10/08/09

शोक सुचना



नमस्कार, आप सभी को दुख के साथ सुचित कर रहा हुं कि मेरी पुज्य माता जी श्री मति कमला देवी भाटिया जी का स्वर्ग वास 24/07/2009 को सुबह छै बजे हो गया, इस कारण मै आप से से कुछ समय दुर रहा, ओर रहूगां, लेकिन कल से मै अपनी एक पोस्ट आप सब के नाम दुगां, जिस मै मेने आखरी पल तक मां के संग जो समय बिताया सब लिखूंगा, ओर अन्तिम दिन तक मेरा समय केसा रहा; फ़िर थोडा मन समभला तो फ़िर से आप लोगो के लिये हाजिर रहुंगा,मां की मोत के बाद बहुत से राज भी खुले, यह सब आप लोगो से बांटूगा, शायद आप इसे पढ कर ऎसे ना बने जो लोग इन लेख के पात्र है, ओर मेरे जेसे वेबकुफ़ भी नही जो आंखे बन्द करके अपनो पर भरोसा कर ले.......
मां बाप एक ऎसा घना पेड होता है जिस की छाव नसीब वालो को मिलती है, ओर वो लोग जो इस पेड की इज्जत नही करते बल्कि इस के फ़ल खाना चाहते है...... उन्हे आप क्या कहेगे.... दिल मै बहुत सी बाते है..... सब धीरे धीरे
आप सभी का धन्यवाद
इस पोस्ट के बाकी लेख मै छोटी छोटी बाते नाम के ब्लांग पर दुंगा

38 comments:

  1. भाटिया साहब, दुख की इस घड़ी हम भी आपके साथ हैं।
    ईश्वर आपको दुख सह पाने की हिम्मत दे।

    ReplyDelete
  2. दुख की इस घड़ी हम भी आपके साथ हैं।

    ReplyDelete
  3. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि। ईश्‍वर आपको इस अपूरणीय क्षति को सह पाने की शक्ति दें।

    ReplyDelete
  4. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि। ईश्‍वर आपको इस अपूरणीय क्षति को सह पाने की शक्ति दें।

    ReplyDelete
  5. माता जी के लिये श्रद्धा-सुमन और आपके लिये हार्दिक संवेदनायें।

    ReplyDelete
  6. मुझे जानकारी थी -आप के अनुभवों की प्रतीक्षा रहेगी !

    ReplyDelete
  7. माताजी को हार्दिक श्रधांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और आप लोगों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. माता जी को मेरी श्रद्धांजलि।
    परमपिता आपको इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें

    ReplyDelete
  9. राजजी,
    माँ का कोई पर्याय इस जग में नहीं है । माताजी के देहान्त का दुखद
    समाचार द्रवित करने वाला है । परन्तु हम सभी एक न एक दिन इस
    दुःख को सहने के लिए विवश होते ही हैं

    परम पिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को परम शान्ति प्रदान करे ,
    यही हमें प्रार्थना करनी चाहिए...............


    अपनी-अपनी माँ से कहता

    हर व्यक्ति संसार का

    मैं आकंठ ऋणी हूँ माता

    तेरे अनुपम प्यार का

    ईश्वर इस शोक की घड़ी में आपको हौसला प्रदान करे..............

    जय श्री राम !

    ReplyDelete
  10. माताजी को हार्दिक श्रद्धांजलि..

    आपने ठीक कहा. माता पिता एक घने पेड़ की तरह ही होते है., जिनकी शीतल छाँव में हम पलते है..

    ReplyDelete
  11. माताजी को हार्दिक श्रद्धांजलि..
    ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको सम्बल देगा।

    ReplyDelete
  12. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि.इस दुःख की घडी में हम आप के साथ हैं.आप की पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी.

    ReplyDelete
  13. माता जी के लिये श्रद्धा-सुमन और आपके लिये हार्दिक संवेदनायें

    ReplyDelete
  14. ईश्वर को किसी ने नहीं देखा लेकिन वह माँ बाप के रूप में हमारे साथ रहता है . आपको यह अपार दुःख सहने की छमता प्रदान करे ईश्वर . और माताजी को अपने यहाँ आश्रय दे .

    ReplyDelete
  15. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे आपके अनुभव और आपकी पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी.

    regards

    ReplyDelete
  16. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि.... उनकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे

    ReplyDelete
  17. पूज्य माता जी श्रद्धा सुमन !
    माँ की जगह कोई नहीं ले सकता
    उनकी कमी का अहसास तो सारी उम्र रहेगा !
    दुःख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं !

    उन्होंने हमेशा आपके सुख की कामना की होगी
    बस उन्हें प्रेरणा मानकर उनके स्वप्नों को पूर्ण करें !
    यही सच्ची श्रद्धांजलि है !

    ReplyDelete
  18. श्रद्धांजली
    परमात्मा माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे।
    जब आप कु्छ दिन गैरहाजिर कहने की बता रहे थे और सोमवार वाली पहेली अचानक कैंसिल हो गई थी तभी आशंका हो गई थी।
    दो दिन बाद ताऊ रामपुरिया जी ने हमें सूचना दे दी थी ।

    आपके सुभाष मोहल्ला स्थित घर आकर श्रद्धा-सुमन अर्पित करना चाहता था, लेकिन……………………

    प्रणाम

    ReplyDelete
  19. मां-बाप से बढ़कर कोई नहीं होता.. ईश्वर उन्हें शान्ति प्रदान करे.

    ReplyDelete
  20. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और आपको क्या कहूँ...हम सब साथ हैं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और आपको क्या कहूँ...हम सब साथ हैं

    ReplyDelete
  21. राज जी,माता जी के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ ।इस दुख में हमे अपने साथ समझे।
    प्रभु आप को यह दुख सहने की हिम्मत दे।
    माताजी को हार्दिक श्रद्धांजलि..

    ReplyDelete
  22. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

    ReplyDelete
  23. इस मुश्किल घड़ी में परमात्मा आपको साहस दे अपने आप को संभालने का। दिवंगत आत्मा के शांति लाभ के लिये प्रार्थनारत हूं।

    ReplyDelete
  24. मां भगवान का ही रूप है।ईश्वर माताजी को अपनी शरण मे ले और उनके चले जाने के असीम दुःख को सहने की आपको और परिजनो को शक्ति दे।माताजी को मेरी भी श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  25. माता जी को हमारी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि!!
    भाटिया जी, इस दुःख की वेला में हम सब आप के साथ हैं!!

    ReplyDelete
  26. माता जी को मेरी ओर से भी श्रद्धांजलि. आपके अनुभवों से भरी पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी.

    ReplyDelete
  27. माताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ

    ReplyDelete
  28. आप अभी कितने vyathit होंगे......andaja लगा सकती हूँ......

    bilkul सही कहा आपने ...माँ baap का saya sar से uth जाना waisa ही होता है ,jaisa makaan पर से chhat का uth janaa ......

    iishwar आपकी mataji की divangat aatma को shanti tatha sadgati pradaan करें tatha aaplogon को इस दुःख की ghadi में dhairya pradaan करें....

    ReplyDelete
  29. बहुत दुखद खबर सुनाई आपने। इधर आप ब्‍लॉग पर नजर नहीं आ रहे थे। ईश्‍वर आपको इस दुख से उबरने की शक्‍ति‍ दे।

    ReplyDelete
  30. Maan ke bina jiwan ekdam se adhura lagne lagta hai...dheeraj banaye rakhen. Maan apne bhitar sadaiv maujud rahengi.

    ReplyDelete
  31. ma kee kami koee puree nahee kar sakta. apko eeshwar ye dukh sahane kee shaktee de aur aapkee matajee ki atma ko shanti pradan kare.

    ReplyDelete
  32. आपकी पूज्य माताजी के निधन पर मेरी विनम्र श्रद्धांजली .ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और इस बिछोह के भारी क्षण में आपको संबल प्रदान करे.

    मां का ऋण कोई नही उतार पाया है आज तक. हम कम से कम उन्हे जीवन तक याद रख सकें तो भी ठीक है.

    ReplyDelete
  33. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद आप सब ने मुझे इस समय अपना सहारा दिया, मेरे आंसू पोंछे..... लेकिन बिमारी की वजह से मै आप सब को जल्द धन्यवाद ना दे पाया.
    कल ही अस्पताल से आया ओर फ़िर सोचा चलो ब्लांग जगत मै मै घुम लुं बस आप सब की टिपण्णियां ओर मेल ही पढ पाया, ज्यादा हिम्मत भी नही थी, ओर फ़िर लेट गया, आज बच्चे भी ओर बीबी भी बहुत खुश थे मेरे घर आने से.
    आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद फ़िर से

    ReplyDelete
  34. आपकी माताजी को मै अपनी श्रद्धांजली अर्पित कर्ती हूं!..... मेरी आपसे फोन पर बात-चित हुई है...... मै दर्द को समझ सक्ती हूं!... जर्मनी में आप के परिवार के साथ गुजारे हुए खुशहाली के चंद दिन भी मै भला कैसे भूल सकती हूं?.... अभी इस समय आप को आराम की सख्त जरुरत है!.... हम सभी इस दुख की घडी में आपके साथ है!

    ReplyDelete
  35. हार्दिक सम्वेदनायें और आदरणीया माताजी को श्रद्धा-सु्मन।

    ReplyDelete
  36. माँ पिताजी को खोने का दुःख क्या होता है मैं अच्छी तरह से अनुभव कर सकती हूँ! माँ पिताजी से बढ़कर इस दुनिया और कुछ नही होता! इस दुखद घड़ी में हम सब आपके साथ हैं! माता जी को मेरी ओर से विनम्र श्रधांजलि!

    ReplyDelete
  37. माता जी को मेरी श्रद्धांजलि।
    परमपिता आपको इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये