अरे सच, आप खुद ही देख ले इस तमाशे को, यह एच पी का बिलकुल नया माडल है, ओर गोरे काले मै केसे भेद कर रहा है.... यानि इस लेपटाप के केमरे की करतूत है यह, लेकिन शायद यह का? बहुत जल्द अमीर बन जाये... तो देखिये, अगर रुक रुक कर वीडियो चले तो इसे चला कर पाऊजे पर दबा दे फ़िर कुछ देर बाद देखे.....
भाटिया जी ये लेपटॉप आख़िर बनाया तो आदमी ने ही है जब आदमी भेद भाव रखता है तो भला यह क्यों ना रखे..
ReplyDeleteहम तो एच पी से सुरक्षित दूरी बना लेंगे... :)
ReplyDelete----
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।
हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.
मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.
निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
आपका साधुवाद!!
शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
यहाँ भी भेदभाव?
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
बहुत नाइंसाफी है ....!!
ReplyDeleteमज़ेदार!
ReplyDeleteइसे कहते हैं 'रंगभेद' :-)
तकनीक भी धोखा खा गई :-D
बी एस पाबला
लैपटॉप खरीदने के पहले आपने यह दिखा दिया। अब तो इससे तौबा। बहुत-बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteआपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
सब कैमरे की खामियों का कमाल है :)
ReplyDeleteमजेदार.
ReplyDeleteरामराम.
हा-हा-हा, कलर का रेफ्लेक्सन सामने की तस्वीर को डार्क और लाईट कर रहा है !
ReplyDeleteअरे ! वाह ! यहाँ भी भेदभाव...?
ReplyDeleteतकनीक में भी भेद भाव?
ReplyDeleteबहुत बढिया.
ReplyDeleteअरे कोई गल नहीं ....भाटिया जी !!!!
ReplyDeleteकाले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं???
वैसे रंगभेद करने वाले की खैर नहीं !!
अभी ब्लॉग -पुलिस भेजता हूँ ...आपके ब्लॉग पर !
तब तक घूस का इंतजाम करिये!!!
राज जी
ReplyDeleteरंगभेद की कहानी बहुत ही रोचक है......!
कभी तो कालों का भी राज आएगा ..... ऐसे लैप्पोट बिकने बंद हो जाएँगे तब ..........
ReplyDeletetakneeki mein bhi bhedbhav bhar diya....
ReplyDeleteभई वाह्! ये भी खूब रही!!
ReplyDeletewaah.....kya baat hai
ReplyDeleteबहुत खूब.. वैसे इतनी बड़ी कम्पनी से यह उम्मीद न थी..
ReplyDelete:)
ओह, मैं इतना काला नहीं हूं, पर फिर भी मैं चाहूंगा कि कैमरा मुझे फॉलो न करे!
ReplyDeleteज़ालिम लैपटॉप है यह तो!
ReplyDeleteवाह ! गजब है |
ReplyDeleteha ha ha ye bhi khub rhi...
ReplyDeleteregards
बहुत खूब धन्यवाद आपको नये साल की अग्रिम बधाई
ReplyDeleteराज़ जी आपके लेपटाप तो हर दिन नए कमाल दिखाते हैं .....!!
ReplyDeleteNav varsh ki dheron shubkamnayen.
ReplyDeleteकाले गोरे का भेद नहीं ,बस कैमरे से इनका नाता है ........
ReplyDeleteआपकी समस्या का समाधान संभव है पर थोड़ा सा टाईम टेकिंग है और ज़रा सा खर्चीला
अगर आप गूगल टाक पर होतो आपसे मैं कई बातें पूछ लूँ
नववर्ष की शुभकामनाएं...!!!
ReplyDeleteनव वर्ष की शुभ कामनाएं आपको और लैपटॉप को भी ।
ReplyDelete