12/10/09

दुशमन को केसे दे मुंह तोड जबाब...

हमे भी मान ऎसे मुस्लिम भाईयो पर जो अपने दुशमन को पहचानते है, चाहे वो दोस्त का रुप धारण कर के आया हो, काश हम सब ऎसा सोचे तो इस लडाई झगडे से जो देश को ओर हमे नुक्सान हो रहा है, एक वो ना हो दुसरा जिस लाभ से हम बंचित है, वो लाभ हो, ओर हम सब इन कमीने नेताओ की हाथ की कठपुतलिया ना बने,

तो देखो इस विडियो को ओर सीखो केसे दोस्त के रुप मे छिपे दुशमन को मुंह तोड जबाब दिया जाये, अरे जब घर ही नही बचेगा तो परिवार कोन सा ? जब देश ही नही बचेगा तो कहा रहोगे?? टुकडो मे बंटने से पहले सोचो कि एकता मै ही बल है...
तो देखिये इस विडियो को... अगर ना चले तो इसे चला कर थोडा इंतजार करे, लेकिन जरुर देखे इस विडियो को...धन्यवाद

25 comments:

  1. आपको और मौलाना मदनी, दोनों, को तहे दिल से बहुत बहुत शुक्रिया !

    ReplyDelete
  2. बहुत करारा जवाब..पाकिस्तान के परवेज़ को..
    बहुत बढ़िया विडियो ..कोई भी धर्म हो पहले भारतीय है..

    धन्यवाद राज जी..

    ReplyDelete
  3. बहुत बढिया .. सचमुच पहले हम भारतीय हैं .. भारत की रक्षा करना हमारा पहला धर्म हैं .. देश के लिए हम अपने बेटों , भाइयों और सुहाग तक की बलि देते आए हैं !!

    ReplyDelete
  4. हाँ राज जी बिल्कुल सही कहा आपने - "जब घर ही नही बचेगा तो परिवार कोन सा ? जब देश ही नही बचेगा तो कहा रहोगे??
    टुकडो मे बंटने से पहले सोचो कि एकता मै ही बल है..."

    यह वीडियो भी मैं बहुत पहले देख चूका हूँ ... उस वक्त भी मुझे इन मुस्लिम भाई पर बहुत गर्व हुआ था ! मेरा मानना है ऐसे मुसलामानों की तादाद यहाँ बहुत ज्यादा है जिनके दिलों में हिंदुस्तान बसता है ... धड़कता है ... महकता है ! बस जरूरत है - नफरत की दीवार खड़ी करने वाले ... आपस में दरार पैदा करने वाले नेताओं से बचने की !

    उदाहरण तो बहुत सारे हैं लेकिन एक बात बताना प्रासंगिक होगा ... यहाँ लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में पिछले सत्तर सालों से रामलीला का आयोजन होता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय बड़ी दिलोजान से शामिल होता आया है ! सम्पूर्ण व्यवस्था से लेकर रामायण के प्रमुख पात्रों के अभिनय तक में उनकी भूमिका रहती है !

    आपकी एक जिम्मेदाराना पोस्ट के लिए आभार
    शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  5. vaah!राज जी, बहुत बढिया वीडियो है....बधाई।

    ReplyDelete
  6. बहुत खुब। अब ऐसे मुसलमान हो तो क्या कहने। कुछ लोग तो है जिस थाली में खाते है उसिमे छेद भी करते है तब दिल बड़ा दुखता है।

    ReplyDelete
  7. यह था एक सच्चे भारतीय का जवाब और मियाँ मुशर्रफ बगले झाकने लगें !
    बहुत आभार इस वीडियो के लिए !

    ReplyDelete
  8. बहुत बढ़िया वीडियो लगा ! हर इंसान को अपने मन में कभी भेद भाव नहीं रखना चाहिए बल्कि हमेशा मिलजुलकर रहना चाहिए !

    ReplyDelete
  9. गज़ब की प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  10. इसे कहते हैं दुश्मन के गाल पर करारा थप्पड़!!!

    ReplyDelete
  11. भाटिया साहब, वैसे तो मैंने यह विडियो तब ही देखे थे जब मुशरफ समिट में भाग लेने आये थे ! मगर इसे लोगो के ध्यान में फिर से लाने के लिए आपका धन्यवाद, और यही कहूंगा फिर से की खुदा इस देश के हर मुसलमान को मौलाना मदनी जैसी अक्ल और साफ़-साफ़ बोलने की हिम्मत बख्से !

    ReplyDelete
  12. राज भाटिया जी इस वीडियो को दिखाने के लिए धन्यवाद!
    अब तो कुछ करना ही होगा!

    ReplyDelete
  13. भाटीया जी आपका हार्दिक धन्यवाद
    हम भारतवासियों को गर्व होना चाहिये इन पर
    क्या जवाब दिया है

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  14. मदनी ने जो किया वो इस देश के नागरिकों के लिए आदर्श है |

    ReplyDelete
  15. आपका और मौलाना मदनी...दोनों का बहुत-बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. राज भाटिया जी,
    ऐसी सामग्री का प्रचार प्राथमिकता से होना चाहिए पर विडम्बना तो यह है कि यहाँ का समर्थ तंत्र – सरकार और औद्योगिक वर्ग आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली , एड्स से बचने के लिये कंडोम और आयोडीन नमक के प्रचार से फुरसत ही नहीं पा रहा है.

    ReplyDelete
  17. अभी विडीयो लोड नही हूवा है।

    पर जब लोड हो जाएगा तो दुशमन को करारा जवाब देने वाला तरीका सिख जाऊंगा

    बहुत बढीया विडीयो होगा, मजा आ जाएगा विडीयो देख कर।

    ReplyDelete
  18. मुसलरफ तो आपा खो बैठे :)) हा...हा....

    "मुझे खूशी है" खूशीशीशी...ई..ई है"

    ReplyDelete
  19. मुशर्रफ साहब का जवाब भी कूतनीति से भरा हुआ है वे इसे सहज रूप से स्वीकारते नही दिखे । इस बात के अनेक अर्थ हो सकते हैं कि जैसा आप चाहते हैं वैसा हो । यह सब हम जैसे सहज लोगो के समझ् मे भी नही आनेवाला ।

    ReplyDelete
  20. dhnywad .aapki is jagrukta ko slam .
    jay bhart

    ReplyDelete
  21. राज भाई आप बहुत अच्छे सारगर्भित मुद्दे उठाते हैं चाहे वह घरॊं में कंस का हो या यह समाचार -साधवाद व आप्के स्वस्थ दीर्घ् जीवन की दुआएं
    श्याम सखा श्याम

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये