24/05/10

आईये आज हम आप को अपने गांव के आस पास घुमा लाये

आज हमारे यहां करीब छ महिनो बाद इतना सुंदर मोसम हुआ, ओर आज गर्मी भी करीब +२६c के करीब थी, सोचा चलो एक लम्बा सा चक्कर मार कर आये,पहले हम ने एक तरबुज खाया, ओर फ़िर इस लम्बे चक्कर के लिये घर से निकले, पेदल ही, चलिये आप भी चले हमारे संग हम आप को अपना गांव भी साथ साथ मै दिखायेगे, पेदल पुरा एक घंटा लगता है, हम घाटी से जायेगे ओर फ़िर धीरे धीरे एक टीले नमुना पहाडी से होते हुये वापिस आयेगे, आप सभी चित्रो को बडा कर के भी देख सकते है, ओर जिन्हे कोई चित्र चाहिये तो ले सकता है
यह चित्र हमारे पाडोसी के घर की दिवार का है , बहुत सुंदर फ़ुल देखे तो एक दो चित्र लेने को मन हो गया...
चलो आज हम पांच सात किलो मीटर घुम आये
अरे अभी तो दो मिन्ट भी नही चले....अच्छा अच्छा फ़ोटो खिचवाने के लिये बेठे है....

यह जो सामने साईन बोर्ड सा दिख रहा है, यह कोई साईन बोर्ड नही है, बल्कि यह कुत्ते का मल फ़ेंकने के लिये लगा है, अगर आप अपने कुत्ते के संग घुमने निकले है ओर कुत्ते ने कही भी सडक पर या घास पर मल कर दिया तो आप यहां से ऊपर वाले डिब्बे से एक पलास्तिक की थेली निकाल कर, उस से मल को ऊठा कर इस नीचे वाले डिब्बे मै डाल दे, क्योकि हम मै से किसी को भी यह मल लग सकता है, ओर फ़िर हमे अपने गांव को साफ़ भी तो रखना है, जी नफ़रत??? तो ठीक है आप कुत्ता मत पाले, वर्ना बहुत भारी जुर्माना भुगतने के लिये तेयार रहे, अगर आप ने कानून का पालन नही किया तो.
सामने पगडंडी पर मेरे बच्चे, दोनो बेटे, ओर उन के लेफ़्ट साईड मै एक किसान कोई काम कर रहा है, ओर हमारे राईट साईड मै कल की कटी हुयी घास पडी है.
यह मोड कर अपने ट्रेकटर को सुखी हुयी घास की ओर ले जा रहा है
यह ट्रेकटर वाला सुखी हुयी घास को ऊठा कर अपनी ट्राली मै भर रहा है
किसान कल की कटी घास को जो सुख गई है, अपने ट्रेकटर से उलट पलट कर रहा है, ताकि कल तक सुख जाये
ऊपर वाला चित्र, किसानो ने मेदान मै घास काट ली है, जो आज ही काटी है, ओर सुख रही है
ओर यह चित्र हम ने लिया है गांव की ओर जाते समय काफ़ी आगे जा कर हम टीले पर पहुच जाते है धीरे धीरे..



यह चित्र जब हम टीले से आगे आ रहे है, गांव की तरफ़ तो किसी ने यहां यह क्रास की मुर्ती लगा दी है, हम सब यहां आते जाते इसे प्रणाम कर के जाते है
यह नीचे वाला चित्र भी टीले से ही लिया गया है, चारो ओर खेत ही खेत



यह चित्र हमारे घर से काफ़ी दुर से लिया है, हम एक टीले पर है ओर सामने नीचे आधा गांव है

34 comments:

  1. बहत सुंदर चित्रों के साथ .... सुंदर पोस्ट.... कुछ फ़ोटोज़ को वालपेपर के लिए सेव कर लिया है....

    ReplyDelete
  2. अरे वाह राज जी. बहुत शानदार तरीके से आपने अपने साथ हमें भी सैर करवा दी, वो भी पैदल. सुन्दर, सजीव तस्वीरें. कुछ कड़े नियम हमारे देश में भी बन जायें तो कितना अच्छा हो.

    ReplyDelete
  3. सुंदर तस्वीरें हैं। लेकिन गांव कहां है? यह तो गाँव का बाहर हुआ।

    ReplyDelete
  4. आह !! ६-७ किलोमीटर घुमा दिया आपने... थक गए अब तो... :(

    लेकिन इन मनोरम दृश्यों के आगे थकन कुछ भी नहीं. .. :)

    ReplyDelete
  5. अच्छा लगा आपका गाव देखकर और साथ में सफाई का तरीका
    काश ऐसा हमारे गाव में भी होता :(

    ReplyDelete
  6. अगर मोसम दो चार दिन ओर अच्छा रहा था, आप को अपने गांव कि सडको ओर गलियो मै घुमायेगे, हाम इस पोस्ट मै एक फ़ोटो गायब हो गई है गेंहू के खेत वाली, वो डाल दुंगा

    ReplyDelete
  7. अरे अभी तो मैंने आपकी पोस्ट पर कमेन्ट दिया था..... गायब हो गया.....

    ReplyDelete
  8. आनन्द आ गया दृश्यो वृत्तांत के साथ देखकर.

    ReplyDelete
  9. अच्छा लगा, गांव की याद ताजा हो गई

    ReplyDelete
  10. @mahfooj ali ji-gaayab aaya, aaya gaayab yaad dila diya...
    aapka gaaon bahut khoobsoorat hai..

    ReplyDelete
  11. लगता है अब तो जल्दी ही आपसे मिलने का प्लान बनाना ही पड़ेगा सर.. :)

    ReplyDelete
  12. चलो मजा आ गया आपका गाँव देखकर ...में भी इधर शिकागो के एक गाँव में रहता हूँ और बड़ी मुस्किल से तापमान में गर्मी देखी है कुछ दिनों से
    कल शिकागो गए थे तो पार्किंग मिलाना भी मुस्किल हो रही थी और बीच की हालत तो पूछो मत बस ...लोग पागल थे बहार निकलने के लिए
    देखो इश्वर का खेल - भारत में लोग गर्मी से परेशान और हम इधर गर्मी की आश में परेशान

    ReplyDelete
  13. आभार राज जी,बहुत बढिया सैर करा दी आपने आज।काश! हमारे यहाँ भी सफाई का इसी तरह ध्यान रखा जाता तो कितना अच्छा होता।

    ReplyDelete
  14. वाह भाटिया जी, प्रकृ्ति के नजारे लेते हुए आपके साथ साथ हम भी सैर कर लिए...चित्र एकदम बढिया आए हैं...

    ReplyDelete
  15. अब आपके पैत्रिक /मातृभूमि के गाँव को देखने की इच्छा है !

    ReplyDelete
  16. अच्छा तो जर्मनी के गाँव ऐसे होते हैं? भै वाह...!! गाँव शब्द से जो छवि बनती आयी है अबतक उसे तो आपने धराशायी कर दिया। :)

    ReplyDelete
  17. आपका गांव देखकर मन प्रसन्न हो गया | काश हम भी अपने गांवों को इतना साफ़ सुथरा रख सकें !

    ReplyDelete
  18. बढ़िया सफर रहा आपके साथ मनभावन!

    ReplyDelete
  19. Sheershak se laga Rohtak le jaoge par aapne to german gaon ki sair kara di par ye nahi bataya ki is gaon ka naam kya hai....?

    ReplyDelete
  20. कई सालों के बाद पैदल घूमना हुआ जी, मजा आ गया घूम कर और आपका गाँव देखकर!

    ReplyDelete
  21. waah behd manbhavn or sjiv chitran...

    regards

    ReplyDelete
  22. पोस्ट पढ़कर और चित्रों को देख कर
    गर्मी में ठण्डक मिली!

    ReplyDelete
  23. बहुत बढ़िया लगा आपका गाँव देख कर !! आभार !!

    ReplyDelete
  24. वाह ! बहुत अच्छा लगा गांव घूम कर. घुमाई के लिए आपका धन्यवाद.

    ReplyDelete
  25. राज जी,

    गाँव का नाम तो बता दीजिये, लगता नईं है की ये हमारे ही देश का गाँव है. आपने तो बस गाँव के बाहर चक्कर लगवा दिया अन्दर वालों से भी मिलवानाथा.

    ReplyDelete
  26. bhai jaan humen to pata hi nahi chala ki ye gaanv hai......aise bhi gaanv hai dunia mai tajjub hai
    or is baat ka to bahut hi jyada ki kutte ke mal ko uthakar uski sahi jagah bhi daal dete h ........

    yahan to kisi ko aisa kah bhi diya to usi ke ghar jake kutte ko halka karayega or sath m bandook bhi dikhayega .......

    kash : ye mansik parivartan yahan bhi ho

    ReplyDelete
  27. ऐसा खुबसूरत गाँव तो पहली बार देखा है , ये तसवीरें कहा की है सर

    ReplyDelete
  28. फर्क साफ़ नजर आ रहा है हिन्दुस्तानी और यूरोपियन गाँवों का , खूब चित्रण, भाटिया साहब !

    ReplyDelete
  29. खूब घूमा लेकिन थका नहीं। एक बार तो आना ही पड़ेगा आपका जलवा-जलाल देखने के लिए। बहुत ही शानदार।

    ReplyDelete
  30. सुन्दर गाँव है आपका ।

    ReplyDelete
  31. भाटिया साहब,
    पहली बात तो ये कि आपने गांव का नाम नहीं बताया।
    बहुत सुन्दर नजारे हैं। मैं आज ही दिल्ली से जर्मनी जाने वाली ट्रेन का स्लीपर में टिकट रिजर्व कराता हूं।

    ReplyDelete
  32. उम्दा और मनमोहक दृश्य दिखाती गाँव / शानदार प्रस्तुती /

    ReplyDelete
  33. आपका गाँव तो बहुत सुन्दर लगा | हमें तो अब ईर्ष्या होने लगी है |

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये