15/06/10

फ़ुट्बाल ब्राजील ओर नोर्थ कोरिया

आज फ़ुट्बाल के बाद्शाह यानि ब्राजील का मेच है नोर्थ कोरिया के संग, देखना चाहे तो यहां देख सकते है, आज सही मै अभी तक लिंक मिल नही रहा, अगर यह ना चला तो मै दोबारा सही लिंक जरुर डाल दुंगा.... तो देखिये आज का मेच दोनो टीमे एक से बढ कर एक.... ब्राजील तो जादुगर है फ़ुट्बाल का या दिवाना.

यहां से देखे यह रहा आज का लिंक, भाषा जर्मन ही है

7 comments:

  1. फुटबाल के तो हम भी बहुत शौकीन है ज़रूर ट्राइ करेंगे...धन्यवाद राज जी

    ReplyDelete
  2. लाइव देख रहा हूँ। रात के 12 बजे से ...
    कमबख्त रात के मैच का रिपीट नहीं दिखाते ।

    ReplyDelete
  3. @ गिरिजेश राव जी, नेट पर दिखाते है, हमारे यहां, अगर आप ने कोई सा भी मेच देखना हो तो मुझे बतायेय़े मै उस का विडियो लिंक आप को भेज दुंगा, मेच क्या हमारे यहां सभी समाचार ओर बाकी प्रोगराम भी हम कभी भी देख सकते है

    ReplyDelete
  4. इनमें फिक्सिंग तो नहीं होती?

    ReplyDelete
  5. @ भारतीय नागरिक

    क्रिकेट समझ रखे हैं क्या? :)

    @ राज जी!
    मज़ा आ गया। कोरिया वालों ने मुझे फैन बना लिया है। वे हमले, ब्राजील की नाक में दम ! और अंतिम समय में 1 गोल उतार देना!! हार के बावज़ूद अंत तक उनका जज्बा देखने लायक था

    आप ने खेल शुरू होने के पहले राष्ट्रगान के समय कोरिया के एक खिलाड़ी को रोते हुए देखा था ? उसके चेहरे की अभिव्यक्ति मन में जम सी गई है। इसे कहते हैं - राष्ट्रप्रेम और खेल का जज्बा ! वाह !!

    ReplyDelete
  6. बहुत-बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. गिरिजेश राव जी ओर भारतीय नागरिक , यहां जर्मनी के खिलाडी ओर युरोप मै एक दो देशो मै खिलाडी नही बिकते, यानि यह पैसो के बदले अपना जमीर नही बेचते,क्योकि इन्होने रहना तो यही है, ओर जो जनता इन्हे अपना हीरो मानती हो अगर उस देश को उस जनता को यह धोखा देगे तो... तो जनता इन का जीना हराम कर देगी, ओर सरकार इन्हे कंगाल कर देगी जुर्माने लगा लगा कर, इस लिये यहां के खिलाडियो को खरीदना नामुमकिन है, वेसे कभी कभार यहां भी खेलो मै मेच फिक्सिंग चल जाती है, लेकिन बाद मै उस देश को ओर उस खिलाडी को लानत बहुत मिलती है, ओर उस खिलाडी का पुरा भाविष्या चोपट हो जाता है, कुछ साल पहले ब्राजील की टीम का एक खिलाडी बिक गया था, लेकिन ऎसा बहुत कम होता है, क्योकि इन्हे पेसॊ से ज्यादा अपने देश से प्यार है, ओर इस की इज्जत के लिये यह जान भी देदे गे, किसी युरोपियन को आप गाली निकाले वो बुरा नही मानेगा, लेकिन जब उस के देश को बुरा कहोगे तो वो आप का दुशमन बन जायेगा

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये