01/01/09

अजी आज तो पहली जनवरी है ना

नम्स्कार, इन से मिलिये, यह मेरे बडे बेटे अंकुर भाटिया है, ओर यह 1 जनवरी 1991 को पेदा हुये थे, यानि आज इन का जन्म दिन है, ओर यह आज 18 वर्ष के हो गये है, करीब एक महीना पहले ही इस ने अपना ड्राईविंग लाईसेंस बनवाया है, खुद ही अपने भाई के साथ मिल कर एक साल तक हर शुकर बार को अखवार बेच कर पेसे कमाये ओर फ़िर उस से लाईसेंस के लिये पेसे इकट्टॆ किये, कुछ पेसे मेरे से लिये.
अभी यह ११ वीं मै पढ रहे है,आगे यह क्या बनाना चाहते है, यह इन की अपनी मर्जी है, भारत इन्हे भी बहुत सुंदर लगता है, कई बार आ चुके है यह भारत मै, ओर इन्हे भी हिन्दी, पंजाबी खुब बोलनी आती है, हिन्दी थोडी बहुत पढ भी लेते है, बाकी युरोपियन भाषा भी कई आती है.
आज आप सब के साथ ओर इस नये साल की खुशी मै इस के जन्म दिन की खुशी भी आप सब के साथ मना रहा हूं, बहुत अच्छा लग रहा है.

नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
धन्यवाद

39 comments:

  1. अंकुर को जन्मदिन की तथा नव वर्ष की शुभकामनाये.
    नववर्ष आप के लिए मंगलमय हो.

    ReplyDelete
  2. राज भाई साहब अँकुर बेटे को जन्म दिवस की आशिष एवँ बधाई
    Happy birth day Ankur !!
    & many many more ..
    वहाँ नया साल आरँभ हो गया क्या ?
    हम अभी इँतज़ार कर रहे हैँ

    - लावण्या

    ReplyDelete
  3. अंकुर को और आप सभी को जन्मदिन की तथा नव वर्ष की शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  4. अंकुर को जन्मदिवस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
  5. अंकुर बेटा,आशीष !!- सब से पहले तो तुम्हें आज अपने जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद। परमात्मा से आज इस साल की पहली प्रार्थना यही है कि तुम्हारी लंबी लंबी उम्र हो और तुम हमेशा स्वस्थ एवं खुश रहो और मस्ती से जियो और अपने बड़े-बुज़ुर्गों का नाम रोशन करो।
    अज दा दिन तां अंकुर तेरे लई बहुत ही वड्डा ए --- जदों आदमी 18 साल पूरे करदा ए तो सब तो वड्डी खुशी एहो ही हुंदी ए कि मज़ा आ गियै -- हुन मेरा ड्राइविंग लाइसेंस बन जाऊ ---तुहाडे बारे विच पढ़ के बहुत ही वधिया लग्गा --- परमात्मा तुहानूं हमेशा हसदा होया ही रखे ---बाबे दी फुल किरपा तुहाडे सिर से रखे।
    वैसे मन तो कर रहा है कि तुम्हारें आशीषें देता ही चला जाऊं और तुम्हारी इस खुशी में सम्मिलित हो जाऊं --- हां, तो अपने पापा से कहना कि इस जश्न की कुछ तस्वीरें हम सब के साथ एक पोस्ट के साथ साझा करें।
    नववर्ष की आप सब को बहुत बहुत मुबारकबाद।
    तुम जियो हज़ारों साल,
    हर साल के दिन हों पचास हज़ार।

    एक और ध्यान आ रहा है --
    हम भी अगर बच्चे होते,
    नाम हमारा होता गबलू बबलू,
    खाने को मिलते लड्डू ,
    और दुनिया कहती हैपी बर्थ-डे टू यू ---
    अपने मम्मी पापा तक भी हमारी बधाईयां पहुंचा देना।
    खुश रहो, बेटा।

    ReplyDelete
  6. भाटिया जी इस दुहरे आंनंद के क्षणों में अंकुर के साथ ही आप सभी को नए वर्ष की मंगलमय कामनाएं ! नववर्ष और जन्मदिन मुबारक अंकुर !

    ReplyDelete
  7. अंकुर को हैपी बर्थ-डे .और आप सब को नववर्ष की शुभकामनाये .

    ReplyDelete
  8. अंकुर को जन्मदिन मुबारक!

    ReplyDelete
  9. happy birthday and happy new year

    ReplyDelete
  10. बेटे को जन्मदिन की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  11. , अँकुर बेटे को जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनायें, भगवान तुम पर आपना आशीर्वाद और स्नेह हमेशा बनाये रखे , इसी कामना के साथ नव वर्ष की बधाई .
    regards

    ReplyDelete
  12. अंकुर को जन्म दिन की बधाई .. और नववर्ष की शुभकामनाऐं..

    ReplyDelete
  13. अंकुर को जन्म दिन की बधाई
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये .यह साल आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो

    ReplyDelete
  14. वाह जी अज तो दोहरी खुशी का मौका है! चि. अंकुर को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं !

    आपको परिजनों व इष्ट्मित्रो सहित नये साल की घणी रामराम जी!

    ReplyDelete
  15. बेटे को जन्मदिन की बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिये हार्दिक मंगलकामनायें।

    ReplyDelete
  16. अंकुर को और आप सभी को जन्मदिन की तथा नव वर्ष की शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  17. अँकुर बेटे को जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  18. बड़ा बढ़िया दिन चुना अंकुर ने जन्म का। जन्मदिन की बधाई।

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी अंकुर भाटिया जी को मेरी और मेरे परिवार और मेरे सभी ब्‍लागरों की तरफ से जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं साथ ही नववर्ष की भी हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  20. happy birthday
    i m enjoying with my friends birthday here
    paper selling & enjoying business is really found good to know

    ReplyDelete
  21. अंकुर जी को Happy Birthday और नव वर्ष की ढेर सारी सूभकामनाएं।

    जिवन मे सफलताएं मीलते रहें!

    ReplyDelete
  22. अंकुर को जन्मदिन की बधाई और आपको सपरिवार नये साल २००९ की हार्दिक शुभकामनाएं...।

    ReplyDelete
  23. ankur ko janamdin ki bahut sari badhayeeyan....ishwar tumhari har mano kamnaa puri karey.
    naye saal ki bhi bahut si shubhkamanyen aap sabhi ke liye..

    ReplyDelete
  24. अंकुर को जन्मदिवस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  25. आपके एवं आपके परिवार को नव वर्ष की बधाई | अंकुश के जन्म दिन का पड़ कर अच्छा लगा | २८ दिसम्बर मेरा भी है और आर जे डी टाटा का भी :D |

    ReplyDelete
  26. अंकुर बेटे को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ!

    ReplyDelete
  27. अंकुर को जन्मदिन की बधाई और आपको सपरिवार नये साल की शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  28. आओ सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, आप सभी ने हमारे साथ मिल कर अंकुर का जन्म दिन मनाया, ओर नये साल की शुभकामनांऎ दी.
    आप सब की दुआ हमेशा मिलती रहे, हम सब की ओर से आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद, ओर आप सब को भी यह साल खुशियो भरा आये!!!

    ReplyDelete
  29. प्रिय अंकुर .जन्मदिन की शुभकामनाएं खुश रहो ,हमेशा सच बोलो ,बड़ों का आदर करो,मजबूरी मैं कोई काम मत करो ,बड़े सपने देखो अपने लक्ष्य पर ध्यान केद्रित रखो ...तुम्हारे साथ परिवार के सभी सदस्यों को २००९ शुभ हो ...हम देर से बधाई दे रहें हैं ..फिर भी..

    ReplyDelete
  30. आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं... और बेटे को जन्मदिन बहुत-२ बधाई...

    ReplyDelete
  31. deri ke liye muaafi ji raj ji....bete ko dher sara sneh dena.....aor janm din ki shubhkamaanaye bhi.... आपको, परिजनों और मित्रों को नव वर्ष की अनंत मंगल-कामनाएं!

    ReplyDelete
  32. ankur kee mihnat aur lagan prerna hai un sab k liye jo mihnat se jee churate hain.
    unke liye nek tamannaayen.vo hamesha khush rahen unhain har khushiyaan milen jinke vo khwahishmand hon.

    ReplyDelete
  33. अंकुर बेटे स्नेहासिक्त बधाई.... आप भी सपरिवार बधाई स्वीकारें...

    ReplyDelete
  34. hello ankur, janmdin ki shubhakamnayen. bhart to tumhen pasand hi hai, par kya tum jante ho bhartiyata kya hai? iski sanskriti ki jade kahan se faili hia. ek baar inki tarf v dekho kyoki ab tum bade ho gaye ho ye sab janne ka sabse achchha samay yahi hai. happy new year 09

    ReplyDelete
  35. अंकुर को देर से जन्म दिन की बधाई. और सपरिवार नव वर्ष की शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  36. देरी से ही सही... किसी ने कहा है देर आए दुरूस्‍त आए।
    अंकुर को जन्‍म दिन व नववर्ष की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  37. मुझे माफ करना बेटे अँकुर! दरअसल मैं तुम्हारे जन्म दिन पर तुम्हे मुबारकबाद देना ही भूल गया । ये मेरी नालायकी ही है। लेकिन तुम एक स्वस्थ, खुश, बुद्धिमान, एवम ख्यातिप्राप्त व्यक्ति बनो और अपने पापा की तरह अपनी अलग पहचान बनाओ। मेरी दिल से यही कामना है।

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये