11/02/10

कहां से शुरु करूं ओर कहा खत्म करूं बताना... आप सब का प्यार इतना मिला कि शव्दो मै बताना भी कम पड रहा है, ओर मेरी झोली भी छोटी पड गई.

नमस्कार . सलाम आप सब को,

मै ८/२ यानि सोमवार को शाम को अपने घर वापिस पहुच गया, फ़िर घर पर सब से पहले पिटारा खोला, कोन कोन सा समान लाया हुं, बेर, अमरुद, पान ओर फ़िर चटपटी चीजे,लेकिन मिठाई के डिब्बे लंडन मै मेरे हेंड बेग से निकाल् कर फ़ेंक दिये गये, क्यो कि दुध से बनी चीजे यहां लानी मना है.
फ़िर भारत के बारे ओर आप सब के बारे खुब बातो का पिटारा खोला, आप सब के बारे बहुत सी बाते घर वालो को बताई,फ़िर सब ने सभी चित्र भी देखे, सच मै चित्र बहुत ही सुंदर आये, फ़िर बहुत रात हो गई ओर मुझे  थकावट भी बहुत हो गई, दुसरे दिन ओफ़िस भी नही जा पाया, ओर ना ही कोई पोस्ट ही डाल पाया, आप सब का ध्यान बार बार आ रहा था.
इस बार पहले दिन से ले कर आंतिम दिन तक आप सब के प्यार से मुझे आप सब का गुलाम बना लिया, जो मै कल से पहले दिन से आंतिम दिन तक की सारी बाते क्र्मश लिखूंगा, ओर साथ साथ मै चित्र भी दुंगा....अभी थाकवट थोडी शेष है बस हाजरी लगाने आ गया हुं.
कल मिलता हुं आप सब के चित्रो के संग वेसे तो सब ने बहुत अच्छा लिखा होगा अजय झा जी की पार्टी के बारे, क्योकि यह पार्टी थी भी बहुत सुंदर लाजवाव, ओर सभी बहुत खुश भी थे, इस बारे भी कुछ चित्र मेरे पास पढे है वो भी अगली पोस्ट मै लाऊंगां.
अजय झा जी ओर उन सभी का दिल से धन्यवाद, बाकी मिलते है अगली पोस्ट मै

36 comments:

  1. अरे, वापिस भी चले गए! यात्रा कुछ अधिक छोटी नहीं हो गई?
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. वो यहा आये
    वो यहा छाये
    हम भी हर्षाये
    हम खिलखिलाये
    चेहरे जगमगाये

    ReplyDelete
  3. जी इस बार आपका जाना और आना तारीख बन गयी

    ReplyDelete
  4. आपकी पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी।

    ReplyDelete
  5. आगे की प्रतीक्षा में

    महेन्द्र मिश्र
    जबलपुर

    ReplyDelete
  6. मुलाकात वाकई बहुत सुखद थी...लेकिन समय की थोडी कमी जरूर रही।
    आपके विवरण का इन्तजार करते हैं....

    ReplyDelete
  7. मैं तो आप की पोस्ट की प्रतीक्षा ही कर रहा था कि उस से पहले आप का फोन आ गया। मुझे यह सौभाग्य मिला कि इस बार आप की भारत यात्रा में आप से मिलने वाला पहला ब्लागीर था। आप के साथ दो शामें बिताना बेहद आनंददायक था। यदि मेरी विवशता न होती तो शायद पूरे सात दिन आप के साथ बिताता।

    ReplyDelete
  8. चलिये आराम कीजिये फ़िर अच्छे से सारे विवरण लिख डालिये, इंतजार कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  9. राज जी कोई जल्दी नहीं आराम कर लीजिए फिर बहुत बातें होंगी...वैसे ब्लॉगर्स सम्मेलन तो एक बहाना था सबका मुख्य ध्येय तो आपसे मिलना था ....सच पूछिए तो बहुत बढ़िया लगा था आपसे मिल कर...

    ReplyDelete
  10. आपसे मिलना बहुत ही सुखद रहा , आगे विवरण का इन्तजार है ।

    ReplyDelete
  11. महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  12. आप गए कहां हैं
    मन में कैद हैं हमारे
    गुलाम हम बनाते नहीं
    बन जाते गुलाम हैं
    मित्रता के सामने
    क्‍या गुल हैं
    और क्‍या आम हैं ?

    वैसे जो मिले
    जिनसे मिले
    आप उनके लिए
    बेशक खास है
    इस खासपन को
    बनाए रखिएगा
    मन में यादों को
    हमारी सजाए रखिएगा।

    चित्र अभी और भी हैं ...
    आंखों को करार तभी आएगा।

    ReplyDelete
  13. इस बार आपसे मुलाकात नही हो पाई..खैअर अगली बार मिलेंगे

    ReplyDelete
  14. आप आये और चले गये मेरी किस्मत मे नही था आपसे मिलना .खैर फ़िर मिलेन्गे

    ReplyDelete
  15. भाटिया जी,
    रोहतक के दो चार फोटो भेज देना. एक पोस्ट का काम करेंगे.

    ReplyDelete
  16. Mired Mirage जी सच मै मेरी यह यात्रा बहुत छोटी थी, लेकिन इस बार बहुत सा प्यार, मान सम्मान ले कर लोटा हुं, मै तो सिर्फ़ दो दिन के लिये ही आना चाहता था, लेकिन सब का प्यार देख कर दिल बहुत खुश हुआ, अगली बार ज्यादा समय के लिये आंऊगा, ओर परिवार समेत आऊंगा

    ReplyDelete
  17. हम तो यही चाहेंगे कि आप बार-बार यहाँ आएं और बार-बार हमें आपके स्वागत का मौका मिले

    ReplyDelete
  18. आपकी आकांक्षा जल्दी ही पूरी हो, यही प्रार्थना करते हैं.

    ReplyDelete
  19. थकान उतार कर आराम से लिखिये. इंतजार रहेगा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. इन्तजार रहेगा आपकी पोस्ट और तस्वीरों का.

    ReplyDelete
  21. बिल्कुल पहले पूरी तरह से थकावट दूर कर लीजिये राज जी। हम इन्तजार कर लेंगे आपके अगले पोस्ट की।

    ReplyDelete
  22. अभी थकान उतारिए...
    ...फिर आपके कैमरे में हमारे द्वारा खींची कुछ तस्‍वीरें हैं जरूर भेजिएगा :)

    ReplyDelete
  23. राज भाई , आप सकुशल पहुंच गए अच्छा लगा जानकर । पहले आराम करिये फ़िर बात करेंगे । हां आपका आना तो इतिहास बना गया , अगली बार प्रतीक्षा रहेगी आपके आने की
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  24. कुछ आकस्मिक अपरिहार्य कारणों से दिल्ली नहीं आ सकने का बहुत मलाल है। अपराधबोध सा महसूस करते हुए फोन करने का भी साहस नहीं हो पाया।

    अभी भी तकनीकी परिस्थितियाँ ऐसी हैं कि ब्लॉग जगत की हलचलें तक नहीं देख पा रहा हूँ

    उम्मीद करता हूँ आपसे फिर कभी आमने सामने की मुलाकात हो पाएगी

    इंतज़ार रहेगा आपकी पोस्ट्स का

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  25. वापिस घर पहुंचने पर बहुत प्रसन्न्ता होती है. अगली पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी.

    ReplyDelete
  26. आपकी पोस्‍ट का इंतजार रहेगा .. अभी आपको आराम करना ही चाहिए !!

    ReplyDelete
  27. शिवरात्री पावन पर्व की शुभकामनाये, भाटिया साहब !

    ReplyDelete
  28. भाटिया जी , बहुत आनंद आया आपसे मिलकर।
    अब आपकी पोस्ट पढ़कर और भी मज़ा आएगा, जब आप अपने अनुभव लिखेंगे यहाँ के।

    ReplyDelete
  29. raj ji,
    abhito aap sabke pyar aur bharat ki yaadon mein hi doobe hue honge..
    bas apne khayalon ko sahejiye aur ek khoobsurat sansmaran chitron samet likh hi daaliye..
    aapki sakushal vaapsi hui ishwar ka dhanyawaad..

    ReplyDelete
  30. आपसे नही मिल पाने का अफ़सोस है जी पर आपसे अगली बार ज़रूर मिलेंगे।

    ReplyDelete
  31. रोजाना बहुत से लोगों से मुलाकात होती है और जिन्दगी में तो ना जाने कितने
    मगर कुछ चुनिंदा चेहरे होते हैं जिनसे मुलाकात ताउम्र याद आती रहती है
    चुनिंदा से लोग होते हैं जिनसे मिलने के बाद बिछुडना हमेशा सालता रहता है
    आपके साथ बिताये कुछ घंटे पूरी जिन्दगी के खुशगवार घंटों में से हैं
    संसार के बेहतरीन लोगों के लिये मेरे दिल के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं
    आपकी याद हमेशा रहेगी

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये