06/04/10

आज मन बहुत उदास ओर दुखी है........

अभी लेपटाप कोई लेने नही आया, शायद कल परसॊ आ जाये, या घर पर ही ठीक कर जाये, पता नही, तब तक मै यहां  आप सब के साथ ही हुं...
एक दुखद सुचना..... आज हमारी १० साल की एक चिडियां चल बसी, जो शायद मेरा इंतजार ही कर रही थी, सुबह सब ठीक थी, दोपहर बाद चीं चीं करती रही फ़िर चुप हो जाती, जब मै घर आया तो उस की आवाज मेरे कानो मै पडी तो मेने कहा इसे तंग मत करो, तो बीबी ने कहा यह दोपहर से ही इस तरह से आवाज निकाल रही है, तो मेने उसे हाथो मै लेकर प्यार किया, ओर उस के पंख वगेरा चेक किये, दोनो पेर चेक किये सब ठीक ठाक थे, फ़िर सारा शरीर देखा सब ठीक बच्चो ने कहा कि डाकटर के पास ले चलते है, मेने कहा अपह्ले देखे तो सही इसे है क्या, फ़िर मेने उसे प्यार किया ओर वापिस उस की जगह बेठा दिया.

थोडी देर बाद बडे लडके ने देखा तो वो नीचे लेटी थी आंखे बंद किये हम ने उसे बुलाया, कोई हरकत नही हुयी, हम सब का दिल बहुत खराब हुया, अभी उसे नीचे जा कर नदी मै बहा देगे, यह चिडिया जिस का नाम हम ने हांसी रखा था, हमारे साथ बोलती थी, हमारे बोलने के शव्दो की नकल करती थी, ओर हमारे साथ खेलाती भी थी. खाने के समय उसे भी खाना ना दो तो शोर मचाती थी, रात को आठ बजे के बाद उस के कमरे मै कोई लाईट जगा दे या आवाज करे तो बहुत जोर से शोर मचाती थी.
अब हम ने सोचा कि आगे से कोई भी चिडिया नही पालेगे..... इन के जाने से बहुत दुख होता है.........
भगवान  अगर सच मै दुसरा जन्म देता है तो अगले जन्म मै इसे जरुर किसी अच्छी योनि मै जन्म दे, क्योकि यह हमारे पास करीब दस साल रही , ओर सब के मन को भाती थी

31 comments:

  1. ham aap ke sath he is dukh me

    shekhar kumawat


    http://kavyawani.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. सच में बहुत दुख होता जब कोई अपना चला जाता है।

    ReplyDelete
  3. दुखद! उसकी आत्मा को शांति मिले

    ReplyDelete
  4. सादर वन्दे!
    आपने गिल्लू की याद दिला दी यह भी कुछ उतनी ही मार्मिक घटना है.
    याद तो हमें रखना चाहिए कि
    जीने के साथ मरना भी लिखता है भगवान
    फिर भी उसको भूल कर जीता है इन्सान
    रत्नेश त्रिपाठी

    ReplyDelete
  5. sad,which bird was this -a parrot or love bird?

    ReplyDelete
  6. इन के जाने से बहुत दुख होता है.........
    सच में बहुत दुख होता जब कोई अपना चला जाता है|

    ReplyDelete
  7. पहले बहुत शौक था, पर एक बार ऐसे ही अपने प्यारे पपी के जाने के बाद से फिर किसी को नहीं पाला। घर के सदस्य बन कर दिल में जगह जो बना लेते हैं।

    ReplyDelete
  8. अत्यंत मार्मिक
    ये हमारी तरह बोलकर अपना दुख नही बता सकते
    हार्दिक सम्वेदना

    ReplyDelete
  9. अर्विंदर जी यह चिडिया बेलने सिटी के नाम से जानी जाती है हमारे यहां , वेसे यह आस्ट्रेलिया मुळ की थी, तोते से मिलती जुलती लेकिन उस से छोटी....

    ReplyDelete
  10. किसी के साथ जब प्रेम का बधंन बंध जाता है तो उस से अलग होने पर दुख तो होता ही है...चाहे वो कोई भी जीव हो.

    ReplyDelete
  11. स्कूल के वक़्त एक पाठ था हिंदी की किताब में गिल्लू, एक गिलहरी के बारे में था. आज यह पोस्ट पढ़कर वो याद आ गया.

    ReplyDelete
  12. इन्सान चार दिन किसी के साथ रह ले, तब उसके साथ लगाव हो जाता है....आप लोगों नें तो उसके सथ दस साल व्यतीत किए हैं...सो उसके वियोग का दुख होना तो लाजिमी है...

    ReplyDelete
  13. आपका दुख समझ सकता हूँ..मैं कई दिन अपसेट रहा जब मेरी चिड़िया एना मरी.

    ReplyDelete
  14. आपके दुःख में शामिल हैं - श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  15. आपके दुख में हम भी सहभागी बन जाते हैं!

    ReplyDelete
  16. dukhad to hai par chaliye us parinde ko pinjde se mukti mili..

    ReplyDelete
  17. बेहद दुखद, भगवन आपकी मनोकामना पूरी करे और इस नन्ही चिड़िया को अच्छी योनि मै जन्म दे


    regards

    ReplyDelete
  18. सचमुच बहुत दुःख होता है जब कोई अपना चला जाता है। हम आपके दुःख में साथ हैं राज जी। ईश्वर हांसी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे।

    ReplyDelete
  19. मै समझ सकता हूं आपका दुःख भाटिया जी।हम लोगों ने भी अपने गोलू(पामेरियन)की मौत के बाद से दूसरा गोलू लाने की हिम्मत नही की है

    ReplyDelete
  20. एक ही बात कहना चाहूँगा की आपकी चिड़िया बहुत भाग्यवान थी जो इतने सारे बुद्धि जीवी लोगों में उसके लिए समय निकाला, वो भी उस देश में जहाँ हजारों गायें रोज काट दी जाती हैं और इन बुद्धिजीवियों में से एक के भी ब्लॉग पर मैं इस विषय पर कुछ नहीं देख पाया !

    धन्य है हमारा देश ! धन्य है हमारे देश की चिड़िया ! और महा धन्य हैं इस देश के बुद्धिजीवी !

    !!!! बस एक ही धुन जय-जय भारत !!!!

    ReplyDelete
  21. राज जी,
    ये चि़ड़िया नहीं कोई फरिश्ता थी जो आप का हाथ लगने के बाद स्वर्ग की उड़ान भरने का इंतज़ार कर रही थी...

    परिंदों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  22. राज जी,
    ये चि़ड़िया नहीं कोई फरिश्ता थी जो आप का हाथ लगने के बाद स्वर्ग की उड़ान भरने का इंतज़ार कर रही थी...

    परिंदों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  23. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  24. एक बार हमने भी एक तोता पला था....कुछ ही महीनों में मर गया! तब बड़ा दुःख हुआ था!

    ReplyDelete
  25. बहुत ही दुखद...आपके दुःख में शामिल हैं,हम सब

    ReplyDelete
  26. दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।

    ReplyDelete
  27. हांसी को मुक्ति मिले। भगवान उसे बहुत प्यार दें!

    ReplyDelete
  28. raj ji namaskar .. sach me jab koi bahut dino tak bina kisi swaarth ke apne saath rah jaata hai aur ekaek chal basta hai to bahut hi dukh hota hai ....

    aabhar

    vijay
    www.poemsofvijay.blogspot.com

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये