25/02/11

कुछ

दो अति सुंदर नारियां एक आम के पेड के नीचे बेठी बाते कर रही थी, सास की ननद की, अपनी अपनी सहेलियो की बुराईयां भी कर रही थी....... तभी एक आम उन दोनो के बीच मे गिरा?
एक नारी... अरे यह आम अपने आप केसे गिर गया??
दुसरी नारी कुछ बोले... उस से पहले आम से आवाज आई .... अरे मै पक्क गया तुम दोनो की बाते सुन कर... इस लिये......
**********************************************
मियां बीबी मै किसी बात पर झगडा हुआ.....
बीबी कहती है कि मै तुम्हारी जिन्दगी की किताब हुं....
मियां अरे यही तो मुश्किल है..... अगर डायरी होती तो हर साल बदल देता.
******************************************************
चोथी कलास का ग्रुप फ़ोटो खींचा गया, ओर टीचर सब बच्चो को एक एक कर के फ़ोटो दे रही थी.... ओर साथ साथ मे बता रही थी कि बच्चो इस फ़ोटो को सम्भाल के रखना जब तुम बडे हो जाओगे तो, अपने बच्चो को बताओ गे कि यह सुनिता है जो अमेरिका चली गई, यह अनिता है जो लंडन चली गई... ओर यह राम पुरिया है जो बुढा हो गया...... इस बात को सुनते ही ताऊ को गुस्सा आ गया.... ओर ताऊ बोल जी मेडम ओर फ़िर हम अपने बच्चो को बतायेगे कि यह हमारी पुनम मेडम है जो अब नरक मै चली गई...
**********************************************************************
ताऊ जब छोटा था , यह उस समय की बात है....
ताऊ के घर मेहमान आ गये, तो ताऊ की मां ने कहा बेटा देख तेरे मामा आये है इन के लिये कुछ बाजार से ले आओ....
ताऊ झट से रिक्क्षा ले आया
**************************************************************

35 comments:

  1. हा हा ...बहुत ही मजेदार :):)

    ReplyDelete
  2. ताऊ बचपन से ही ताऊ था ......... आन्नद अ गया

    ReplyDelete
  3. ताऊ बचपन से ही ताऊ था ......... आन्नद अ गया

    ReplyDelete
  4. बहुत प्यारे चुटकुलें ,मजा आ गया .

    ReplyDelete
  5. बहुत मजेदार.
    सलाम.

    ReplyDelete
  6. haa ha
    sabhi chutkale bahut hi mazedar

    ReplyDelete
  7. हा-हा-हा ... पहला और आख़िरी जोक बहुत मजेदार थे भाटिया साहब

    ReplyDelete
  8. वाह रे ताउ तेरी तो बल्ले ही बल्ले :)

    ReplyDelete
  9. तो ये ताऊ गिरी बचपन से चालू है !

    ReplyDelete
  10. बहुत बढिया………।

    ReplyDelete
  11. इस हिसाब से तो अपने ताऊ बचपन से ही समझदारी की एक मिसाल ही थे ।

    ReplyDelete
  12. इस हिसाब से तो अपने ताऊ बचपन से ही समझदारी की एक मिसाल ही थे ।

    ReplyDelete
  13. सारे के सारे बहुत मजेदार हैं...:)

    ReplyDelete
  14. यह कुछ तो बहुत मजेदार रहे ..आम वाला सबसे बढ़िया ...:):)

    ReplyDelete
  15. कुछ…क्या?? यह तो बहुत कुछ्…

    ReplyDelete
  16. हा हा हा सभी मजेदार रहे.

    ReplyDelete
  17. हा हा हा सभी बहुत अच्छे लगे। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  18. भाटिया जी चौथी क्लास का किस्सा तो सुना दिया आपने पर पांचवी में फ़ेल हुये थे तब टीचर ने क्या कहा था?:)

    रामराम

    ReplyDelete
  19. डायरी बदलने का ख्याल अच्छा लगा हा हा

    ReplyDelete
  20. bahut achha bhatiya jee. aapka andaaz pasand aaya.

    ReplyDelete
  21. आम के आम और गुठली के दाम.

    ReplyDelete
  22. वाह, आनंद आ गया

    हंसाने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  23. .

    पत्नी - देखिये आप यूँ ही हमसे पकते रहे ,
    पेड़ की डाल से यूँ टपकते रहे ,
    हाल मेरा , बेहाल हो जाएगा ,
    देखिये एक दिन बवाल हो जायेगा ।

    पति - अगर हम यूँ ही तुमसे पकते रहे ,
    तंग आकर हम यूँ ही टपकते रहे ,
    तो भागवान तुम्हारा क्या जाएगा ?
    Mango-shake बनाकर पीने में
    तुम्हें तो मज़ा आ ही जाएगा ।

    .

    ReplyDelete
  24. रे बई .... ताऊ तो बडा इस्मार्ट हो गया सै ... ha ha aha ha ha ha

    ReplyDelete
  25. ताऊ तो अब बड़ा हो गया है पर मैं तो बड़ा होना ही नहीं चाहती. आज भी ये फार्मूला अपना ही लूंगी किसी न किसी दिन

    ReplyDelete
  26. आम वाला सबसे बढ़िया :-D

    ReplyDelete
  27. हा हा!! मजा आ गया.

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये