हमे भी मान ऎसे मुस्लिम भाईयो पर जो अपने दुशमन को पहचानते है, चाहे वो दोस्त का रुप धारण कर के आया हो, काश हम सब ऎसा सोचे तो इस लडाई झगडे से जो देश को ओर हमे नुक्सान हो रहा है, एक वो ना हो दुसरा जिस लाभ से हम बंचित है, वो लाभ हो, ओर हम सब इन कमीने नेताओ की हाथ की कठपुतलिया ना बने,
तो देखो इस विडियो को ओर सीखो केसे दोस्त के रुप मे छिपे दुशमन को मुंह तोड जबाब दिया जाये, अरे जब घर ही नही बचेगा तो परिवार कोन सा ? जब देश ही नही बचेगा तो कहा रहोगे?? टुकडो मे बंटने से पहले सोचो कि एकता मै ही बल है...
तो देखिये इस विडियो को... अगर ना चले तो इसे चला कर थोडा इंतजार करे, लेकिन जरुर देखे इस विडियो को...धन्यवाद
आपको और मौलाना मदनी, दोनों, को तहे दिल से बहुत बहुत शुक्रिया !
ReplyDeleteबहुत करारा जवाब..पाकिस्तान के परवेज़ को..
ReplyDeleteबहुत बढ़िया विडियो ..कोई भी धर्म हो पहले भारतीय है..
धन्यवाद राज जी..
बहुत बढिया .. सचमुच पहले हम भारतीय हैं .. भारत की रक्षा करना हमारा पहला धर्म हैं .. देश के लिए हम अपने बेटों , भाइयों और सुहाग तक की बलि देते आए हैं !!
ReplyDeleteहाँ राज जी बिल्कुल सही कहा आपने - "जब घर ही नही बचेगा तो परिवार कोन सा ? जब देश ही नही बचेगा तो कहा रहोगे??
ReplyDeleteटुकडो मे बंटने से पहले सोचो कि एकता मै ही बल है..."
यह वीडियो भी मैं बहुत पहले देख चूका हूँ ... उस वक्त भी मुझे इन मुस्लिम भाई पर बहुत गर्व हुआ था ! मेरा मानना है ऐसे मुसलामानों की तादाद यहाँ बहुत ज्यादा है जिनके दिलों में हिंदुस्तान बसता है ... धड़कता है ... महकता है ! बस जरूरत है - नफरत की दीवार खड़ी करने वाले ... आपस में दरार पैदा करने वाले नेताओं से बचने की !
उदाहरण तो बहुत सारे हैं लेकिन एक बात बताना प्रासंगिक होगा ... यहाँ लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में पिछले सत्तर सालों से रामलीला का आयोजन होता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय बड़ी दिलोजान से शामिल होता आया है ! सम्पूर्ण व्यवस्था से लेकर रामायण के प्रमुख पात्रों के अभिनय तक में उनकी भूमिका रहती है !
आपकी एक जिम्मेदाराना पोस्ट के लिए आभार
शुभ कामनाएं
vaah!राज जी, बहुत बढिया वीडियो है....बधाई।
ReplyDeleteबहुत खुब। अब ऐसे मुसलमान हो तो क्या कहने। कुछ लोग तो है जिस थाली में खाते है उसिमे छेद भी करते है तब दिल बड़ा दुखता है।
ReplyDeleteयह था एक सच्चे भारतीय का जवाब और मियाँ मुशर्रफ बगले झाकने लगें !
ReplyDeleteबहुत आभार इस वीडियो के लिए !
बहुत बढ़िया वीडियो लगा ! हर इंसान को अपने मन में कभी भेद भाव नहीं रखना चाहिए बल्कि हमेशा मिलजुलकर रहना चाहिए !
ReplyDeleteगज़ब की प्रस्तुति!
ReplyDeleteइसे कहते हैं दुश्मन के गाल पर करारा थप्पड़!!!
ReplyDeleteभाटिया साहब, वैसे तो मैंने यह विडियो तब ही देखे थे जब मुशरफ समिट में भाग लेने आये थे ! मगर इसे लोगो के ध्यान में फिर से लाने के लिए आपका धन्यवाद, और यही कहूंगा फिर से की खुदा इस देश के हर मुसलमान को मौलाना मदनी जैसी अक्ल और साफ़-साफ़ बोलने की हिम्मत बख्से !
ReplyDeleteराज भाटिया जी इस वीडियो को दिखाने के लिए धन्यवाद!
ReplyDeleteअब तो कुछ करना ही होगा!
भाटीया जी आपका हार्दिक धन्यवाद
ReplyDeleteहम भारतवासियों को गर्व होना चाहिये इन पर
क्या जवाब दिया है
प्रणाम स्वीकार करें
waah,bahut achha laga
ReplyDeleteमदनी ने जो किया वो इस देश के नागरिकों के लिए आदर्श है |
ReplyDeleteबेहतरीन प्रस्तुति......
ReplyDeleteरोचक वीडियो !
ReplyDeleteआपका और मौलाना मदनी...दोनों का बहुत-बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteराज भाटिया जी,
ReplyDeleteऐसी सामग्री का प्रचार प्राथमिकता से होना चाहिए पर विडम्बना तो यह है कि यहाँ का समर्थ तंत्र – सरकार और औद्योगिक वर्ग आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली , एड्स से बचने के लिये कंडोम और आयोडीन नमक के प्रचार से फुरसत ही नहीं पा रहा है.
अभी विडीयो लोड नही हूवा है।
ReplyDeleteपर जब लोड हो जाएगा तो दुशमन को करारा जवाब देने वाला तरीका सिख जाऊंगा
बहुत बढीया विडीयो होगा, मजा आ जाएगा विडीयो देख कर।
मुसलरफ तो आपा खो बैठे :)) हा...हा....
ReplyDelete"मुझे खूशी है" खूशीशीशी...ई..ई है"
मुशर्रफ साहब का जवाब भी कूतनीति से भरा हुआ है वे इसे सहज रूप से स्वीकारते नही दिखे । इस बात के अनेक अर्थ हो सकते हैं कि जैसा आप चाहते हैं वैसा हो । यह सब हम जैसे सहज लोगो के समझ् मे भी नही आनेवाला ।
ReplyDeletedhnywad .aapki is jagrukta ko slam .
ReplyDeletejay bhart
jai ho jai ho
ReplyDeleteराज भाई आप बहुत अच्छे सारगर्भित मुद्दे उठाते हैं चाहे वह घरॊं में कंस का हो या यह समाचार -साधवाद व आप्के स्वस्थ दीर्घ् जीवन की दुआएं
ReplyDeleteश्याम सखा श्याम