एक बच्चा पिता से : पापा बताओ इंद्रधनुष और पुलिस में क्या समानता है। पिताः नहीं मालूम बेटा बच्चाः पिताजी दोनों ही आँधी तूफान के बाद आते हैं।
*****************************
संता ने दूकान दार से कहा-मुझे इंडिया का फ्लेग दिखाओ।
दूकानदार ने कई अलग-२ साइज़ के फ्लेग दिखाए।
तब संता बोला की इसमे कुछ कलर और दिखाओ.........
********************************
एक माँ ने अपने पुत्र से, जो कि कक्षा 10 का छात्र था, एक प्रश्न किया -"तमसो मा ज्योतिर्गमय... संस्कृत के इस सद् वाक्य का अर्थ बता सकते हो।"रात का समय था, संयोग से बिजली भी चली गयी और अंधेरा छा गया।पुत्र बोला - "हाँ, क्यों नहीं माँ, बहुत आसान है, इसका अर्थ है कि -माँ, तुम सो जाओ, (तमसो मा) बिजली चली गयी है (ज्योतिर्गमय) "माता ने झल्ला कर कहा, "तुझे कुछ नहीँ मालूम, कल ठीक से पढ़ कर बताना"अगले दिन दोपहर का समय था -माँ - "क्यों बेटा, अब पढ़ लिया, अब तो बताओ कि तमसो मा ज्योतिर्गमय का क्या अर्थ है"पुत्र - "हाँ, कल कुछ ग़लती हो गयी थी, इसका अर्थ है -माँ, तुम सो जाओ (तमसो मा), मैं ज्योति के साथ जा रहा हूँ (ज्योतिर्गमय) "
Bahut hi badhiya. Ghar se baahar bhi ghar banaa rakhaa hai aapne... Regards..
ReplyDeleteलगता है हँसी के फव्वारे जैसी कोई किताब हाथ लग गई है ! :-)
ReplyDeletebhout acha lagta hai mujhe bhi thoda sanskrit ka gyan prapt kerna padega
ReplyDeleteहा हा हा
ReplyDeleteहा हा हा
बहुत खूब मज़ा आगया.
aapki Lateefa collection ki daad deni padegi. achhe hain.
ReplyDeleteshukriya is muskaan ke liye
ReplyDelete१. समझ दार बच्चा-- पुरे ५ स्टार !
ReplyDelete२. वाह भाई संता -- इनको भी ५ स्टार !
३. तमसो मा ज्योतिर्गमय... भाटिया जी ये तो
पक्का नेता बनेगा ! हंस हंस कै पेट दुखण लाग ग्या सै !
के बोल्या यो ? ...माँ, तुम सो जाओ (तमसो मा), मैं ज्योति के साथ जा रहा हूँ (ज्योतिर्गमय) "
हां, हां, हां ..... यो रोहतक का बालक दिखै सै
ताऊ नै तो ? इसको ५ स्टार ना दिए तै यो म्हारा
भी अर्थ अनर्थ कर देगा !
हमने दाबे ५ स्टार !
kuchh aur colour dikhao bhatiajee
ReplyDeleteहा हा!! बहुत सही.
ReplyDeleteसही जी - भारतीय पुलीस इन्द्रधनुषी रंग वाली है!
ReplyDeletebahut badhiya chutakule.Raj ji aaj apne to colour kheech diya (rang jama diya) anand aa gaya .
ReplyDelete:)
ReplyDelete