02/01/08

Interlaken स्विट्जर्लेद भाग २


नमस्कार,तो हम बोदेन्सी सुबह ८,०० के करीब पहुच गये,बच्चो ने थोडी बहुत नींद पुरी कर ली थी, जहा पर हमने नाशता किय़ा,दिनचर्या से फ़ारिग हुये घुमेफ़िरे,ओर सब ने फ़ोटो खीची,उपर फ़ोटो यही की हे, हां बोदेन्सी पर जर्मन,स्विट्जर्लेद,अस्ट्रिया ओर लिख्तनसताईन की सीमाऎ मिलती हे, एक तरफ़ जर्मन,एक तरफ़ स्विट्जर्लेद एक तरफ़ अस्ट्रिया ओर लिख्तनसताईन हे,सुबह सुबह बहुत ही सुन्दर द्र्श्य देखे,फ़िर चाय का दोर चला १०,०० बजे के करीब हम यहा से आगे के लिऎ (Neuhausen am Rheinfall
नोऎहाउसेन ऎम राईन्फ़ाल ) चल पडे, स्विट्जर्लेद मे हाईवे पर स्पीट लिमट होने की बजह से कार १२०,१३० के बीच ही रही, करीब १/३० २ घन्टो मे नोऎहाउसेन ऎम राईन्फ़ाल पहुच गऎ,कारे पर्किग करके हम राईन्फ़ाल की तरफ़ चल पडे राईन + फ़ाल दो शव्दो से बना हे, राईन एक नदी का नाम हे ओर फ़ाल झरने को कहते हे, ओर जहा का द्र्श्या अति सुन्दर हे इस बारे..... अगली कडी मे

2 comments:

  1. भाटिया जी, इनटर लेकेन, पहले भाग मे बहुत खूबसूरत लग रहा है।
    विस्तृत विवरण होगा तो और अच्छा लगेगा।

    ReplyDelete
  2. ध्न्य्वाद राम चन्द्र मिश्र जी,आप सब का साथ चाहिये.

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये