एक कहानी पढ़ी थी ....."ठेले पर हिमालय" .चित्र देख कर याद आ गयी ...अच्छा लेख आयर चित्र .....
    ( क्या चमत्कार के लिए हिन्दुस्तानी होना जरुरी है ? )
    http://oshotheone.blogspot.com

    ReplyDelete
  12. समीर जी की बात सही है.. चित्र तो लाइए ही, वीडिओ भी..

    ReplyDelete
  13. घूम आईये और पार्टी के मजे कीजियेगा
    परसों आकर फोटो जरुर दिखाईयेगा जी
    400 किमी केवल 3 घंटे में वाह!
    यहां भारत में तो 400 किमी जाने के लिये कम से कम 8 घंटे लग जाते हैं। चाहे बस, कार या ट्रेन कोई भी यातायात का साधन हो।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  14. ये नयी गाड़ी कब से ले ली है | ये भारत में तो कही नहीं दिखती है मेड इन जर्मनी हो नहीं सकती है | हो सकता है शायद पाकिस्तान की हो | खैर नयी गाड़ी के लिए बधाई |

    ReplyDelete
  15. मेरे लिये तो ये सिंगल बैल वाली कार ही भिजवा देना.:) इसपै बैठकै फ़ोटो खिंचवाना सै.

    रामराम

    ReplyDelete
  16. फिर मिलेंगे!
    सवारी शानदार है

    ReplyDelete
  17. आपने नई गाड़ी ले ली बताया भी नही ? हाहाहा..।

    ReplyDelete
  18. तीन घंटे में ४०० किमी..... !!

    क्या वाकई सच्च्च है ...

    ऐसा हमारे भारत में कब होगा...

    ReplyDelete
  19. इन्तजार है जी चित्र जरूर खींच कर लाईयेगा :)

    ReplyDelete
  20. आप खूब आनंद उठायें, पार्टी का...एन्जॉय कीजिये...और वहाँ से सुन्दर चित्रों और विवरण की पोस्ट लगाइए , लौटकर...शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  21. पोस्ट के माध्यम से इस सुन्दर सी गाड़ी के दर्शन हो गए | आशा है लौटने के बाद कुछ नया और उपयोगी और मिलेगा |

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर और शानदार प्रस्तुती!
    शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  23. एन्जॉय कीजिये....लाजवाब है सवारी :)

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये