04/04/08

आलु का सालद

आईये आप को आज एक पोष्टिक ओर स्वदिष्ट सालाद की विधि बताये, चित्र देख कर ललचाये नही झटपट बनाने की तेयारी करे , बनाने का समय सिर्फ़ ५,०० मिण्ट.

तेयारी:...

चार व्यक्तियो के लिये...

समाग्री...

आलु एक साईज के ... ४०० ग्राम

हरे प्याज की २,३ भुके (पतिया)

एक बडा प्याज ( हरा प्याज भी )

मायोनेज १०० ग्राम

नीबु का रस थोडा सा

नमक स्वाद अनुसार

काली मिर्च स्वाद अनुसार

बिधि..

आलु को अच्छी तरह से उबाल ले, फ़िर उसे छील कर छोटे छोटे टुकडो मे काट ले,हरे प्याज की पतिया पतली पतली ओर छोटा छोटा काट ले, ओर प्याज को भी छोटे छोटे टुकडो मे काट ले,

एक बर्तन मे मायोनेज डाल कर उस मे नीबु का रस,नमक,काली मिर्च,डाल कर अच्छी तरह से मिला ले, फ़िर इस मे आलु प्याज डाल कर अच्छी तरह से मिला ले,जब सब अच्छी तरह से मिल जाये तो उपर हरे प्याज की पतिया बुरक दे,ओर इसे ढक कर फ़िज्र मे रखदे, जब यह ठण्डा हो जाये तो,खाये ओर फ़िर हमे बताये केसा लगा, अगर थोडा मिठ्ठा ज्यादा करना हो तो थोडा सा मायोनेज ओर डाल ले

8 comments:

  1. भाटिया जी, दूर-देश में बैठ कर ही आप हम हिंदी ब्लोगरों के मुंह में पानी ले आये। यकीन मानिये, देखने में ही यह सारा सौदा इतनी लज़ीज लग रहा है कि ....क्या कहूं.....मुंह में पानी भरा होने की वजह से ठीक से बोल नहीं पा रहा हूं।

    ReplyDelete
  2. मेगनेजे, शायद मायोनेज...इसकी जगह अगर व्हिप क्रीम डालें तो अक्सर मछलाईन सा महक जाने से बचाव हो जाता है, बाकी तो विधी यही है. हल्के से दूध से डायल्यूट भी कर सकते हैं...आभार विधी बताने का!!

    ReplyDelete
  3. चोपडा जी अब जल्दी से बना कर खाये फ़िर बताये केसा लगा, समीर जी गलती बताने के लिये धन्यवाद, गलत शवद बोलने की आदत सी हो गई हे

    ReplyDelete
  4. वाह, मजा आ गया

    ReplyDelete
  5. राज भाईसाहब, धन्यवाद।
    यह कई दिन से बनाने के लिये कह रहे थे। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कैसे बनाऊं।

    ReplyDelete
  6. मुझे तो चाय भी बनानी नही आती,हमारी बीबी का हक हे सारे घर पर, वो ही बताती हे ओर हम यहां लिख देते हे,सारी खाने की बिधि, सो आप सब का धन्यवाद मेने इमानदारी से उन्हे कह दिया,ओर उन्होने भी आप सब को धन्यवाद कहा हे.

    ReplyDelete
  7. आलू का सलाद, क्‍या कहने है

    ReplyDelete
  8. wow seems tasty thanks for thr receipe.

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये