एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?""आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?""में फिल्म देखने गया था" राजू बोला"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा"हनुमान"चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा."कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा"कातिल जवानी."पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर.यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना... झूठ तो बोलेगा ही"अब मम्मी की बारी थी... चटाक...
अब मैं कभी भी झूट नही बोलूँगा ............................. चटाक !!!!!!
ReplyDeleteअंतिम लाइन में तो क्लीन बोल्ड हो गए। साथ में उपर एक टिप्पणी लगा दीजिएगा कि मजबूत दिल वाले ही पढ़ें।
ReplyDeleteहा हा हा
ReplyDeleteबहुत खूब
सही है.
हंसते हंसते सबको सुनाया,
ReplyDeleteमज़ा आ गया.........
देखिये रोबोट शांत है,मैं सच जो कह रही हूँ
abhi india aaye huye hai isiliye net pe aana kam hota hai aaj aaye aur khub maja ayaa !!
ReplyDeletehaa haa haa
भाटिया जी क्यूँ सारी दुनिया की पोल पट्टी
ReplyDeleteखोलण लाग रे हो ?
हा हा!! भगवान भी नहीं बचा सकता ऐसे रोबोट से. मजेदार!!
ReplyDeleteझूठ बोलना अच्छा नही है ..:) अच्छी सीख देती है यह
ReplyDeleteha ha ha............. maja aa gaya.
ReplyDelete