01/11/09

अजी हम ने लिया विंडो ७ से पंगा, क्या आप के पास कोई हल है इस का..

नमस्कार, आप सभी को, मेरे नया लेपटाप वीरवार यानि २९/१० को आ गया, देखने मै बिलकुल किसी सुंदर सी दुलहन की तरह.... फ़िर हम ने धीरे धीरे उस का घुंघट यानि उस की पेकिंग खोली, साथ मै किताब तो थी ही नही जो पढ पाते, फ़िर उसे खुब निहारा, ओर बच्चो का इंत्जार करने लगा, दिल ना माने , बार बार घडी देखाता, कभी सोचता खुद ही चला लूं...

शाम को छोटा बेटा आ गया, उसे भी बहुत पसंद आया, फ़िर बप बेटा ने मिल कर बाकी की रस्मे निभाई,कुछ ही देर मै बडा बेटा भी आ गया ओर हमारा लेपटाप चल पडा,जर्मन की सभी साईट मजेदार चलती है, अग्रेजी की सभी साईट मजे दार चलती है.... लेकिन मुझे तो अपनी हिन्दी से प्यार है, ओर यह कमीना हिन्दी की साईट पर जाते ही विडियो ९५ से भी कम रफ़तार पकड लेता है.... मै विंडियो ९८, एस पी पर जो काम सेकिण्ड मै करता था इस पर वही काम कई मिंटो मे करना पडता है, यानि हिन्दी के लेख, ओर टिपण्णीयां, अगर आप भी इस कम्ब्खत की शकल देखना चाहते है तो यहां चट्खा लगा कर इस रस्म को पुरा कर सकते है मुंह दिखाई का शगन भी देते जाये, ओर हा इस के खान दान के बारे मै भी नीचे कच्चा चिट्टा खोल दिया... अब कोई मेरी मदद भी तो करे कि मेरी हिन्दी की साईट भी उसी रफ़तार से खुले जिस रफ़तार से इन फ़िरंगियो की साईट खुलती है.

बाकी इस से अभी तक हम बहुत खुश है, क्योकि यह नयी दुलहन अति सुंदर है, बुजुर्गो की सेवा भी भजन सुना कर करती है, सारे कहने मानती है गर्म बिलकुल नही होती, ओर शोर भी बिलकुल नही मचाती..... बस हिन्दी आते ही थोडी नर्वस हो जाती है, खास कर पाराया देश पर आते ही बिमार हो जाती है, कोई जान कार इस क इलाज बताये तो मजा आ जाये.
भाषा जर्मन मै है, लेकिन आप को काम की सभी बाते समझ मै आ जायेगी...
Produktmerkmale und technische Details
Highlights

* Zielgruppe: Smarter Allrounder
* Besonderheiten: Webcam, Numerische Tastatur, Super Hybrid Engine fu¿r bis zu 35% weniger Stromverbrauch, Altec Lansing Lautsprecher, ASUS IceCool Design
* Software (vorinstalliert): Windows 7 Home Premium 64-Bit (OEM)
* Herstellergarantie: 24-Monate Pick-Up & Return oder Carry-In Service innerhalb DE & AT
* Lieferumfang: Notebook, Akku, Netzteil mit Netzkabel

Produktmerkmale
# Prozessor: AMD Athlon X2 Dual-Core QL-65 (2.1 GHz / 1 MB L2 Cache / 35W)
# Chipsatz: AMD M780G
# Arbeitsspeicher: 4096MB DDR2-800MHz (2x 2048MB)
# Display: 17.3" (43,9cm) Glare Type (HD+, 16:9, 1600 x 900) LED Backlight
# Grafik: ATI Mobility Radeon HD 3200
# Festplatte: 250 GB S-ATA, 5.400 U/Min
# Optisches Laufwerk: 8x DVD-Super Multi D/L Double Layer
# WLAN: 802.11 b/g/n
# Netzwerk: 10/100/1000 MBit/s
# Card Reader: 3-in-1 (MMC/ SD/ MS)
# Schnittstellen: VGA Out, Kopfhörer, Mikrofon, 4x USB 2.0, RJ-45, HDMI
# Kamera: 1.3 Megapixel Webcam
# Akku / Netzteil: Li-Ion 6 Zellen / 90 Watt
# Betriebssystem: Windows 7 Home Premium 64-Bit (OEM)
#साईज: 410 x 298 x 31 ~ 35 mm
# वजनt: Ca. 3,3 kg
# Besonderheiten: Numerische Tastatur, Super Hybrid Engine für bis zu 35% weniger Stromverbrauch, Altec Lansing Lautsprecher, ASUS IceCool Design
# Herstellergarantie: 24-Monate Pick-Up & Return oder Carry-In Service innerhalb DE & AT

34 comments:

  1. नये लेपटाप की बधाई राज जी!

    हमने तो विन्डोज ७ के दर्शन भी नहीं किया है अब तक, इसलिये आपकी समस्या का समाधान करने में असमर्थ हैं। लगता है कि कुछ लेंग्वेज सेटिंग्स की समस्या होगी। शायद रवि रतलामी जी आपकी कुछ सहायता कर पायें।

    ReplyDelete
  2. नयी दुल्हन को आशीष, दूधों नहाये और पूतों फ़ले....अगर बीमारी दूर नही हो तो हमारी भैंस वाला इलाज मुफ़ीद रहेगा.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. अभी तो बस नाम ही सुना है इसका ......... आप अपना अनुभव लिखंगे तो हम भी सोचेंगे बदलने का .........

    ReplyDelete
  4. हमें नयी दुलहन देखने का कोई अब कोई शौक नहीं ,शगुन भी तो देना होगा न ?
    हम बस यहीं टिपिया देते हैं -मुबारक !

    ReplyDelete
  5. राज जी,सब से पहले तो नयी दुल्हन की बधाई स्वीकारें।रही बात वह हिन्दी के समय तंग करती है या धीमी हो जाती है तो इस मे उस बेचारी दुल्हन का क्या कसूर?.....अब ज्यादा पढ़ी-लिखी दुल्हन घर लाएगें तो कुछ समय तक तो वोह परेशान करेगी ही।.....चिन्ता ना करें......हर दुल्हन कुछ समय के बाद एड्जस्ट करना सीख जाती है .....यह भी सीख जाएगी। हमारा पाला तो कभी इतनी पढ़ी लिखी दुल्हन पड़ा नही....सो कुछ कह नही सकते।:))

    ReplyDelete
  6. ha ha ha ha .........badhaai..nayi doolhan is umra me..............

    jai ho !

    ReplyDelete
  7. भाटिया जी
    मेरे विन्डोज़ ७ के साथ तो ऐसी कोई समस्या नहीं है, जबकि मेरा ऑपरेटिंग सिस्टम mac Book के एक पार्टीशन में लोड है और ३२ Bit का है, आपका system 64 Bit और RAM तथा Processor स्पीड भी ठीक है. थोड़े दिन इंतज़ार कीजिये हो सकता है की वेबसाइट की कुकीज़ नए सिस्टम में लोड होने में देर लगा रही हो या फिर वेब सर्वर में कोई समस्या हो. अगर आप के ब्राउजर में हिंदी वेब साईट एक दम लोड न हो रही होती तो शायद ब्राउजर की सेत्तिंग्स या सिस्टम से फायरवाल सेत्तिंग्स चेक करने की जरुरत होती, लेकिन आप के लिखने के अनुसार पेज धीमे लोड हो रहे है तो ये समस्या नहीं होनी चाहिए. फिर भी Keep your fingers crossed.
    :)

    ReplyDelete
  8. नये लेपटाप की बधाई राज जी....थोडी उसकी पूजा पाठ की नहीं ....

    ReplyDelete
  9. भाटिया जी,
    नयी-नयी दुल्हन है। थोड़े नखरे तो सहने ही पड़ेंगें। (:

    ReplyDelete
  10. बधाई हो भाटिया जी !
    कुछ दिन में सब ठीक हो जायेगा | धीरे धीरे नई दुल्हन सब कुछ एडजेस्ट कर लेगी | जर्मन है इसलिए हिंदी सिखने के लिए कुछ तो मोहलत दो बेचारी को |

    ReplyDelete
  11. नई दुल्हन के आगमन की ढेर सारी बधाई ।
    लेकिन दुल्हन का नाम नहीं बताया आपने :)

    ReplyDelete
  12. बताईये राज भाई ,....लैपटौप जईसन नयकी दुलहनिया आई....मुबारक हो..एक तो आप उ को अंग्रेजन क सात ठो खिडकी से खोल दिये..अजी विंडोज सेवन जी ...आउर उपर से जुलम पे जुलम... ई कि हिंदी साईट..छोडिये जी सीधा सीधा कहिये न हम लोगन का बिलाग खोल के देखे...माने दुल्हनिया सीधा लफ़ंडर ..ओह माने कि बिलागर सबके सामने...तो ई तो होना ही था...चलिये नयकी जान जाएगी न आपका संगते खराब है ( हम लोगन के साथ रह रह के ).तो फ़िर नहीं एतराएगी एतना...:),:),:):):):):)..देखिये कतना मजा आया पूरा बत्तीसीये आपके टीप बक्सा में छूट गया ..।

    ReplyDelete
  13. एक तो नई दुल्हन, फिर उसे कम्बख्त कहते हो आप!
    परमजीत जी ठीक कहते हैं 'अब ज्यादा पढ़ी-लिखी दुल्हन घर लाएगें तो कुछ समय तक तो वोह परेशान करेगी ही।'

    अब सहो नखरे थोड़े दिन!

    वैसे पराया देश में तो मेरा मुस्टंडा डेस्कटॉप घबड़ाने लग जाता है, यह तो नई छुई मुई दुल्हन की बात है।

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  14. बधाई भाटिया जी पूजा पाठ मे ध्यान रखे..उस पर नारियल न फोड़ें.. हाहाहा।

    ReplyDelete
  15. भाटिया जी !
    मुझे इसका तकनीकी ज्ञान नही है।
    "चर्चा हिन्दी चिट्ठों की" में इसकी चर्चा कर दी है।
    कल 2 नवम्वर को देख लेना।

    ReplyDelete
  16. भाटिया जी हम तो नये लैपटाप की ही बधाई देंगे।

    ReplyDelete
  17. बधाई भातिअजी. कुछ नखरे तो करेगी ही. जतन से संभालिये.

    ReplyDelete
  18. हिन्दी चिठठाकारीता फले-फुले!!
    आपका लेखन प्रकाश की भॉति
    दुनिया को आलोकित करे!!
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    जय ब्लोग- विजय ब्लोग
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    आदरणीय भाटीया भाईसाहब!
    सुन्दर टेम्पलेटवा की सुन्दर सी बधाई!
    आजकल हिन्दी ब्लोगवॉ मे टेम्पलेटो को लेकर घमासन मचा हुआ है
    सो सोच समझकर टीप्पीयाना पढता है।

    शुभकामनाओ सहीत/मगलभाव
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    हे प्रभू यह तेरापन्थ को पढे
    अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी
    मुम्बई-टाईगर

    ReplyDelete
  19. आप सभी का धन्यवाद, अभी टिपण्णी देने मै काफ़ी कठिनाई आ रही है, सब को यही राम राम बोल रहा हुं, धन्यवाद

    ReplyDelete
  20. राज जी...
    नए लैपटॉप के गृह प्रवेश पर बधाई...दुल्हनिया नई है...खूबसूरत है...कहीं नजर उतराई तो नहीं भूल गए आप...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  21. मैँने भी अपने कम्प्यूटर पर विण्डो 7 इंस्टाल किया था लेकिन यहाँ तो हिन्दी के प्रिंट आउट निकालने के अलावा कोई और दिक्कत नहीं आई ...


    हो सकता है कि कुछ सैटिंग्ज़ वगैरा में तब्दीली करनी पड़े...

    नए लैपटॉप की बहुत-बहुत बधाई

    ReplyDelete
  22. भाटिया साहब, सर्वप्रथम गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाये-वाहे गुरु सतनाम, सतनाम वाहे गुरु !

    और आपकी भी न पंगे करने की पुरानी आदात इतनी आसानी से नहीं छूटने वाली :)

    ReplyDelete
  23. राज भाटिया जी!
    बहुत-बहुत बधाई!
    आपकी पोस्ट निम्न लिंक पर भी है।
    http://anand.pankajit.com/2009/11/blog-post_02.html

    ReplyDelete
  24. भाटिया जी, आपका वाला पंगा हमने भी ले डाला. आजकल घर में सभी खिड़कियाँ एक साथ हैं एक्स पी, विस्टा और अब यह सप्तरिशी. BTW, नये लेपटाप की बधाई!

    ReplyDelete
  25. लेकिन मुझे तो अपनी हिन्दी से प्यार है, ओर यह कमीना हिन्दी की साईट पर जाते ही विडियो ९५ से भी कम रफ़तार पकड लेता है.... मै विंडियो ९८, एस पी पर जो काम सेकिण्ड मै करता था इस पर वही काम कई मिंटो मे करना पडता है,
    -----------
    अरे यह बात है! :-(

    ReplyDelete
  26. कमाल है भाटिया जी जरमनी के लट्ठ बेकार साबित कर दिये आपने तो अब तो एक ही तरीका है इसे पानीपत भिजवा दो २५० ग्राम मच्छरों का जूस चढ़ाना पड़ेगा.... फिर ठीक्कमठीक.....

    ReplyDelete
  27. कमाल है भाटिया जी जरमनी के लट्ठ बेकार साबित कर दिये आपने तो अब तो एक ही तरीका है इसे पानीपत भिजवा दो २५० ग्राम मच्छरों का जूस चढ़ाना पड़ेगा.... फिर ठीक्कमठीक..

    ReplyDelete
  28. भाटिया जी को प्रणाम,
    शायद ये लिंक आप की कुछ मदद कर सके,
    http://www.askvg.com/hindi-language-interface-pack-lip-available-for-windows-7/

    ReplyDelete
  29. I came , commented and it vanished too, seems like window 7 have shown its effect :)

    badhai ho !

    ReplyDelete
  30. वाह वाह बहुत बढ़िया राज जी! नए लैपटॉप के लिए ढेर सारी बधाइयाँ! मेरे लिए इस खुशी पर थोड़ा मिठाई भेज दीजिये! :)

    ReplyDelete
  31. हमें तो अभी इसके दूर से दर्शन भी नहीं हुए।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  32. नया लैपटॉप मुबारक । जल्दी ही आपकी समस्या का हल निकल आये ।

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये