22/10/09

फ्रैडशिप इनविटेशन ओर मुफ़त मे फ़िल्म टिकट??

भाईयो यह मेल मुझे हिंमाशू कुमार पांडे जी के नाम से आया, लेकिन इस मेल का टाईटल पढ कर मै समझ गया था कि यह मेल मुझे हिमांशू जी ने नही भेजा, क्योकि उन्हे क्या जरुरत मुझे किसी फ़िल्म की टिकट भेजने की... बस फ़िर मेने इसे ध्यान से देखा तो गडबड लगी सोचा इसे मिटाने से पहले आप को भी खबर दार कर दुं.
तो आप इसे खुद ही देखे...

Hey Raj,

Don't let this one pass!

For a limited time, we are giving a chance to win Free Movie tickets at a cinema near you!

http://youmintमcom/networkrs-hkptघ

Over 36 Lakh YouMint members have generated in excess of Rs 1 Crore already! You can decide to en-cash it or donate your share to a cause of your choosing. This is a revolution in Micro-Donation! For the first time ever, you can donate to charity without paying from your own pocket. The Advertisers will pay on your behalf!

YouMint lets you send Free SMS + you get paid for Ads! You choose which ones and when! You can switch it on and off as you wish!

Get on board now! It pays to belong!

Cheers

Team YouMint
इस मेल मे दिये किसी भी लिंक को ना छॆडॆ, वेसे मेने उसे खराब तो कर दिया लेकिन उस के पीछे भी लगता है कोई लिंक छुपा है
*******************************************************

ओर आज सुबह भी मुझे अरुणा जी का मेल आया कि धन्यवाद आप ने मुझे
फ्रैडशिप इनविटेशन भेजा... फ़िर मेने उन्हे जबाब दिया कि मैने तो आप लोगो को कोई भी ऎसा मेल नही भेजा.. सो आप सभी को सावधान करना मेरा फ़र्ज है कि आप को किसी को भी मेरी तरफ़ से ऎसा कोई भी मेल मिले उसे खोलने से पहले बहुत सोचे...... क्योकि मुझे भी आप मे से कई लोगो के नाम से मेल आते है, जिन्हे मै हटा देता हुं, बस वोही मेल खोलता हुं जिस मै आम तोर से नमस्ते ओर काम की बाते लिखी होती है, कयोकि ऎसी मेल जो एक दुसरे को एक दुसरे के नाम से भेजी जाती है यह फ़िशिंग कहलाती है, ओर इन मै एक खास तरह का वायरस होता है, जो आप की (एडरेस बुक)डायरी मै मोजूद पत्तो को नोट कर लेता है ओर फ़िर सब को आप के नाम से मेल कर देता है..... फ़िर धीरे धीरे आप के पी सी या लेपटाप की फ़ाईल भी चेक कर लेता है, इस लिये खोलने से पहले सोचे ओर हो सके तो मेल भेजने वाले से पुछ ले.
धन्यवाद

26 comments:

  1. मुझे भी आई है इस तरह की मेल जानकारी के लिए शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. इस तरह की मेल जानकारी के लिए शुक्रिया!

    ReplyDelete
  3. सचेतक जानकारी के लिये शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. आपका आभार ऐसी जानकारी प्रदान करने के लिएय़

    ReplyDelete
  5. इस तरह की मेल मेरे पास भी अक्‍सर आती है .. सावधान करने के लिए शुक्रिया !!

    ReplyDelete
  6. चेतावनी दे कर आपने बहुत अच्छा किया राज जी!

    इस प्रकार के फिशिंग मेल सावधान ही रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  7. बताने के लिए शुक्रिया जी।

    ReplyDelete
  8. अच्छा सावधान किया है आपने. आभार

    ReplyDelete
  9. भई वाह......!
    ये तो बहुत बढ़िया जानकारी दी आपने।
    अब मैं भी ऐसे मेल तुरन्त डिलीट कर दिया करूँगा।

    ReplyDelete
  10. aisee spam mail ...abhi tak to nahin aayi..dhyan rakhenge..abhaar.

    ReplyDelete
  11. अग्रिम सूचना देने के लिए आभार

    ReplyDelete
  12. आगाह करने के लिए आभार !

    ReplyDelete
  13. थोड़ा सा लालच
    ढेर सी परेशानी
    यही दे रहे हैं।

    न लालची बनें
    न बनने दें
    सावधान रहें।

    आपके ही किसी आत्‍मीय
    के नाम से भेजते हैं
    आपको दुष्‍चक्र में लपेटते हैं।

    ReplyDelete
  14. BHATIAJI, EK PAR EK FREE KA JAMANA HAI, TO LOG LALACH DEKAR AAPKA KUCHH NA KUCHH JHAPAT LENE KI FIRAK MEIN HONGE HI. AAPNE DUSARON KO AAGAH KIYA YAH AAPKI MAHANTA HAI.

    ReplyDelete
  15. you mintसे तो मेरे पास भी मेल आती हैँ और मैँ उन्हें यदा -कदा खोल भी लेता हूँ। इसकी साईट से आप फ्री में S.M.S भेज सकते हैँ..जो मैँने भेज कर भी देखे हैँ।एक बार रजिस्टर करने के बाद इस साईट की तरफ से जो मेल्ज़ आती हैँ...उनमें हमारे आस-पास के किसी रैस्टॉरैंट या किसी कपड़े वगैरा के शोरूम का विज्ञापन होता है।मुझे लगता है कि ये साईट उन विज्ञापनदाताओं से पैसा कमाती है और उसके बदले में हमें फ्री में S.M.S करने की सुविधा देती है....इसके अलावा शायद हर मेल को खोलने पर कुछ पैसा भी देती है...
    जो मुझे अभी तक नहीं मिला...शायद मिनिमन एमाउंट इकट्ठा हो जाने के बाद कुछ मिले...
    उम्मीद पे दुनिया कायम है लेकिन इतना ज़रूर कह सकता हूँ कि इस साईट में मुझे कुछ भी हानिकारक नहीं लगा

    ReplyDelete
  16. जितने भी सोशल नेट्वर्किंग साइट्स हैं उनसे बचना ही चाहिए. हमें अच्छे अच्छे मित्रों के invitations आते हैं परन्तु हम उनसे दूर ही रहते हैं. भैय्या दोस्ती बढानी है तो ईमेल तो है

    ReplyDelete
  17. गधे हैं एसी मेल भेजने वाले. ये पिल्ले इतना भी नहीं जानते कि गर दो-यार सो रूपये की बात करें तो शायद कोई गच्चा खा भी जाए...पर ये करेंगे करोड़ों की बातें...भले आदमी, ठीक है कि तुमने पाई भी नही देनी है...पर पाकियों की तरह इतनी लंबी लंबी छोड़ने की क्या तुक

    ReplyDelete
  18. सावधान रहे ऐसे मेल से..भले यह सही हो पर ऐसे हर मेल को ओपन करना और उस पर क्लिक करना सही नही है..सुंदर जानकारी..आभार

    ReplyDelete
  19. हमें भी कल एक ऎसी ही मेल आई थी.....लेकिन तुरन्त डिलीट कर दी ।

    ReplyDelete
  20. राज जी,
    सही कहा आपने...ऐसी मेल देखते ही घिच्ची घोप देनी चाहिए मतलब डिलीट मार देना चाहिेए...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  21. हमें तो अब तक ऐसा कोई मेल नहीं मिला पर आपने सावधान कर दिया उसके लिए शुक्रिया!

    ReplyDelete
  22. धन्यवाद वैसे मैं ज्यादा मेलबाजी में यक़ीन ही नहीं करता.....

    ReplyDelete
  23. मैने तो एक बार एक्सेप्ट भी कर लिया था


    वो Hi5 से आया था और उसमे हिमांसू जी का फोटो भी लगा था।

    वैसे अब मै अपने gmail एकाऊंट मे एसे ईमेल को स्पैम मार्क कर देता हूं


    कल ही आपका फ्रेन्डसिप ईमेल मिला था, क्या वो आपका ही था?

    ReplyDelete
  24. चेतावनी दे कर आपने बहुत अच्छा किया राज जी!
    पर चेतावनी देर से है, हिमांशु जी के नाम से ये इनविटेशन मुझे भी मिला था, और मैंने लिंक खोल कर बंद कर दिया था.नहीं पता मेरे साथ कुआ घटा होगा, फ़िलहाल तो कंप्यूटर ठीक ही कम कर रहा है....

    इस जानकारी का शुक्रिया, आगे से इसप्रकार के फिशिंग मेल सावधान ही रहूगां और मिलते ही डिलीट कर दुगां.........

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogsopt.com

    ReplyDelete
  25. हमे तो मुफ्त की फिल्म देखनाई नई ।

    ReplyDelete
  26. इस बेहतरीन जानकारी देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये