आज का विचार.. हम कई बार क्रोध मे बहुत कुछ बोल जाते हे, बहुत कुछ ऎसा कर जाते हे जिस के बारे हम सोच भी नही सकते, यदि हम कुछ पल मोन रहे ओर विचार करे तो कितना नुकसान होने से बच सकता हे हमारा..इसी क्रोध पर आज का विचार
एक बार ज्ञानदेव महाराज को क्रोध आ गया तो उनकी बहन मुक्ताई ने कहा, ज्ञानेश्वर महाराज, आप अपना क्रोध कम कीजिए।ओर विचार करे.
उन्होंने कहा, यदि दुनिया आग-बबूला हो उठे तो संतों को चाहिए की स्वयं पानी बन जायें।
अग्नि को पानी बुझा देता है। अगर पानी में आग डाल दे तो क्या वह पानी को जला देगी या खुद बुझ जायेगी? संतों का स्वभाव भी ऐसा होना चाहिए। कोई कितना ही क्रोधित क्यों न हो, उन्हें शांत रहना चाहिए।
यहां संत साधु को नही हम सब को कहा गया हे, क्यो कि आदमी संत स्वभाब वाला ही माना जाता हे.
बिलकुल सही बात है, क्रोध मनुष्य के पतन का कारण है
ReplyDeleteWoh log bahut bhagyashali hoten hain jo apne krodh par niyantran rakh paten hai.
ReplyDeleteMera sath yesa anekon bar hua hai ki main ati krodh main bol jata hoon aur bad main apne he shabdon par dukh hota hai.
aur yese bhi log mere jeevan mein hain jo apne krodh turant pee jaten hain.
I always try to learn from them .
bilkul saufisadi sahi khari baat kahi.bahut achha laga.krodh hi vinash ka kaaran hota hai.
ReplyDeleteबीलकुल सही कहा
ReplyDeleteमैं सुनील जी के विचारो से सहमत हूँ . क्रोध विनाश का कारण बन जाता है इसीलिए इंसान को अधिक क्रोध से बचना चाहिए . धर्म शास्त्र भी यही कहते आये है . धन्यवाद
ReplyDeleteक्रोध पाप का मूल है। महाभारत में शर्मिष्ठा और देवयानी की कथा इसी पर है। उसे लिख डालिए।
ReplyDeleteबिल्कुल सही कहा मगर क्रोध पर काबू करना बहुत मुश्किल है--लेकिन कोशिश तो जरुर करनी चाहिये.क्रोध ही मनुष्य सब से बड़ा दुश्मन है.
ReplyDeleteआप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद.
ReplyDelete