14/10/09

कही हमे जहर देने कि कोशिश तो नही यह??

आज भटकते भटकते यहां गया, ओर इस खबर को एक बार नही कई बार पढा, ओर मुझे तो यही समझ मै आया कि अब जानवरो के बाद यह परिक्षण हम पर होगा, ओर करने वाले भी..... पुरी खबर आप यहा पढे ओर बताये क्या यह उचित है

24 comments:

  1. आप बिल्कुल सही कह रहे हैं।
    धनतेरस, दीपावली और भइया-दूज पर
    आपको ढेरों शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  2. विवाद तो कुछ ही जगहों पर होता है .. हम तो पहले से ही जहर खा रहे हैं !!

    ReplyDelete
  3. विचारणीय पोस्ट लिखी है।

    ReplyDelete
  4. विचारणीय पोस्ट सब्ज्जियो में दालो में और मिलावटी चीजे खा रहे है उनमे भी तो जहर है . दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामना .

    ReplyDelete
  5. चिन्तनीय विषय है.

    ReplyDelete
  6. अब क्या kahaa जाए ऐसे muddo पर jisake मन में जो aa रहा है wahee कर रहा है

    ReplyDelete
  7. जो लोग रोज़ सिंथेटिक दूध , मावा, घी, मिल्क पाउडर, ओक्सिटोसिन हारमोन जैसे ज़हारों के बारे में रोज़ टीवी में अख़बारों में रोज़ भयावह समाचार पढ़कर भी विरोध करने सडकों पर नहीं उतर रहे हैं, और न ही अपने बच्चों को दूध मिठाई देने से बाज़ आ रहे हैं, मज़े से सेहत के नाम पर खा पी रहे हैं .... उनसे आप कैसे उम्मीद करते हैं की वे जेनेटिक इंजीनियर्ड फसलों का विरोध करेंगे?

    बकौल मुन्नाभाई, "ये डरा हुआ समाज क्या बदलाव लाएगा?"

    ReplyDelete
  8. बाहर वालों की नज़र में हम भारतीय कीड़े-मकोड़ों से बढकर कुछ नहीं हैँ

    ReplyDelete
  9. चिन्तनीय विषय है |


    आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  10. sahi kaha.........

    कुछ दीये खरीदने हैं,
    कामनाओं की वर्तिका जलानी है .....
    स्नेहिल पदचिन्ह बनाने हैं
    लक्ष्मी और गणेश का आह्वान करना है
    उलूक ध्वनि से कण-कण को मुखरित करना है
    दुआओं की आतिशबाजी ,
    मीठे वचन की मिठास से
    अतिथियों का स्वागत करना है
    और कहना है
    जीवन में उजाले - ही-उजाले हों

    ReplyDelete
  11. दीपावली पर आपको और परिवार को शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  12. यह हमारी नियति है कि हम परिक्षण के लिये उपस्थित है । लेकिन इसका विरोध तो होना ही चाहिये ।

    ReplyDelete
  13. सार्थक पोस्ट। दीपावली पर आपको शुभकामनायें .............

    ReplyDelete
  14. अब विकास की इतनी भी कीमत क्या नहीं चुकाई जायेगी ?

    ReplyDelete
  15. राज जी,
    अंधेर नगरी, चौपट राजा...आज के समाज में उदारीकरण ने मुनाफे की जो पट्टी आंखों पर बांधी है...वहां ऐसी विकृतियां सौगात में मिलनी स्वाभाविक है...

    दीवाली आपके और घर वालों के लिए मंगलमयी हो...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  16. शुरुआत हो गयी है अब आगे चावल , आलू, भिंडी वगैरह का नम्बर आने वाला है।
    हमें "विषपायी" बनाने की तैयारी है।

    ReplyDelete
  17. happy birthday to you
    because you BORN after reading some facts

    thanks for encouragements

    ReplyDelete
  18. जभी तो मै बोलू कि ये वैगन आजकल स्वादिष्ट क्यों नहीं हो रहे, खैर, आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये, भाटिया साहब !

    ReplyDelete
  19. हमारा आयुर्वेद तो वैसे ही बैंगन का परहेज करने को कहता है फिर अब ये बीटी बैंगन की क्या आवश्यकता पड़ गई? और उगाना है तो भारत में ही क्यों? चिन्ता सही है आपकी।

    आपको तथा आपके परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  20. पहले तो ये बीटी बैंगन आएंगे...फिर उसके बाद पीछे पीछे नई बीमारियाँ आएंगी....फिर जाकर उनके इलाज के लिए विदेशों से दवाईयाँ आएगी...बस ऎसा ही होता रहेगा ।

    आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऎँ !!!!!!!

    ReplyDelete
  21. बहुत बढ़िया और सठिक लिखा है आपने! आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  22. राज भाई साहब
    आपने बहुत अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाई धन्यवाद |

    एक नन्हा दिया अपने आप को जलाकर अमावस कि रात को प्रकाशवान करता है |
    आपको और पूरे परिवार को
    दीपावली मंगलमय हो |
    शुभकामनाये बधाई

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये