24/10/08

भगवान विष्णु जी ओर माता लक्ष्मी जी की एक कहानी.

कहानियां कथा हमे शिक्षा देने के लिये ही होती है, इस लिये हमे इस बहस मै नही पडना चाहिये कि ऎसा नही हो सकता या यह बस एक कल्पना है, या यह एक अंध विश्च्वास है, जेसे बाजर मै जा कर हम अपनी पसंद का ही समान लेते है वेसे ही हमे भी इन कहानियो ओर कथाओ से अपनी पंसद का ग्याण ले लेना चाहिये।

आज की यह कथा दिपावली पर है ओर आशा करता हुं , आप इस से कुछ ना कुछ जरुर प्राप्त करेगे, ओर इस कथा के साथ साथ मै आप सब को दिपावली की बधाई देता हुं, भगवान से आप सब के लिये शुभकामनाये चाहता हूं आप सब को दिपावली हंसी खुशी आये, ओर दीपो के समान आप सब के जीवन मै से अंधेरा मिटा कर रोशनी करे, आप सब खुश रहै। शुभ दिपावली.
भगवान विष्णु जी ओर माता लक्ष्मी जी की एक कहानी।आगे पढ्ने के लिये यहां दबाये

13 comments:

  1. आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  2. आप को सपरिवार दीपावली की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. दीवाली की बहुत बधाई ले लो जी
    दीये पटाखे और मिठाई ले लो जी
    देह दूर पर दिल नजदीक बताने को
    चिट्ठी पानीपत से आई ले लो जी

    ReplyDelete
  4. सुंदर कहानी, प्रेरणा से ओत प्रोत. आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभ कामनाएँ.

    ReplyDelete
  5. " shee smey pr shee sachee or prerna dayak khanee" bhut achee lgee pdhne mey.."

    Regards

    ReplyDelete
  6. bhatia जी,
    आज आपकी पोस्‍ट पर टि‍प्‍पणी नहीं; दूँगा सि‍र्फ बधाई
    साल भर के बाद रोशनी फि‍र से घर-घर आई
    रोशनी फि‍र से आई घर-घर फोड़ो बम-पटाखे
    चिंगारी से पर दूर ही रहना, रखना हाथ बचाके
    शोर-शराबा, धुँआ-धक्‍कड़ कम-से-कम ही रखना हलवा-पूरी यारों के संग चाहे जी-भर चखना।
    दीपावली की हार्दिक शुभकामना
    - जि‍तेन्‍द्र भगत

    (सौजन्‍य: कट-पेस्‍ट वि‍धि‍ द्वारा प्रसारि‍त, क्षमा सहि‍त)

    ReplyDelete
  7. आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  8. दीपावली की हार्दिक बधाई !! ज्योति का यह पर्व आपके जीवन से निराशा का तम नष्ट करके आपको आशा उत्साह शांती प्रगती रुपी ज्योति प्रदान करे ॥

    ReplyDelete
  9. हिन्दी - इन्टरनेट
    की तरफ से आपको सपरिवार दीपावली व नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये

    ReplyDelete
  10. अति सुंदर.
    दीपावली पर हार्दिक अभिनन्दन!

    ReplyDelete
  11. दिपावली की बहुत बहुत बधाई!
    खूब ढेर सारी खूशीयां मीले। सदा बलागींग करते रहीये। कूछ रीसते होते हैं जो दूर से भी लोग नीभाते हैं।

    शूभ दिपावली! खूब मीठाईयां खाईये। एक मीठाई मेरा भी है :))

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये