25/11/08

खुशी

आज आप सब से अपनी खुशी बांटना चाहता हूं, आज मेरे बडे बेटे अंकुर भाटिया जो अभी १७ वर्ष का है उस ने कडी मेहनत कर के कार लाईसेंस आज पास किया है, हमारे यहां कार का लाईसेंस बनबाना बहुत ही कठिन है, इस बेटे से आप को नये साल के पहले दिन मिलबाऊगा, उसी दिन उस का चित्र भी यहां लगाऊगां, नये साल के पहले दिन मेरे बेटे का जन्म दिन भी होता है , उसी दिन बडे बेटे से मिलबाऊगां, ओर छोटा बेटा २८ दिसमबर को पेदा हुआ उस दिन छोटे बेटे से मिलबाऊगा,मै हमेशा कहता था कि मै अपनी बीबी का ड्राईवर हूं, लेकिन अब मेरा काम मेरा बेटा भी करेगा, यानि अब मुझे ज्यादा भाग दोड की जरुरत नही रही, क्यो कि अब मेरी बीबी के पास दो ड्राईवर हो गये है.
दुसरे बेटे ने भी कार सीखना शुरु कर रखा है शायद कुछ दिनो मे वो भी अपना पेपर दे देगा, आज हम सब बहुत खुश है, सोचा आप सब से भी खुशी बांटी जाये,

18 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई, बेटे की इस कामयाबी की।

    ReplyDelete
  2. बड़ी खुशी की बात है. बहुत बहुत बधाई. बेटा हाथ बटाने लगे तो बड़ी खुशी होती है.

    ReplyDelete
  3. बेटे को हमारी भी बधाई!

    हमारे यू.पी.में तो यदि जुगाड़ हो तो ‘लाइसेन्स’ पहले बन जाता है और ड्राइविंग बाद में सीखी जाती है। ...ऐसा जुगाड़ सबके पास होता भी है। :)

    ReplyDelete
  4. स्नेहाशिष अँकुर बेटे को !
    वहाँ १७ वर्ष पर
    लाइसँस मिलता है क्या ?
    - लावण्या

    ReplyDelete
  5. आपको और अंकुर जी को बहुत बहुत बधाई ,

    Regards

    ReplyDelete
  6. भतीजे अंकुर को बहुत बधाई ! और सबसे ज्यादा बधाई भाभीजी को की उनको दो दो ड्राईवर मिल गए ! :) अब तो मिट्ठाई बनती हैं भाभीजी तरफ़ से ! जल्दी भेजो ! :)

    इब राम राम ! आपके टिपणी बॉक्स का बैक ग्राउंड बहुत डार्क है ! पढने में दिक्कत होती है ! जरा इसको लिपस्टिक पाउडर लगवा कर गोरा कीजिये ! :)

    ReplyDelete
  7. बधाई हो अंकुर को,भाभीजी को और आपको भी। नये साल का इंतज़ार रहेगा।

    ReplyDelete
  8. बहुत बहुत बधाई ..सच में बड़ा मुश्किल काम है यह .मेरी छोटी बिटिया कब से कोशिश में है पर उसका लाइसेंस बन ही नही पा रहा है

    ReplyDelete
  9. खुशी के इस मौके पर आपको ढेरों बधाई। जब अपनों का जन्‍मदिन समीप हो और उन्‍हें कामयाबी मिले तो यह सचमुच बहुत खुशी का मौका है।

    ReplyDelete
  10. बहुत बधाई जी। मैं समझ सकता हूं खुशी।

    यहां फलाने दफ्तर का दलाल गायत्री परशाद घर बैठे यह लाइसेंस दे सकता है। भले ही कार का क्या, साइकल का स्टीयरिंग भी न संभाला हो बन्दे ने!:)

    ताऊ के सेकेण्ड पैरा पर गौर कीजिये!

    ReplyDelete
  11. bahut bahut badhayee.

    naye varsh mein aap ke bete se bhi mil lengey aur janamdin ki badhayee bhi dengey.

    ek baat pochchna chahti hun--aap ke kids kitni hindi likh bol paatey hain-?kya unhen apni bhasha mein interest hai?

    kyun ki yahan to even ghar mein bhi -children like to communicate in english only.they find hindi language very difficult.hmmm....


    UAE mein 18 saal ke baad hi driving lic. ke liye apply kar saktey hain aur yahan bhi drv .lic milna naukari milne se bhi mushkil hai.

    ReplyDelete
  12. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, मेरे बेटे हॊ बधाई देने के लिये.
    लावण्यम् जी जर्मन मै दो तीन् साल से नया कानुन बना है कि अब १७ साल का बच्चा भी ड्राईविंग लाईसेंस बनावा सकता है, लेकिन बिना किसी सहयोगी के( उस सहयोगी के पास भी लाईसेंस होना चाहिये, उस की उम्र कम से कम ३० साल हो, ओर कोई भी नम्बर ना कटा हॊ , ओर उस के पास भी कम से कम ५ साल पुराना लाईसेंस होना चाहिये)कार चलाना मना है, ओर जब तक वो १८ साल का नही हो जाता तब तक उसे बस एक साधारण सा पेपर ही मिलता है, १८ साल का होने पर उसे लाईसेंस मिलेगा, लेकिन दो साल तक उसे बिना नुकसान के कार चलानी पडेगी यानि बिना एक्सींडेंट के, बिना जुर्माने के,
    अल्पना जी, हम पंजाब से है,इस लिये मेरे बेटे घर पर पंजाबी पुरी ओर सही बोलते है, ओर हिन्दी भी अच्छी बोल लेते है, समझ भी लेते है, पढ भी थोडी थोडी लेते है, मतलब पढ तो लेते है लेकिन रुक रुक कर, कभी कभी मदद भी करनी पढती है,
    हिन्दी, के अलावा अंग्रेजी,लेटिन, इटालियन, जर्मन ओर अब शायद फ़ेंच भी सीखेगे.
    लेकिन हिन्दी ओर पंजाबी खुब बोलते है, भारतीयो के साथ हिन्दी मै ही बात करते है.
    ताऊ जी मै आप सब को मिठठाई जरुर खिलाऊगां, ओर आप की शिकायत दुर कर दी है, अब बताये ठीक है .ओर फ़िर से हम सब की तरफ़ से आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. बधाई ! जल्दी मिलवाइए... कोई पोस्ट ही लिखवा दीजिये.

    ReplyDelete
  14. बधाई लाइसेंस पाने के लिए भतीजे को , वैसे हमारे यहाँ तो बिना कार चलाने वालो को भी लाइसेंस मिल जाते है

    ReplyDelete
  15. मेरे पापा अक्सर कहते है जब बेटा कंधे तक आने लगे तो वह दोस्त हो जाता है !! इसलिये आपके दोस्त से नये साल मे मिलने की ईच्छा रहेगी !!

    ReplyDelete
  16. ਭਾਟਿਯਾ ਜੀ,
    ਹੁਣ ਕੁਛ ਲਡੂ-ਸ਼ਡੂ ਹੋਣੇ ਚਾਹਿਦੇ!

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये