फ़ुट्बाल मेच अब अपने अंतिम दॊर पर पहुच गया है, बस दो मेच बाकी रह गये है एक शनि वार को होगा, दुसरा रवि वार को, जब यह मेच युरोप मे हो, ओर दो युरोप की टीमे आमने सामने हो तो उस देश मै जहां मेच हो रहा हौ उस नगर मै एक्स्ट्रा पुलिस फ़ोर्स तेनात होती है, खिलाडियो मै तो तनाव होता ही है लेकिन बाहर दर्शन भी कई बार भावुक हो कर लडाई झगडा कर बेठते है, आज से आठ साल पहले फ़रांस मै एक पुलिस वाले को मार दिया था,इग्लेंड के दर्शको ने... इस बार भी मेच स्पेन ओर नीदर लेंड का है, लेकिन अफ़्रिका मै होने के कारण लडाई का डर तो नही, लेकिन मेच देखने लायक जरुर होगा.
जब कल जर्मन हारा तो सब को उदास कर गया, लेकिन साथ ही सब ने स्पेन की तारीफ़ भी बहुत की, जर्मन के बारे कोई कुछ कहता है तो कोइ कुछ, कुछ लोग उस ऒकटोपुस को ही जिम्मेदार मानते है, लेकिन ज्यादा तर जर्मन इसे एक बकवास मानते है, आप चाहते है उस हीरो ऒकटॊपुस को देखना तो यहां किल्क करे, ओर फ़िल्म को बडा कर के भी देख सकते है.
ओर हमे दे शुभकामनाये पहले नहि तो तीसरे ना० पर ही आ जाये, कुछ इज्जत तो बचे, हमारे जर्मन की...ओर बताये केसा लगा हमारा हीरो
अच्छी जानकारी दी है....हमारी शुभकामनायें
ReplyDeleteबहुत खतरनाक भविष्यवाणियां करता है ये.
ReplyDeleteकर लिए ऑक्टोपस बाबा के दर्शन...जय हो ऑक्टोपस बाबा की.
ReplyDeleteतो ये है असली हीरो
ReplyDeleteकर लिया जी दर्शन
हमें तो लग रहा था कि जर्मनी ही एक नंबर होगा पर ये तो गज़ब ही गो गया. लेकिन जब इतने आड़े समय दो कप्तानों में इतना भयंकर मनमुटाव हो जाए तो टीम क्या...देश को भी बुरा समय देखना ही पड़ता है. बहरहाल मेरी शुभकामनाएं कि तीसरा स्थान ज़रूर मिले.
ReplyDeleteगो=हो
ReplyDeleteदर्शन कर रही हूं !!
ReplyDeleteबड़ा रोचक है ऑक्टोपस जी का व्यवहार । केवल फुटबॉल ही बताते हैं या और कुछ भी ।
ReplyDeleteयह वही करता है जो इसका मालिक बोलता है !
ReplyDeleteसुना तो हमने भी था और हैरानी भी बहुत है , भविष्यवक्ता ऑक्टोपस के दर्शन करने का बेहद आभार
ReplyDeleteregards
आपके सौजन्य से हमने भी आक्टोपस के दर्शन कर लिये राज जी! धन्यवाद!
ReplyDelete2000 करोड़ की संपत्ति की मालकिन, एक नव-यौवना को तलाश है मिस्टर राइट की!
ReplyDeleteक्या अब आपका नंबर है? ;-)
वैसे यह ऑक्टोपस बाबा की कहानी हैरानी पैदा करती है.... क्या यह वाकई सच है? या केवल सनसनी फ़ैलाने का कृत्य मात्र है?????
ReplyDeleteआपको शुभकामनाएं..
ReplyDeleteपर ये ओक्टोपस को क्यों हैरान कर रखा है.. मेरी समझ के परे है..
देखते हैं क्या मामला है।
ReplyDeletedekhker mazaa aaya.... shukriyaa
ReplyDeleteभाटिया जी, तनिक पता कर के बताईये तो सही कि एक आक्टोपस खरीदना हो तो कित्ते का मिलेगा...सोच रहे हैं कि एक खरीद ही लें. यहाँ ब्लागरों के बारे में भविष्यवाणी किया करेंगें कि किसकी पोस्ट हिट होगी और किसकी फेल :)
ReplyDeleteजर्मनी के लिये शुभकामनायें
ReplyDeleteप्रणाम
मिस्टर पॉल (औक्टोपस) तो सचमुच हीरो बन गए हैं...आज के TOI में उनकी जीवन गाथा प्रकाशित हुई है..मय चित्रों के
ReplyDeleteजर्मनी को शुभकामनाएं
अच्छी जानकारी दी है....अष्ट्पाद के बारे मे हमारी शुभकामनायें
ReplyDeleteऑक्टोपस को देख लिया जी!...इसकी भविष्यवाणियां भी सटिक निकलती है!...बढिया पोस्ट!
ReplyDeleteहार्दिक शुभ-कामनाएं!...इन्हें अलग से दे रही हूं!
ReplyDeleteआपके जर्मनी के लिए शुभकामनाएं .....!!
ReplyDelete