27/10/10

ब्लांग मिलन का दिवस

नमस्कार आप सब को , मैने अपना सारा प्रोगराम देख कर यह दिन ब्लांग मिलन के लिये निश्चित किया हे, आशा करता हुं आप सब को पसंद भी आयेगा, २१/११/२०१० रविवार, समय ११,०० बजे से शाम तक, जगह अभी पता नही वो तो मै १४/११ को ही बता पाऊंगा, दिन ओर तारीख इस लिये पहले बता दी कि आप सब सही समय पर अपनी सीट रेलवे मे रिजर्व करवा ले. धन्यवाद.

ओर नीचे दिल्ली से रोहतक ओर रोहतक से दिल्ली का ट्रेन का समय ट्रेन ना० दिया गया हे जो मुझे हमारे सब के प्यारे घुम्मकड जी नीरज जाट जी ने बना कर भेजा हे, ओर अगर आप दिल्ली के आलावा कही ओर से आ रहे हे तो उस के बारे भी टिपण्णी मे या नीरज जाट जी से पूछ सकते हे.
सब से पहले दिल्ली से रोहतक तक की ट्रेन....
आप इन चित्रो को बढा कर के भी पढ सकते हे, बस एक किल्क करे हर चित्र पर
फ़िर रोहतक से दिल्ली की रेल का समय




फ़िर किराया रोहतक से दिल्ली ओर दिल्ली से रोहतक तक का अलग अलग श्रेणियो का. भुल चुक का जिम्मे दार हमारा नीरज जाट होगा :) ओर धन्यवाद नीरज जाट  जी का

अभी तक मेरी लिस्ट मे २८ लोगो का नाम ही आया हे, आप भी आना चाहे तो जरुर बताये आप सब का स्वागत हे, बाकी जानकारी आप अमित जी ओर ललित जी से ले सकते हे, कोई राय देनी हो तो जरुर दे, आप की राय का स्वागत हे

32 comments:

  1. आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  2. कोशिश करेंगे भाटिया जी
    .....हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  3. आयोजन की हार्दिक शुभकामनायें...

    ReplyDelete
  4. बहुत ही अच्छा प्रयास है आपका....

    ReplyDelete
  5. कमाल है। आप तो हर जानकारी से लैसकर दे रहे हैं। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    कविताओं में प्रतीक-शब्दों में नए सूक्ष्म अर्थ भरता है
    देसिल बयना - 53 : जाके बलम विदेसी वाके सिंगार कैसी ?

    ReplyDelete
  6. अगर कोई पंजाब या हरियाणा के किसी और हिस्से से आ रहा है तो उसके लिये भी पैसेंजर एक्सप्रेस सभी गाडियां बता दूंगा। कृपया अपनी आवश्यकता को यहां लिख दें।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  7. आप लोगों का मिलना अच्छी भली प्रकार हो...

    ReplyDelete
  8. इस ब्लॉग मिलन की बहुत बहुत शुभकामनाएं -मेरा तो पहुंचना अन्यत्र व्यस्तता के कारण नहीं हो पायेगा !

    ReplyDelete
  9. इस ब्लॉग मिलन के लिए शुभकामनाये..... तैयारी तो बड़ी पक्की और अच्छी लग रही है..... :)

    ReplyDelete
  10. हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  11. यह अपनी तरह का अलग ही मिलन होगा जी। हार्दिक शुभकामनायें

    नीरज जाट जी का भी हार्दिक धन्यवाद, उनका कार्य काबिले तारीफ है।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  12. बहुत बहुत धन्यवाद। दिल्ली तक तो आ ही जायेंगे आगे आपसे फिर पूछ लेंगे। धन्यवाद नीरज रेलवे यात्रा के माहिर हैं हर वक्तपने बैग मे रेलवे की पुस्तक{ मोटी सी} रखते हैं। क्या रोहतक से दिल्ली की रेज़्रवेशन भी पहले ही होगी? या उसी समय टिकेट मिल सकती है। आयोजन कितने बजे समाप्त होगा उसी हिसाब से रिज़र्वेशन होगी। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  13. भाटिया जी अगर दिल्ली से आने वालों की सूची मेल कर सकें तो कृपा होगी।

    ReplyDelete
  14. 14 नवम्‍बर 2010 को जा रहा हूं गोवा। पर मन में बसा हआ हूं आपके सदा सर्वदा। कोशिश करूं तब भी नहीं मिल सकूंगा। सूची में मेरा नाम बेमेल ही समझिएगा।

    ReplyDelete
  15. हमारा भी नाम लिस्ट में जोड़ लीजिए!

    ReplyDelete
  16. कोशिश रहेगी मेरे भी आने की ....

    ReplyDelete
  17. राज जी, आपके जीवट को सलाम...

    हज़ारों किलोमीटर दूर आकर ऐसा आयोजन करना वाकई बड़े हौसले का काम है...

    मेरे लायक कोई आदेश हो तो कीजिए...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  18. 21 नवम्‍बर शादियों वाला दिन है, इसलिए कठिनाई होगी। आपको सेम्‍मलन की अग्रिम बधाई।

    ReplyDelete
  19. मुझे दिल्ली में १४ नवंबर से २१ नवम्बर तक रुकना है। २१ की रात दस बजे वर्धा वापसी की ट्रेन है। यदि फुरसत मिली तो दिन में कुछ देर के लिए रोहतक आ सकता हूँ।

    नीरज जाट जी, यदि दिल्ली से सड़क मार्ग से आना हो तो दूरी कितनी है? समय कितना लगेगा? रूट क्या होगा?

    ReplyDelete
  20. अगर काम ही होता तो ब्लोगिंग क्यों करते | जरूर आयेंगे ...| हमारे लिये तो बस यात्रा ही ठीक रहेगी | इस लिये रिजर्वेशन का कोइ चक्कर ही नहीं है |

    ReplyDelete
  21. मिलने की तमन्ना रखने वाली सूची मे मुझे भी शामिल कर लें

    ReplyDelete
  22. आयोजन की सफलता की हार्दिक शुभकामनायें...

    ReplyDelete
  23. बहुत बहुत शुभकामनायें आप सबको।

    ReplyDelete
  24. आयोजन की सफलता की बहुत बहुत शुभकामनाएं.....

    आपका धन्यवाद जो आप मेरे ब्लॉग पर आके चर्चा में शामिल हुए मैंने आपके तर्कों के जवाब देने कि कोशिश कि है !

    ReplyDelete
  25. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी कृप्या आप मुझे अपना ई मेल आईडी भेजे, या नीरज जाट से से बात करे, आप आये हमे खुशी होगी, ओर आप की ट्रेन का नीरज जी बतायेगे,
    सब का धन्यवाद जिन्होने ने अपना अपना नाम मेल से , टिपण्णी से भेजा उन सब का भी, ओर जिन्होने हमे शुभकामनाये दी उन का भी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  26. आपसे पिछली बार की मुलाकात अब भी याद है..उम्मीद करूँगा कि इस बार भी हम सब मिलें और खुशियों के फूल दिल में खिलें...धन्यवाद राज जी

    ReplyDelete
  27. बहुत बहुत शुभकामनाएं !! मेरी आने कि डेट तो अभी तक निश्चित नहीं हैं - एक फोन का भी इंतजाम कर लें अगर हम फोन पर ये मिलन में सिरकत कर सकते हैं :)

    ReplyDelete
  28. बहुत बहुत शुभकामनाएं !! मेरी आने कि डेट तो अभी तक निश्चित नहीं हैं - एक फोन का भी इंतजाम कर लें अगर हम फोन पर ये मिलन में सिरकत कर सकते हैं :)

    ReplyDelete
  29. वाह, सभी से मुलाकात का सुअवसर है।
    रोहतक में मिलते हैं

    राम राम

    ReplyDelete
  30. .

    आयोजन की हार्दिक शुभकामनायें !

    .

    ReplyDelete
  31. हमारा भी नाम लिस्ट में जोड़ लीजिए!

    ReplyDelete
  32. 26 ki morning ka ticket mila hai ..i am in delhi 4 AM Nov 26th ...
    let's c if we can meet ...

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये