17/08/08

मन्ने पहले त शक था, इब्ब त पक्का यकीन होग्या

भैंस चालीसा
दुष्यंत कुमार द्वारा
महामूर्ख दरबार में, लगा अनोखा केस,
फसा हुआ है मामला, अक्ल बङी या भैंस,
अक्ल बङी या भैंस, दलीलें बहुत सी आयीं,
महामूर्ख दरबार की अब,देखो सुनवाई

मंगल भवन अमंगल हारी- भैंस सदा ही अकल पे भारी
भैंस मेरी जब चर आये चारा- पाँच सेर हम दूध निकारा
कोई अकल ना यह कर पावे- चारा खा कर दूध बनावे
अकल घास जब चरने जाये- हार जाय नर अति दुख पाये
भैंस का चारा लालू खायो- निज घरवारि सी एम बनवायो
तुमहू भैंस का चारा खाओ- बीवी को सी एम बनवायो

मोटी अकल मन्दमति होई- मोटी भैंस दूध अति होई
अकल इश्क़ कर कर के रोये- भैंस का कोई बाँयफ्रेन्ड ना होये
अकल तो ले मोबाइल घूमे- एस।एम.एस. पा पा के झूमे
भैंस मेरी डायरेक्ट पुकारे- कबहूँ मिस्ड काल ना मारे
भैंस कभी सिगरेट ना पीती- भैंस बिना दारू के जीती
भैंस कभी ना पान चबाये - ना ही इसको ड्रग्स सुहाये

शक्तिशालिनी शाकाहारी- भैंस हमारी कितनी प्यारी
अकलमन्द को कोई ना जाने- भैंस को सारा जग पहचाने
जाकी अकल मे गोबर होये- सो इन्सान पटक सर रोये
मंगल भवन अमंगल हारी- भैंस का गोबर अकल पे भारी
भैंस मरे तो बनते जूते- अकल मरे तो पङते जूते
अकल को कोई देख ना पावे- भैंस दरस साक्षात दिखावे

अकल पढाई करन से आवे- भैंस कभी स्कूल ना जावे
भैंस के डाक्टर मौज उङावैं- अकल के डाक्टर काम ना पावैं
अकलमन्द जग से डरै,भैंस मस्त पगुराय
भैंस चलाये सींग तो, अकलमन्द भग जाय
मंगल भवन अमंगल हारी- भैंस कभी ना बकती गारी
भैंस कभी अतंक ना करती- भैंस मेरी भगवान से डरती

तासौं भैंस सदा मुसकावै- अकल लङे ओर अति दुख पावै
अकल तो एटम बम्ब बनाये- झटके मे संसार उङाये
भैंस दूध दे हमको पाले- बिना दूध हों चाय के लाले
अकल विभाजन देश का कीन्ही- पाक बांग्लादेश ये दीन्ही
भैंस अभी तक फर्क ना जाने- एक रूप में सबको माने
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई- भैंस सभी को दूध पिलायी

भैंस न कोइ इलैक्शन चाहे- भैंस ना कोइ सेलेक्शन चाहे
इसकी नज़र मे एक हैं सारे- मोटे पतले गोरे कारे
भेदभाव नहिं भैंस को भाया- भैंस मे ही जनतन्त्र समाया
भैंस ना कोई करै हवाला- भैंस करै ना कोइ घोटाला
पासपोर्ट ना वीजा पाती- जब चाहे विदेश हो आती
फिर भी स्मगलिंग ना करती- भैंस मेरी कानून से डरती

ता सौं भैंस हमें है प्यारी- मंगल भवन अमंगल हारी
अकल बेअकल जो मरै, अन्त सवारी भैंस
भैंस बङी है अकल से, फईनल हो गया केस !!



मे दुष्यंत कुमार जी का धन्यवाद करता हु, ओर माफ़ी चाहता हु उन की इजाजत के बिना उन की रचना प्रकाशित की हे,अगर उन्हे कोई एतराज हुआ तो इसे हटा देगे, धन्यवाद

22 comments:

  1. maan gaye bhaiya bhains akal par bhari,aur aap to bhains par bhi bhari,ha ha ha ,aanand aa gaya.pranaam karta hun aapko

    ReplyDelete
  2. अब दुष्यंत कुमार जी तो आने से रहे, हाँ इस बहाने हम जैसे पिछडे हुए काव्य-प्रेमी भी उनकी उत्कृष्ट रचना से कृतार्थ हो गए.
    आभार!

    ReplyDelete
  3. dushyant ji ka vyagyatmak rachna padhwane ke liye aabhar.

    ReplyDelete
  4. agar janam ke lihaj se dekhen to bhains ko paida hokar bachhde se bhains banane ka safar nishchit hi badaa hota hai. or akal ka kya aadmi ke bade hone tak kabhi kabhi kai logon ke paas ye nahi hoti.

    nishkarsh

    bhains samay par badi ho jati hai jabki akal nahi is liye bhains badi kahlaayegi.

    ReplyDelete
  5. sahmat hain aapse
    bhains sada akal pe bhaari..... wah kya khoob

    doodh pikar gyan lene walon per bhari hogi aur apki sharaabi post yahan bhi akal ko maat de jaayegi
    vakai dhoondha hai

    ReplyDelete
  6. भाटिया जी इबकै आया सै असली मजा
    थारै इस झोठी पुराण मै ! बहुत सुथरी
    सै थारी झोठी ! प्रणाम झोठी माई को !

    ReplyDelete
  7. .

    भाटिया जी,
    मान गये आपके हास्यबोध को, एवं..
    आपकी खोज को भी !
    अनोखा व्यंग ।

    ReplyDelete
  8. आप ने दुष्यंत कुमार जी की कविता उन की इजाजत की बिना प्रकाशित की इस की लिए तो दुष्यंत जी की राय का हम इंतजार करेंगे पर आप को बधाई जो आप ने इतने बढ़िया रचना को प्रकाशित कर के हमे भेस और अक्ल की मध्ये अन्तर बता दिया

    ReplyDelete
  9. रोहतक याद आ रह्या सै.. भाटिया जी, न्यू लाग्गै..
    आने का प्रोग्राम रच ल्यो...
    तब तक मैं झोटा चालीसा लिखक मिलूंगा.

    ReplyDelete
  10. अंदेशा तो मुझे भी था। आपने भी देखा होगा कि अक्ल के पीछे लोग लठ्ठ लेकर फ़िरते हैं और भैंस के पीछे भी तो अल्जेब्रा के अनुसार अक्ल भैंस मे ही हुई न, इसलिए साफ़ होता है कि भैंस ही बड़ी हुई। चलिए देर से ही सही एक मुद्दा तो हल हुआ।

    ReplyDelete
  11. bahut achha laga ,
    maza aa gaya,aapke likhne ka style bahut dilchasp hai........

    ReplyDelete
  12. मान गये भैया आपको। दिल खुश कर दिया। हमारी चौपाल में तो इस केस का पहले ही फाइनल हो गया था। इसी लिए तो शहर-वहर और अखबारों का डेस्‍क-वेस्‍क छोड़-छाड़ कर चले आए गांव में गाय-भैंस चराने। अभी मेरा मन आपसे भोजपुरी में बात करने को कर रहा है, लेकिन क्‍या पता आप समझेंगे या नहीं।

    ReplyDelete
  13. that was a brilliant poem.........

    ReplyDelete
  14. आप सभी का धन्यवाद

    ReplyDelete
  15. मान गए भाटिया साहब, आप ने बता दिया कि कौन बड़ा है। लेकिन सबसे बड़े आप हैं।

    ReplyDelete
  16. भाई राज जी,
    आदरणीय दुष्यंत जी की व्यंगात्मक रचना को क्षुधी पाठकों तक पहुँचने के लिए धन्यवाद.
    अक्ल वाले तो अपने को दूसरों से बड़ा दिखाने के चक्कर में लड़ -लड़ कर गिरते ही रहेंगे, पर लट्ठ वाले , भैस वाले, चारे वाले, धंदे वाले, नेतागीरे वाले, चमचे सदा से राज करते आए हैं और राज ही करते रहेंगें.
    पढ़ा-लिका चाकरी किया है और करता चला आ रहा है........................

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  17. दुष्यंत जी की कविता नहीं छापते आप तो मेरी अक्ल भैस से बड़ी ही होती,
    धन्यवाद आपका सतर्क बना दिया कवि ने अक्ल को भैस से छोटी ।।

    ReplyDelete
  18. ha ha ha .... bhut chalisa padhi par bhais ki chlaisa pahali baar padh rhi hun. very nice.

    ReplyDelete
  19. आज पहली बार इसे ध्यान से पढ़ा, दुष्यंत जी को बधाई ! कि आपकी पारखी नज़रों ने इस कविता को सम्मान दिया, यह चालीसा मजाक में भी बहुत कुछ सिखाता है !

    ReplyDelete
  20. प्रिय मित्रों,
    महामूर्ख दरबार मे, फसा है फिर एक केस
    बिन परमीशन घुस गई, भैस पराया देस
    भैंस पराया देस घुसी, चरने को आई
    पर पाकर सम्मान-प्रेम,फिरती इठलाई
    पराया देश में अपनी रचना और उस पर आप सबके विचार पढकर बहुत अच्छा लगा|
    मै आप सब का हृदय से आभारी हूँ कि आप सबने भैंस चालीसा को पढा और सराहा|
    राज भाटिया जी को धन्यावद, जिन्होंने मेरी रचना ऐसे गुणी और पारखी पाठकों तक
    पहुँचाई|
    दुष्यन्त कुमार चतुर्वेदी
    ( http://dushyantkumarchaturvedi.blogspot.com/ )

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये