नमस्कार आप सभी को आज अभी अभी खबर आई कि कुछ लोगो ने ताऊ जी को हवाई जहाज पर चढने से रोका, पता करने पर जो रिपोर्ट आई, वो भी काफ़ी चिंता जनक थी, हमारे संवादाता ने बताया कि जब ताई , हमारे प्यारे ताऊ को एयरपोर्ट पर छोड कर घर वापिस जा रही थी, तो कुछ लोगो ने ताई की कार मे वेलन देखा, कुछ लोगो ने लठ्ठ भी देखा.
बस यह बात किसी तरह से कबाडी एयरलाईन वालो को पता चल गई, ओर ऎन समय पर जब ताऊ पहला कदम उस टुटे फ़ुटे हवाई जहाज की तरफ़ बढाने लगा तो तभी उस हवाई जहाज जा ड्राईवर ताऊ के पास आया ओर वोला ताऊ जी मेरी बात माने तो आप इस जहाज पर मत बेठे, ताऊ को गुस्सा तो बहुत आया, लेकिन फ़िर ताऊ ने प्यार से पुछा भाई क्यू ना बेठू?
तो उस ड्राईवर ने ताऊ के पांव पकड लिये बोला ताई की कार मै सब ने वेलन देखा है, अगर रास्ते मै उसे गुस्सा आया तो वेलन को गुस्से मै आप का निशाना लगा कर मारा तो क्या होगा ? बस ! बस फ़िर क्या ताऊ को गुस्सा आया ओर उन्होने उसी वक्त एक नया प्लेन अफ़्रीका से खरीद लिया, ओर इस प्लेन की यह खासियत है आप कितनी भी सवारिया बिठाये, आप खुद देख ले अभी तो छत खाली पडी है.
तो भाईयो आईये ओर ताऊ एयर लाईन को आगे बढाये, आज एक कल दो फ़िर तो सभी ब्लांगरो को ताऊ एक एक जहाज फ़्रि मे दे देगे, तो चलिये ताऊ एयर लाईन के मेम्बर बने ओर् आप को हर टिकट पर दो यात्री फ़्रि.
राम राम जी की
एअरलाइन हो तो ऐसी हो
ReplyDeletevah taaoo ne to dhmaal kar rakha hai
ReplyDeletevah taaoo ne to dhmaal kar rakha hai
ReplyDeleteभाटिया जी, एक पे चार फ्री वाली भी कोई स्कीम है क्या?
ReplyDeleteले.. एक बार क्या उतारा अपनी एयर ्लाईन खोल दी.. भाटीया जी अब ताऊ पहेली जीतने वा्लों को फ्री टिकट देगा..
ReplyDeleteक्या बात है..
जै हो भाटिया जी की और ताऊ जी की।
ReplyDeleteयह प्लेन अफ्रीका में ही चलेगा या हिन्दस्तान भी आएगा?
आज भी हेंग हो रहा है ब्राउजर।
देखो भैय्या खबर सुनकर द्विवेदी जी का ब्राउजर हेंग हो रहा है, कहीं जहाज भी हेंग हो जाए तो क्या होगा!
ReplyDeleteभाटिया जी, इस बार हैंग नहीं हुआ।
ReplyDeleteभाटियाजी ये तो बताया ही नही कि ताऊ एयर लाईन के CEO तो आप ही हो. अब आपको जो समझ आये वो स्कीम घोषित कर दिजिये. पर प्रचार की पोस्ट मे असली हवाईजहाज की जगह बढिया वाला दिखाना था ना. अब कौन बैठेगा इसमें?:)कहीं अपनी स्कीम ना फ़ेल हो जाये.
ReplyDeleteरामराम.
वाह....गजब की चटपटी है .....!
ReplyDeleteताऊ जी तो हर जगह गजब ढा रहे हैं .....
सुना है एयर इंडिया बिकाऊ है। ताऊ जी से कहिए कि अपनी सेकरेटरी रामप्यारी को कहें कि पता लगाएं, कि उसका रेट-वेट क्या है।
ReplyDeleteब्लागरों में ताऊ एयरलाइन लोकप्रिय हो जाए, तो ताऊ इयरलाइन के पास जहाजों की कमी पड़ सकती है। इसलिए समय रहते ही प्लेनों का इंतजाम कर लेना चाहिए।
एअर इंडिया खरीदकर इसका सस्ते में इंतजाम हो सकता है।
हमारे २ फ्री वाले भिजवा दीजिये... और पैसे कल भिजवाता हूँ. टिकट उधार में नहीं मिल सकता क्या :)
ReplyDeleteकहाँ तक जा रहा है?? स्टेंडिंग सवारी लेकर.
ReplyDeleteहा हा हा हा हा हा हा हा हा ये भी खुब रही
ReplyDeleteregards
इस एयर लाइन का मेंबर तो मैं भी बनना चाहूँगा.
ReplyDelete:) ham bhi hai line mein
ReplyDeleteहम भी इन्तज़ार मे हैं कहीं हम रह तो नहीं गयी लेट होने के कारण
ReplyDeleteवाह वाह भाटिया जी क्या बात है! मैं सोच रही हूँ की एयर लाइन का मेंबर बन जाऊँ !
ReplyDeleteयह जहाज लालू प्रसाद यादव के बिहार में चालू बस सर्विस की नकल करके बनाया गया लगता है।
ReplyDeleteताऊजी, जरा बच के रहना नहीं तो इस जहाज की हालत भी लालू की रेल जैसी न हो जाय।
अभी अभी पता चला कि आपका जन्मदिन है. बहुत बहुत बधाइयां.
ReplyDelete