08/02/08

राक्षस

राक्षस शव्द सुनते ही हमे अपनी रामयाण,गीता ओर महाभारत वा अन्य पुस्तके याद आती हे,फ़िर एक ऎसा आदमी आंखो के सामने आता हे जिस का शरीर बहुत बडा हो ओर चेहरा अजीब सा डराबना लम्बी जीभ,चार चार हाथ, बाल बिखरे हुये,जब बोले तो लगे बादल गरज रहे हो, जिसे अपनी शक्ति पर घमण्ड हो,बच्चे बडे सब उस से डरे.

आप की इच्छा हे राक्षस देखने की,तो हम दिखाते हे आप को राक्षस, लेकिन यह राक्षस अधुनिक राक्षस हे,बडी बडी कारो मे घुमने वाला, महलो मे रहने वाला,यह कारे,यह महल कहां से आये यह तो आप कॊ राक्षस ही बता सकता हे, कोई राक्षस किडनी वाला हे,कोई राक्षस बच्चो को खाने वाला हे,कोई किसानॊ का खुन पीने वाला, तो कोई गरीबो ओर मजदुरो का खुन पीने वाला,कई राक्षस तो भ्रणु( पेट मे बच्चे) को खाने बाले हे,

आप भी ऎसे किसी राक्षस को जानते हो तो जरुर बतायॆ

No comments:

Post a Comment

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये