17/02/08

इतनी सर्दी बाप रे बाप




वेसे तो हमारे यहां २०,२२-c तक सर्दी होजाती हे, लेकिन इस वर्ष बर्फ़ भी नही गिरी ओर सर्दी भी जयादा नही हुई, आज दोपहर को बाहर देखा तो सुर्या देवता खिडकियो से तांक झांक कर रहे थे,हम ने दोपहर का खाना खाया ओर सोचा मोसम आच्छा हे चलो थोडा घुम आये,सभी चल पडे घुमने,सुर्या को देख कर कम ही गर्म कपडे पहने, चलते वक्त केमरा भी जेब मे डाल लिया, थोडी दुर गये तो मह्सुस हुया कुछ ज्यादा ही सर्दी हे, फ़िर भी हम ५,६ किमि का चक्कर लगा आये,गालो. कानो ओर हाथो पर सर्दी लग रही थी,लेकिन ठुठुरते ठुठूरते भी कुछ फ़ोटो केमरे मे केद करली, तापमान था 8-c लेकिन थोडी हवा चल रही थी तो सर्दी भी चुभ रही थी, देखिये दो फ़ोटो हमारे गावं की नदी मे तेरती ओर जमे पानी पर घुमती बतखे


नदी के जमे पानी पर मिटिन्ग करती बतखे

ओर कुछ बतखे पानी पर तेरती हुई

1 comment:

  1. हाँ, ऐसा ही है. कोटा में तो चार किलोमीटर के अन्तर पर मिनिमम टेम्परेचर में सात डिग्री का अंतर चलता रहा। और जिले के कुछ गावों में कई जगह बर्फ भी जमी। मगर आप कहाँ की बात कर रहे हैं?

    ReplyDelete

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये