आप सभी के मेल, टिपण्णियां मुझे समय समय पर मिलती रहती हे, ओर जबाब देने मे मै थोडी आलस कर लेता हुं, ओर टिपण्णियां भी मै कभी कभार किसी किसी ब्लाग पर कर लेता हुं, मै नराज किसी से नही हुं, ओर ना ही ब्लाग जगत से अभी गया हुं, रोजाना आप सब के ब्लाग पढता हुं, पहले काफ़ी दिनो तक दिल की वजह से मेरी तबियत खराब रही, जिस का मुझे पता नही चला, ओर मै समझता रहा की शायद मोसम के कारण यह सब हो रहा हे, फ़िर अचानक एक दिन तबीयत बहुत खराब हुयी तो, मुझे अस्पताल जाना पडा, फ़िर दो दिन एमर्जेंसी मे बिताये, ओर फ़िर घर आ गया, ओर आराम की सलाह डा० ने दी, सारा दिन आप लोगो के ब्लाग पढता, लेकिन टिपण्णी देने की हिम्मत ना होती थी थकावट की वजह से,शरिरिक थकावट के अलावा दिमागी थाकवट भी बहुत हो गई थी, कुछ दिन पहले थो॑डा ठीक हुआ.
तो सुबह जल्दी उठा ओर सोचा कि आज से फ़िर कुछ लिखूं ओर आप सब को टिपण्णियां भी दुं, सुबह चाय पी ओर कुछ समाचार पत्र देखे जब ऊठा तो कमर मे झटका लगा, ओर वो दर्द आज तक बना हे, इंजेक्शन यहां डा० मुझे लगाते नही, क्योकि मै खुन पतला करने के लिये गोलिया खाता हुं , तेज दवा ले नही सकता, इस लिये फ़िर से आप सभी को टिपण्णियां नही लिख पा रहा, ओर ना ही कोई लेख लिख पा रहा हुं, कल बेटे को बोला कि मेरी टांगे पेरो से पकड कर बारी बारी झटका मार कर खींचो( ऎसा मैने बचपन मे देखा था) सो बेटे ने तीन चार बार पेर पकड कर झटका मारा, तब से ६०% आराम हे, लेकिन दर्द अभी भी बना हुआ हे, थोडा कम हे, शायद इस सप्ताह ठीक हो जाये.
वैसे तो मै परवाह नही करता, लेकिन जब शरीर मे दुख हो तो मन किसी बात मे नही लगता, ओर मै करीब दो महीने से घर पर ही बेठा हुं, आराम ओर सिर्फ़ आराम शायद १६ से फ़िर से अपनी दिन चर्या शुरु करुं, तभी आप लोगो के बलाग पर टिपण्णियां भी जरुर दुंगा, वैसे पढाता बहुत से ब्लाग हुं, पुरानो के संग नये ब्लाग भी, तो सा्थियो अगर भगवान ने चाहा तो बहुत जल्द आप सब के बीच आऊंगा, तब तक सब को हाथ जोड कर नमस्ते, सलाम, राम राम
तो सुबह जल्दी उठा ओर सोचा कि आज से फ़िर कुछ लिखूं ओर आप सब को टिपण्णियां भी दुं, सुबह चाय पी ओर कुछ समाचार पत्र देखे जब ऊठा तो कमर मे झटका लगा, ओर वो दर्द आज तक बना हे, इंजेक्शन यहां डा० मुझे लगाते नही, क्योकि मै खुन पतला करने के लिये गोलिया खाता हुं , तेज दवा ले नही सकता, इस लिये फ़िर से आप सभी को टिपण्णियां नही लिख पा रहा, ओर ना ही कोई लेख लिख पा रहा हुं, कल बेटे को बोला कि मेरी टांगे पेरो से पकड कर बारी बारी झटका मार कर खींचो( ऎसा मैने बचपन मे देखा था) सो बेटे ने तीन चार बार पेर पकड कर झटका मारा, तब से ६०% आराम हे, लेकिन दर्द अभी भी बना हुआ हे, थोडा कम हे, शायद इस सप्ताह ठीक हो जाये.
वैसे तो मै परवाह नही करता, लेकिन जब शरीर मे दुख हो तो मन किसी बात मे नही लगता, ओर मै करीब दो महीने से घर पर ही बेठा हुं, आराम ओर सिर्फ़ आराम शायद १६ से फ़िर से अपनी दिन चर्या शुरु करुं, तभी आप लोगो के बलाग पर टिपण्णियां भी जरुर दुंगा, वैसे पढाता बहुत से ब्लाग हुं, पुरानो के संग नये ब्लाग भी, तो सा्थियो अगर भगवान ने चाहा तो बहुत जल्द आप सब के बीच आऊंगा, तब तक सब को हाथ जोड कर नमस्ते, सलाम, राम राम
आप अपना ख्याल रखें और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें शुभकामनायें
ReplyDeleteअपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें वह भी खास करके दिल के मामले में। खून पतला करने की दवा ले रहे है तो कॉलेस्ट्रॉल समस्या होगी। अस्पताल रहे तो दिल की धमनियों का निरक्षण हो गया होगा। आशा करते है सब ठीक ही होगा। ब्लॉगिंग की चिंता न करें। प्रथम पूरी तरह से आराम कर स्वस्थ हो लें।
ReplyDeleteशुभकामनाएँ।
आप आराम करें जी,स्वास्थ्य पहले ठीक करें।
ReplyDeleteटिप्पणियाँ तो होती रहेंगी। अगर ज्यादा जरुरी हुआ तो आटोमैटिक टिप्पणी सर्विस भी ले लेगें।:)
सबसे ज्यादा अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें ब्लोगिंग तो स्वस्थ होने के बाद होती रहेगी |
ReplyDeleteआपके जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएँ|
आप जल्द ठीक हो जाये,
ReplyDeleteयही हम सबके लिये टिप्पणी से हजार गुणा बढकर खुशी होगी,
आपने हम सबको अपनी बीमारी बताने में देर की।
चलो जी ठीक होते ही बताने में देर ना करना, नमस्कार।
स्वस्थ हो जाइये फ़िर ब्लाग पर टिप्पणियां भी हो जायेंगी।
ReplyDeleteअच्छे स्वास्थ्य के लिये शुभकामनायें।
आप जल्दी से ठीक हों।
ReplyDeleteजल्दी से ठीक हों हमारे भाटिया जी..
ReplyDeleteआप जल्दी स्वस्थ हो जाएँ यही कामना है!
ReplyDelete--
रास्नादि गुग्गुल की दो गोली सुबह और दो गोली शाम को दूध के साथ लेगें तो जल्दी ही आराम हो जाएगा!
पहले सेहत...बाद में कुछ और...
ReplyDeleteआप जल्दी से ठीक हो जाएँ
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें शुभकामनायें !!!
ReplyDeleteराज भाटिया जी, आपके स्वास्थ्य की चिन्ता कीजिए। हम सब प्रेम की डोर से बंधे हैं। कोई आपको भूल नहीं सकता। पहले आप स्वस्थ हो जाइए फिर आइए इस ब्लागजगत पर।
ReplyDeleteजल्द स्वस्थ हों ....हार्दिक शुभकामनायें....
ReplyDeleteब्लोगिंग और टिप्पणिया तो होती रहेंगी पहले आप अपने स्वास्थ पर ध्यान दे पूरी तरह ठीक होने के बाद ही कुछ करे | जल्द स्वस्थ होने के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाये |
ReplyDeleteपहला सुख निरोगी काया ! अगर आप स्वस्थ नहीं है तो ब्लॉगिंग का कोई अर्थ ही नही है |भगवान से दुआ करते है कि आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो |
ReplyDeleteआप अपना ख्याल रखें और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करे………… शुभकामनायें
ReplyDeleteआपके जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएँ !!!!!!!!!
ReplyDeleteजीवन में अक्सर ऐसा होता है जब स्वास्थ्य या पारिवारीक कारणों से नित्यचर्या अव्यवस्थित हो जाती है. आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिये, आप स्वस्थ होकर जल्दी सबके बीच पूर्ववत लौटे, यही शुभकामना है.
ReplyDeleteरामराम
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें !
ReplyDeleteशुभकामनायें !
भाटिया जी,
ReplyDeleteइधर आने की जल्दबाजी मत करो। पहले अपनी सेहत है।
आप जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएँ. ब्लॉग की ऐसी तैसी.
ReplyDeleteताऊ जी ,मुझे भी आप के पोस्ट न देख , कुछ कमी महसूश हुई थी ! खैर आप अपने स्वास्थ्य की नजरअंदाज न करें ! आप की स्वास्थ्य लाभ के लिए इश्वर से प्रार्थना करता हूँ ! जल्द स्वस्थ हो जाये !
ReplyDeleteजल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएँ !!!!!!!!!
ReplyDeleteअरे भाई जी,
ReplyDeleteआप के स्वास्थ्य के बारे में जानकार दुःख हुआ !
खेद है कि मुझे अब तक पता ही नहीं चला कि आप अस्वस्थ हैं ! वैसे आप खुद जानकार हैं मगर मेरा विचार है कि आप होमेओपैथिक टोनिक अवश्य लेते रहें ! जर्मनी में बेहतरीन डॉ उपलब्ध हैं !
एक अनुरोध और...
आशा है लापरवाही नहीं करेंगे ! मेरे लायक कुछ काम हो तो अपना समझ कर फ़ोन +919811076451कर दें ...
स्वाधीनता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं।
ReplyDeleteआपके उत्तम स्वास्थ्य के लिये शुभकामनायें ।
ReplyDeleteओहो ! आप के स्वास्थ्य के बारे में चिंता हो गयी ! मेरे ब्लॉग पर इतने दिनों से आपकी अनुपस्थिति की वजह अब समझ में आई ! आप अपना ख्याल रखिये ! डॉक्टर के परामर्श एवं दवा इलाज पर अमल करिये ! आपका स्वास्थ्य सर्वोपरि है ! टिप्पणी आयें या ना आयें आप पढ़ लेते हैं लेखक का लिखना सफल हो जाता है ! आपके स्वास्थ्य के लिये बहुत सारी शुभकामनायें !
ReplyDeletekya kahun?kya likhu veere?................................................................................................................................................................................ paas hote to gale lg jaaati aur......
ReplyDeleteअपने एग्रीगेटर में वापस जोड़ लो राज भैया!
ReplyDeleteuddhv-moon.blogspot.com
वापस एक...दो...तीन से शुरुआत मेरे लिए बहुत तकलीफदे है पर........क्या करे? चलता है.
आप शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वस्थ हों । शुभकामनाएँ...
ReplyDeleteget well soon & connect to people
ReplyDeleteओह...तभी कहूं कि बात क्या है अभी तक नई पोस्ट नहीं आई मतलब आपकी तबियत अभी भी ठीक नहीं है। किसी से बोलकर ब्लॉग में अपना हाल लिखने को कहिए न।
ReplyDeleteमेरी पोस्ट डांटता है मकान मालिक पर आपका कमेंट मुझे याद है...
आप ने साबधान कर दिया, कल से हम भी पुरा किराया देगे , धन्यवाद।
मुझे लगा आप ढेर सावधानी में ब्लॉग से दूर हुए हैं। लेकिन आपकी तबियत वाकई खराब है।
पहले स्वस्थ रहना जरूरी है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्दी स्वस्थ हों।
अपना ख्याल रखें और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें शुभकामनायें
ReplyDeleteआप शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वस्थ हों, अच्छे स्वास्थ्य के लिये शुभकामनायें
ReplyDeleteआप जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएँ
ReplyDeleteशीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें और वापस आकार अपना विचार बांटे और हमलोगों का उत्साह बढ़ाएं.
ReplyDeleteआपको सपरिवार
नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
www.belovedlife-santosh.blogspot.com